जमीन विवाद पर 2 भाइयों की हत्या, अब तक 6 आरोपी गिरफ्तार

अन्य आरोपियों की तलाश, गांव में पुलिस बल तैनात छत्तीसगढ़ संवाददाता जगदलपुर, 12 जून। बस्तर जिले में जमीन विवाद को लेकर उपजे विवाद में गांव के एक दर्जन से अधिक लोगों ने मंगलवार को दो भाइयों की हत्या कर दी। घटना के बाद से गांव में तनाव की स्थिति बन गई थी। पुलिस ने अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि इरिकपाल में रहने वाले चंद्रशेखर व योगेश के द्वारा गांव में 5 एकड़ जमीन खरीदकर उसे अपने नाम से करवाने के साथ ही वहां खेती-किसानी कर रहे थे, लेकिन गांव के कुछ लोग उस जमीन को हथियाने की फिराक में थे। वर्षों से चले आ रहे विवाद कोर्ट तक भी जा पहुँचा था, जहां पूरी जांच होने के बाद कोर्ट ने फैसला दोनों भाइयों के पक्ष में दिया था। इन सबके बाद भी सिविल कोर्ट में दुबारा इसी मामले को लेकर मामला चल रहा था, लेकिन मामले को लेकर मंगलवार को दुबारा गांव के लोग दोनों भाइयों को डराने धमकाने के लिए गए थे। इस दौरान विवाद इतना गहराया कि गांव के लोगों ने दोनों भाइयों की हत्या कर दी। घटना के बाद से गांव में तनाव की स्थिति बन गई। पुलिस मामले की जानकारी लगते ही बल के साथ गांव पहुंची। पुलिस ने सबसे पहले मृतकों के शव को मेकाज भिजवाया और आरोपियों के घर में किसी भी तरह से कोई अप्रिय घटना न घटित हो जाये, इसके लिए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। इस मामले में पुलिस ने जिन 6 आरोपियों को पकड़ा है, उनके नामों का खुलासा नहीं कर रही है। अलग-अलग बनी है टीम बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद से पुलिस की अलग-अलग टीम बनाई गई है, जिसमें एक टीम आरोपियों को पकडऩे में लगी हुई हैं तो वहीं दूसरी टीम जांच में लगी हुई है, वहीं अन्य टीम मामले की तह तक की जानकारी जुटाने में लगी हुई है, इसके अलावा भी छोटे छोटे जांच को भी अलग-अलग टीम देख रही है।

जमीन विवाद पर 2 भाइयों की हत्या, अब तक 6 आरोपी गिरफ्तार
अन्य आरोपियों की तलाश, गांव में पुलिस बल तैनात छत्तीसगढ़ संवाददाता जगदलपुर, 12 जून। बस्तर जिले में जमीन विवाद को लेकर उपजे विवाद में गांव के एक दर्जन से अधिक लोगों ने मंगलवार को दो भाइयों की हत्या कर दी। घटना के बाद से गांव में तनाव की स्थिति बन गई थी। पुलिस ने अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि इरिकपाल में रहने वाले चंद्रशेखर व योगेश के द्वारा गांव में 5 एकड़ जमीन खरीदकर उसे अपने नाम से करवाने के साथ ही वहां खेती-किसानी कर रहे थे, लेकिन गांव के कुछ लोग उस जमीन को हथियाने की फिराक में थे। वर्षों से चले आ रहे विवाद कोर्ट तक भी जा पहुँचा था, जहां पूरी जांच होने के बाद कोर्ट ने फैसला दोनों भाइयों के पक्ष में दिया था। इन सबके बाद भी सिविल कोर्ट में दुबारा इसी मामले को लेकर मामला चल रहा था, लेकिन मामले को लेकर मंगलवार को दुबारा गांव के लोग दोनों भाइयों को डराने धमकाने के लिए गए थे। इस दौरान विवाद इतना गहराया कि गांव के लोगों ने दोनों भाइयों की हत्या कर दी। घटना के बाद से गांव में तनाव की स्थिति बन गई। पुलिस मामले की जानकारी लगते ही बल के साथ गांव पहुंची। पुलिस ने सबसे पहले मृतकों के शव को मेकाज भिजवाया और आरोपियों के घर में किसी भी तरह से कोई अप्रिय घटना न घटित हो जाये, इसके लिए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। इस मामले में पुलिस ने जिन 6 आरोपियों को पकड़ा है, उनके नामों का खुलासा नहीं कर रही है। अलग-अलग बनी है टीम बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद से पुलिस की अलग-अलग टीम बनाई गई है, जिसमें एक टीम आरोपियों को पकडऩे में लगी हुई हैं तो वहीं दूसरी टीम जांच में लगी हुई है, वहीं अन्य टीम मामले की तह तक की जानकारी जुटाने में लगी हुई है, इसके अलावा भी छोटे छोटे जांच को भी अलग-अलग टीम देख रही है।