दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तीनों मंडलों में धूमधाम से मना 79वां स्वतंत्रता दिवस

मुख्यालय में जीएम तरुण प्रकाश ने किया ध्वजारोहण छत्तीसगढ़ संवाददाता बिलासपुर, 16अगस्त। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय बिलासपुर और इसके तीनों मंडलोंबिलासपुर,रायपुर और नागपुर में79वां स्वतंत्रता दिवस गरिमा और उत्साह के साथ मनाया गया। मुख्य समारोह मुख्यालय परिसर में हुआ,जहां महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। रेलवे सुरक्षा बल,सिविल डिफेंस,स्काउट एंड गाइड और सेंट जॉन एंबुलेंस ने आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत किया। समारोह में बड़ी संख्या में वरिष्ठ अधिकारी,यूनियन प्रतिनिधि,रेलकर्मी,सेवानिवृत्त कर्मचारी,स्कूली बच्चे और नागरिक उपस्थित थे। बच्चों ने देशभक्ति गीत,नृत्य और कविताओं के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए,जबकि फैंसी ड्रेस शो ने स्वतंत्रता संग्राम के नायकों को जीवंत कर दिया। महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि सभी को राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए। उन्होंने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में14फुटओवर ब्रिज, 10एस्केलेटर, 3लिफ्ट और4प्लेटफ़ॉर्म शेल्टर बनाए गए। अवसंरचना में135किमी नई लाइन और112किमी ऑटो सिग्नलिंग पूरी हुई,जबकि कई परियोजनाएं प्रगति पर हैं। सुरक्षा और तकनीकी सुधारों में165स्टेशनों पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग,कवच प्रणाली,सीसीटीवी और एआई आधारित फेस रिकग्निशन लगाए जा रहे हैं। कर्मचारी कल्याण योजनाओं में288अनुकंपा नियुक्तियां दी गईं, 3,045प्रोन्नतियां और3.85करोड़ रुपये की छात्रवृत्तियां दी गईं। पर्यावरण संरक्षण के तहत सोलर प्लांट और वर्षा जल संचयन कार्य हुए,वहीं अस्पतालों में ब्लड बैंक,डायलिसिस यूनिट और टेलीमेडिसिन सेवा शुरू की गई। अंत में समारोह में योगदान देने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। रेलवे के सभी मंडलों और वर्कशॉपों में भी स्वतंत्रता दिवस उल्लासपूर्वक मनाया गया।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तीनों मंडलों में धूमधाम से मना 79वां स्वतंत्रता दिवस
मुख्यालय में जीएम तरुण प्रकाश ने किया ध्वजारोहण छत्तीसगढ़ संवाददाता बिलासपुर, 16अगस्त। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय बिलासपुर और इसके तीनों मंडलोंबिलासपुर,रायपुर और नागपुर में79वां स्वतंत्रता दिवस गरिमा और उत्साह के साथ मनाया गया। मुख्य समारोह मुख्यालय परिसर में हुआ,जहां महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। रेलवे सुरक्षा बल,सिविल डिफेंस,स्काउट एंड गाइड और सेंट जॉन एंबुलेंस ने आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत किया। समारोह में बड़ी संख्या में वरिष्ठ अधिकारी,यूनियन प्रतिनिधि,रेलकर्मी,सेवानिवृत्त कर्मचारी,स्कूली बच्चे और नागरिक उपस्थित थे। बच्चों ने देशभक्ति गीत,नृत्य और कविताओं के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए,जबकि फैंसी ड्रेस शो ने स्वतंत्रता संग्राम के नायकों को जीवंत कर दिया। महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि सभी को राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए। उन्होंने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में14फुटओवर ब्रिज, 10एस्केलेटर, 3लिफ्ट और4प्लेटफ़ॉर्म शेल्टर बनाए गए। अवसंरचना में135किमी नई लाइन और112किमी ऑटो सिग्नलिंग पूरी हुई,जबकि कई परियोजनाएं प्रगति पर हैं। सुरक्षा और तकनीकी सुधारों में165स्टेशनों पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग,कवच प्रणाली,सीसीटीवी और एआई आधारित फेस रिकग्निशन लगाए जा रहे हैं। कर्मचारी कल्याण योजनाओं में288अनुकंपा नियुक्तियां दी गईं, 3,045प्रोन्नतियां और3.85करोड़ रुपये की छात्रवृत्तियां दी गईं। पर्यावरण संरक्षण के तहत सोलर प्लांट और वर्षा जल संचयन कार्य हुए,वहीं अस्पतालों में ब्लड बैंक,डायलिसिस यूनिट और टेलीमेडिसिन सेवा शुरू की गई। अंत में समारोह में योगदान देने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। रेलवे के सभी मंडलों और वर्कशॉपों में भी स्वतंत्रता दिवस उल्लासपूर्वक मनाया गया।