झिकाबहाल में ग्रामीणों का चक्काजाम, बस सेवा, पानी व सुरक्षा की कर रहे मांग

छत्तीसगढ़ संवाददाता रायगढ़, 29 जुलाई। तमनार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम झिकाबहाल के ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को लेकर आज सुबह से चक्काजाम कर दिया है। ग्रामीणों ने हुंकराडिपा से धौराभाँठा मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से रोक दी है, जिससे औद्योगिक क्षेत्र की प्रमुख सडक़ पर यातायात ठप हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम सरपंच सहित बड़ी संख्या में पुरुष और महिलाएं सडक़ पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं। ग्रामीणों की प्रमुख मांगों में बस सेवा की सुविधा, स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता, सडक़ पर दौड़ते भारी वाहनों की रफ्तार पर नियंत्रण, उड़ती धूल से राहत, और सडक़ सुरक्षा के लिए जिंदल कंपनी की ओर से सुरक्षा गार्ड की नियुक्ति शामिल है। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में तेज रफ्तार से दौड़ते ट्रकों और अन्य भारी वाहनों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिससे अब तक कई ग्रामीणों की जान जा चुकी है। वहीं उड़ती धूल से स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है। इसके अलावा, बस सेवा और पानी की व्यवस्था जैसी मूलभूत सुविधाओं की कमी ग्रामीणों के जीवन को और कठिन बना रही है।

झिकाबहाल में ग्रामीणों का चक्काजाम, बस सेवा, पानी व सुरक्षा की कर रहे मांग
छत्तीसगढ़ संवाददाता रायगढ़, 29 जुलाई। तमनार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम झिकाबहाल के ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को लेकर आज सुबह से चक्काजाम कर दिया है। ग्रामीणों ने हुंकराडिपा से धौराभाँठा मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से रोक दी है, जिससे औद्योगिक क्षेत्र की प्रमुख सडक़ पर यातायात ठप हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम सरपंच सहित बड़ी संख्या में पुरुष और महिलाएं सडक़ पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं। ग्रामीणों की प्रमुख मांगों में बस सेवा की सुविधा, स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता, सडक़ पर दौड़ते भारी वाहनों की रफ्तार पर नियंत्रण, उड़ती धूल से राहत, और सडक़ सुरक्षा के लिए जिंदल कंपनी की ओर से सुरक्षा गार्ड की नियुक्ति शामिल है। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में तेज रफ्तार से दौड़ते ट्रकों और अन्य भारी वाहनों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिससे अब तक कई ग्रामीणों की जान जा चुकी है। वहीं उड़ती धूल से स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है। इसके अलावा, बस सेवा और पानी की व्यवस्था जैसी मूलभूत सुविधाओं की कमी ग्रामीणों के जीवन को और कठिन बना रही है।