डिफेंस शेयरों में पैनिक खरीदारी न करें, लंबी अवधि का नजरिया रखें : एक्सपर्ट्स
डिफेंस शेयरों में पैनिक खरीदारी न करें, लंबी अवधि का नजरिया रखें : एक्सपर्ट्स
मुंबई, 7 मई । भारत-पाकिस्तान तनाव से शेयर बाजार में बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच बुधवार को एक्सपर्ट्स ने निवेशकों को पैनिक खरीदारी से बचने और लंबी अवधि का नजरिया रखने की सलाह दी। ओम्नीसाइंस कैपिटल के मुख्य निवेश रणनीतिकार और सीईओ डॉ विकास गुप्ता ने कहा, यह समय सावधानीपूर्वक योजना बनाने का है न ही पैनिक खरीदारी का। उन्होंने आगे कहा कि लंबी अवधि के नजरिए से डिफेंस सेक्टर में अभी भी मौके हैं। गुप्ता ने निवेशकों को सलाह दी कि फोमो (फीयर ऑफ मिसिंग आउट) से निवेशकों को दूर रहना चाहिए और ऐसे सेक्टरों एवं स्टॉक्स की वॉचलिस्ट तैयार करनी चाहिए, जिनमें मजबूती बनी हुई है। इसके अलावा निवेशकों से कहा कि पूंजी का आवंटन धीरे-धीर और तर्कसंगत तरीके से करना चाहिए और बाजार के शोर को दरकिनार करते हुए भावनात्मक रूप से कोई फैसला न लें। हालांकि, गुप्ता ने कहा कि डिफेंस सेक्टर हमारा मुख्य फोकस एरिया है।
मुंबई, 7 मई । भारत-पाकिस्तान तनाव से शेयर बाजार में बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच बुधवार को एक्सपर्ट्स ने निवेशकों को पैनिक खरीदारी से बचने और लंबी अवधि का नजरिया रखने की सलाह दी। ओम्नीसाइंस कैपिटल के मुख्य निवेश रणनीतिकार और सीईओ डॉ विकास गुप्ता ने कहा, यह समय सावधानीपूर्वक योजना बनाने का है न ही पैनिक खरीदारी का। उन्होंने आगे कहा कि लंबी अवधि के नजरिए से डिफेंस सेक्टर में अभी भी मौके हैं। गुप्ता ने निवेशकों को सलाह दी कि फोमो (फीयर ऑफ मिसिंग आउट) से निवेशकों को दूर रहना चाहिए और ऐसे सेक्टरों एवं स्टॉक्स की वॉचलिस्ट तैयार करनी चाहिए, जिनमें मजबूती बनी हुई है। इसके अलावा निवेशकों से कहा कि पूंजी का आवंटन धीरे-धीर और तर्कसंगत तरीके से करना चाहिए और बाजार के शोर को दरकिनार करते हुए भावनात्मक रूप से कोई फैसला न लें। हालांकि, गुप्ता ने कहा कि डिफेंस सेक्टर हमारा मुख्य फोकस एरिया है।