जम्मू-कश्मीर की अलीशा क्लब ने इंदौर को 2विकेट से हराया:सेमीफाइनल 3 जनवरी को, मुंबई टीम का प्रदर्शन देखने को दर्शक तैयार

स्व. विजय कुमार खंडेलवाल स्मृति में लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में चल रही अखिल भारतीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत 1 जनवरी को खेले गए रोमांचक क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अलीशा क्लब जम्मू-कश्मीर ने क्रिश्चियन एकेडमी इंदौर को 2 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। मुकाबले में इंदौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 116 रनों का लक्ष्य रखा। इंदौर के लिए सर्वाधिक रन मनोज पांडे ने बनाए, जिन्होंने 32 गेंदों पर 30 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। जम्मू-कश्मीर की गेंदबाजी में सोनू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 रन देकर 3 विकेट झटके। उनके अलावा सतीश आदिल ने 2-2 विकेट और रणजी प्लेयर प्रीति यादव ने एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए अलीशा क्लब जम्मू-कश्मीर ने 18.5 ओवरों में 8 विकेट खोकर 116 रन बनाते हुए रोमांचक जीत दर्ज की। टीम के लिए बिलाल ने 22 रन, प्रशांत ने 21 रन और आसिफ ने 20 रनों का योगदान दिया। इंदौर की गेंदबाजी में राज काले ने 4 विकेट, हेमंत ने 2 विकेट और मनोज व शोभित ने एक-एक विकेट लिया। मुकाबला अंतिम ओवर तक बेहद रोमांचक रहा, जहां इंदौर की कसी हुई गेंदबाजी ने जम्मू-कश्मीर को कड़ी टक्कर दी, लेकिन बिलाल और प्रशांत की संयमित पारियों ने टीम को जीत दिला दी। कल दो मुकाबले खेले जाएंगे टूर्नामेंट के उपाध्यक्ष वरुण वर्मा ने जानकारी दी कि गुरुवार को दो अहम मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला सुबह 9 बजे जलगांव और सिवनी बनापुरा के बीच होगा, जबकि दूसरा मैच दोपहर 1 बजे बैतूल एकेडमी और अतवास की टीमों के बीच खेला जाएगा। इसके साथ ही 3 जनवरी को मुंबई की टीम लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में अपने प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार है। टूर्नामेंट में देशभर की बड़ी टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिससे खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है।

जम्मू-कश्मीर की अलीशा क्लब ने इंदौर को 2विकेट से हराया:सेमीफाइनल 3 जनवरी को, मुंबई टीम का प्रदर्शन देखने को दर्शक तैयार
स्व. विजय कुमार खंडेलवाल स्मृति में लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में चल रही अखिल भारतीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत 1 जनवरी को खेले गए रोमांचक क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अलीशा क्लब जम्मू-कश्मीर ने क्रिश्चियन एकेडमी इंदौर को 2 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। मुकाबले में इंदौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 116 रनों का लक्ष्य रखा। इंदौर के लिए सर्वाधिक रन मनोज पांडे ने बनाए, जिन्होंने 32 गेंदों पर 30 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। जम्मू-कश्मीर की गेंदबाजी में सोनू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 रन देकर 3 विकेट झटके। उनके अलावा सतीश आदिल ने 2-2 विकेट और रणजी प्लेयर प्रीति यादव ने एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए अलीशा क्लब जम्मू-कश्मीर ने 18.5 ओवरों में 8 विकेट खोकर 116 रन बनाते हुए रोमांचक जीत दर्ज की। टीम के लिए बिलाल ने 22 रन, प्रशांत ने 21 रन और आसिफ ने 20 रनों का योगदान दिया। इंदौर की गेंदबाजी में राज काले ने 4 विकेट, हेमंत ने 2 विकेट और मनोज व शोभित ने एक-एक विकेट लिया। मुकाबला अंतिम ओवर तक बेहद रोमांचक रहा, जहां इंदौर की कसी हुई गेंदबाजी ने जम्मू-कश्मीर को कड़ी टक्कर दी, लेकिन बिलाल और प्रशांत की संयमित पारियों ने टीम को जीत दिला दी। कल दो मुकाबले खेले जाएंगे टूर्नामेंट के उपाध्यक्ष वरुण वर्मा ने जानकारी दी कि गुरुवार को दो अहम मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला सुबह 9 बजे जलगांव और सिवनी बनापुरा के बीच होगा, जबकि दूसरा मैच दोपहर 1 बजे बैतूल एकेडमी और अतवास की टीमों के बीच खेला जाएगा। इसके साथ ही 3 जनवरी को मुंबई की टीम लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में अपने प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार है। टूर्नामेंट में देशभर की बड़ी टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिससे खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है।