पाकिस्तान ने महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए भारत आने से किया इनकार, जानिए कहां होंगे मैच

महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के मैच भारत के बजाय अब श्रीलंका में खेले जाएंगे. भारत ने इस साल की शुरुआत में पुरुषों की चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया था. इसके बाद आईसीसी ने दोनों देशों की ओर से आयोजित टूनामेंट्स के लिए न्यूट्रल वेन्यू की शुरुआत की थी. पाकिस्तान के गृह मंत्री ने अप्रैल में कहा था कि पाकिस्तान की महिला टीम भारत नहीं जाएगी. अब भारत को यह व्यवस्था करनी है कि पाकिस्तान के मैच कहां होंगे. भारत इस साल 30 सितंबर से 2 नवंबर तक होने वाले महिला क्रिकेट के विश्व कप की मेजबानी कर रहा है. ये मैच भारत और श्रीलंका में होंगे. भारत में ये मैच बेंगलुरू, गुवाहाटी, इंदौर और विशाखापट्टनम में होंगे जबकि श्रीलंका में ये मैच कोलंबों में होंगे. श्रीलंका में पाकिस्तान के सात ग्रुप मैच होंगे. इनमें भारत और इंग्लैंड के ख़िलाफ़ होने वाले उसके मैच शामिल हैं. श्रीलंका में सेमीफाइनल भी होगा. अगर पाकिस्तान फाइनल में पहुंचता है तो ये मैच भी श्रीलंका में ही होगा. (bbc.com/hindi)

पाकिस्तान ने महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए भारत आने से किया इनकार, जानिए कहां होंगे मैच
महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के मैच भारत के बजाय अब श्रीलंका में खेले जाएंगे. भारत ने इस साल की शुरुआत में पुरुषों की चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया था. इसके बाद आईसीसी ने दोनों देशों की ओर से आयोजित टूनामेंट्स के लिए न्यूट्रल वेन्यू की शुरुआत की थी. पाकिस्तान के गृह मंत्री ने अप्रैल में कहा था कि पाकिस्तान की महिला टीम भारत नहीं जाएगी. अब भारत को यह व्यवस्था करनी है कि पाकिस्तान के मैच कहां होंगे. भारत इस साल 30 सितंबर से 2 नवंबर तक होने वाले महिला क्रिकेट के विश्व कप की मेजबानी कर रहा है. ये मैच भारत और श्रीलंका में होंगे. भारत में ये मैच बेंगलुरू, गुवाहाटी, इंदौर और विशाखापट्टनम में होंगे जबकि श्रीलंका में ये मैच कोलंबों में होंगे. श्रीलंका में पाकिस्तान के सात ग्रुप मैच होंगे. इनमें भारत और इंग्लैंड के ख़िलाफ़ होने वाले उसके मैच शामिल हैं. श्रीलंका में सेमीफाइनल भी होगा. अगर पाकिस्तान फाइनल में पहुंचता है तो ये मैच भी श्रीलंका में ही होगा. (bbc.com/hindi)