दोहा से डबलिन जा रहे विमान में टर्बुलेंस, 12 लोग घायल

दोहा से डबलिन जा रहे एक विमान में टर्बुलेंस के कारण 12 लोग घायल हो गए हैं. डबलिन एयरपोर्ट ऑपरेटर डीएए के अनुसार, बोईंग 787-9 ड्रीमलाइनर में तुर्की के आसमान में टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा. क़तर एयरवेज़ की उड़ान संख्या क्यूआर 017 ने स्थानीय समयानुसार 13.00 बजे लैंड किया. जिसके बाद एयरपोर्ट पुलिस, एंबुलेंस और दमकल विभाग जैसी इमरजेंसी सेवाओं के कर्मचारी वहां पहुंचे. रिपोर्टों के मुताबिक़, टर्बुलेंस के कारण छह यात्री और क्रू के छह सदस्य घायल हो गए जिसमें आठ लोगों को अस्पताल ले जाया गया है. डीडीए ने कहा है कि एयपोर्ट पर विमानों के संचालन पर इसका असर नहीं पड़ा है और वापसी की उड़ानें अपने समय से आ रही हैं. क़तर एयरवेज़ ने बीबीसी न्यूज़ एनआई को एक बयान में बताया कि उड़ान के दौरान कुछ यात्रियों और क्रू के सदस्यों को मामूली चोटें आई हैं और उनका इलाज चल रहा है. इस सप्ताह के शुरुआत में सिंगापुर जा रहे एक प्लेन में गंभीर टर्बुलेंस की वजह से 73 साल के एक ब्रिटिश व्यक्ति की मौत हो गई थी. इस दौरान 100 से अधिक यात्री घायल हो गए थे जिनमें 20 को आईसीयू में रखा गया क्योंकि उन्हें रीढ़ में चोट लगी थी.(bbc.com/hindi)

दोहा से डबलिन जा रहे विमान में टर्बुलेंस, 12 लोग घायल
दोहा से डबलिन जा रहे एक विमान में टर्बुलेंस के कारण 12 लोग घायल हो गए हैं. डबलिन एयरपोर्ट ऑपरेटर डीएए के अनुसार, बोईंग 787-9 ड्रीमलाइनर में तुर्की के आसमान में टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा. क़तर एयरवेज़ की उड़ान संख्या क्यूआर 017 ने स्थानीय समयानुसार 13.00 बजे लैंड किया. जिसके बाद एयरपोर्ट पुलिस, एंबुलेंस और दमकल विभाग जैसी इमरजेंसी सेवाओं के कर्मचारी वहां पहुंचे. रिपोर्टों के मुताबिक़, टर्बुलेंस के कारण छह यात्री और क्रू के छह सदस्य घायल हो गए जिसमें आठ लोगों को अस्पताल ले जाया गया है. डीडीए ने कहा है कि एयपोर्ट पर विमानों के संचालन पर इसका असर नहीं पड़ा है और वापसी की उड़ानें अपने समय से आ रही हैं. क़तर एयरवेज़ ने बीबीसी न्यूज़ एनआई को एक बयान में बताया कि उड़ान के दौरान कुछ यात्रियों और क्रू के सदस्यों को मामूली चोटें आई हैं और उनका इलाज चल रहा है. इस सप्ताह के शुरुआत में सिंगापुर जा रहे एक प्लेन में गंभीर टर्बुलेंस की वजह से 73 साल के एक ब्रिटिश व्यक्ति की मौत हो गई थी. इस दौरान 100 से अधिक यात्री घायल हो गए थे जिनमें 20 को आईसीयू में रखा गया क्योंकि उन्हें रीढ़ में चोट लगी थी.(bbc.com/hindi)