नवा रायपुर के सूने मकान चोरों के निशाने पर, लैपटॉप ही चुरा रहे
नवा रायपुर के सूने मकान चोरों के निशाने पर, लैपटॉप ही चुरा रहे
रायपुर, 12 जनवरी। हाल के दिनों में नवा रायपुर के सूने मकान चोरों के निशाने में हैं। दरअसल नए शहर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में किराए से अकेले रहने वाले युवा सुबह घरों में ताला लगाकर दिन भर के लिए निकल जाते हैं । इसी दौरान चोर रेकी कर इन घरों को चिन्हित करने के बाद मौका पाकर सेंधमारी कर रहे हैं। और चोरों के टारगेट में लैपटॉप,मोबाइल जैसे महंगे इलेक्ट्रॉनिक सामान ही रहते हैं। बीते दिनों में ऐसे ही दो सूने मकानों से दो दिन में सेंधमारी हो गई। एक चोरी सेक्टर 28 और दूसरी 29 के मकान में हुई।
राखी पुलिस के मुताबिक छह जनवरी की रात सेक्टर 28 निवासी नीरज राय के मकान का ताला तोडक़र चोर टीवी,लैपटॉप साउंड बॉक्स और इंडक्शन चूल्हा कुल कीमत 1.05 लाख ले भागे। इसके अगले दिन 7 जनवरी को सेक्टर 29 निवासी अमन तिवारी के कमरे में घुसकर लैपटॉप, सफारी बैग कीमत 25 हजार चोरी कर लिए गए । राखी पुलिस ने दोनों मामले धारा 331-4,305 के तहत दर्ज कर लिए हैं।
रायपुर, 12 जनवरी। हाल के दिनों में नवा रायपुर के सूने मकान चोरों के निशाने में हैं। दरअसल नए शहर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में किराए से अकेले रहने वाले युवा सुबह घरों में ताला लगाकर दिन भर के लिए निकल जाते हैं । इसी दौरान चोर रेकी कर इन घरों को चिन्हित करने के बाद मौका पाकर सेंधमारी कर रहे हैं। और चोरों के टारगेट में लैपटॉप,मोबाइल जैसे महंगे इलेक्ट्रॉनिक सामान ही रहते हैं। बीते दिनों में ऐसे ही दो सूने मकानों से दो दिन में सेंधमारी हो गई। एक चोरी सेक्टर 28 और दूसरी 29 के मकान में हुई।
राखी पुलिस के मुताबिक छह जनवरी की रात सेक्टर 28 निवासी नीरज राय के मकान का ताला तोडक़र चोर टीवी,लैपटॉप साउंड बॉक्स और इंडक्शन चूल्हा कुल कीमत 1.05 लाख ले भागे। इसके अगले दिन 7 जनवरी को सेक्टर 29 निवासी अमन तिवारी के कमरे में घुसकर लैपटॉप, सफारी बैग कीमत 25 हजार चोरी कर लिए गए । राखी पुलिस ने दोनों मामले धारा 331-4,305 के तहत दर्ज कर लिए हैं।