‘तारीख पे तारीख...’ वाली फिल्म के 32 साल पूरे, सनी बोले- ‘दामिनी’ का हिस्सा बनना गर्व की बात

मुंबई, 30 अप्रैल । तारीख पर तारीख मिलती है, लेकिन नहीं मिलता न्याय... सनी देओल की सुपरहिट फिल्म दामिनी का जिक्र हो तो ये डायलॉग आना लाजिमी है। गैंग रेप जैसे बोल्ड मुद्दे पर बनी फिल्म की रिलीज को 32 साल हो चुके हैं। 32वीं एनिवर्सरी पर अभिनेता सनी देओल और अभिनेत्री मिनाक्षी शेषाद्रि ने अपने जज्बात इंस्टाग्राम पर जाहिर किए। राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी दामिनी 30 अप्रैल 1993 को सिनेमाघरों में लगी। टाइटल रोल मिनाक्षी शेषाद्रि ने निभाया और उनके अपोजिट ऋषि कपूर थे। सनी सपोर्टिंग एक्टर के किरदार में थे लेकिन रिलीज के बाद सबसे ज्यादा चर्चा किसी की हुई तो सनी देओल की ही। शायद यही वजह है कि सोशल मीडिया पर अपनी बातों को कम ही शब्दों में पिरोने वाले एक्टर ने जज्बात उड़ेल दिए। उन्होंने लिखा, एक ऐसी फिल्म जो शब्दों से भी ज्यादा तेजी से गूंजती है- दामिनी आज भी लाखों लोगों के दिलों में है।

‘तारीख पे तारीख...’ वाली फिल्म के 32 साल पूरे, सनी बोले- ‘दामिनी’ का हिस्सा बनना गर्व की बात
मुंबई, 30 अप्रैल । तारीख पर तारीख मिलती है, लेकिन नहीं मिलता न्याय... सनी देओल की सुपरहिट फिल्म दामिनी का जिक्र हो तो ये डायलॉग आना लाजिमी है। गैंग रेप जैसे बोल्ड मुद्दे पर बनी फिल्म की रिलीज को 32 साल हो चुके हैं। 32वीं एनिवर्सरी पर अभिनेता सनी देओल और अभिनेत्री मिनाक्षी शेषाद्रि ने अपने जज्बात इंस्टाग्राम पर जाहिर किए। राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी दामिनी 30 अप्रैल 1993 को सिनेमाघरों में लगी। टाइटल रोल मिनाक्षी शेषाद्रि ने निभाया और उनके अपोजिट ऋषि कपूर थे। सनी सपोर्टिंग एक्टर के किरदार में थे लेकिन रिलीज के बाद सबसे ज्यादा चर्चा किसी की हुई तो सनी देओल की ही। शायद यही वजह है कि सोशल मीडिया पर अपनी बातों को कम ही शब्दों में पिरोने वाले एक्टर ने जज्बात उड़ेल दिए। उन्होंने लिखा, एक ऐसी फिल्म जो शब्दों से भी ज्यादा तेजी से गूंजती है- दामिनी आज भी लाखों लोगों के दिलों में है।