पति-पत्नी के झगड़े में बीच बचाव कर रहे ग्रामीण की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ संवाददाता अंबिकापुर, 16 मई। पति-पत्नी के झगड़े में बीच बचाव एवं समझौता कराने से नाराज होकर आरोपी ने एक ग्रामीण को डंडा से गंभीर चोट कर हत्या कर दी थी। थाना कमलेश्वरपुर पुलिस टीम द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त डंडा जब्त किया गया है। पुलिस के अनुसार प्रार्थी मनमोहन घीचा निवासी बड़वापाठ लुरैना ने थाना कमलेश्वरपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उनके पिताजी चन्द्रबली मांझी सरनापारा लुरैना में परिवार के साथ निवास करते हंै, कि 15 मई की शाम को प्रार्थी का भाई बताया कि गांव का अजय घीचा अपनी पत्नी से झगड़ा मारपीट किया था। शाम को पिताजी बीच बचाव करने गये थे, उसी समय अजय घीचा पिताजी चंद्रबली मांझी को खेत में दौड़ाकर हत्या करने की नीयत से डंडे से सिर, चेहरा में मारपीट कर गंभीर चोट कारित किया था, जिससे पिता चंद्रबली मांझी की मौक़े पर मौत हो गई, आस पास के लोग घटना को देखे हैं। प्रार्थी के पिता चन्द्रबली मांझी द्वारा बीच बचाव करने से नाराज होकर आरोपी अजय धीचा डण्डा से प्राणघातक चोट पहुंचाकर हत्या की है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध थाना कमलेश्वरपुर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर शव पंचनामा कर मृतक के वारिसानों का कथन लेख किया गया। अपने कथन में आरोपी अजय घीचा द्वारा डंडा से गंभीर चोट कारित कर मृतक चंद्रबली मांझी की हत्या करना बताया। पुलिस टीम ने आरोपी अजय धीचा को पकडक़र हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी द्वारा अपना नाम अजय घीचा उर्फ बाका लुरैना सरनापारा थाना कमलेश्वरपुर का होना बताया। आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर बताया कि घटना दिनांक को आरोपी एवं उसकी पत्नी के बीच में लड़ाई-झगड़ा हुआ था। मौक़े पर गांव का चंद्रबली बीच-बचाव समझौता कराने आया था, जिस बात पर आरोपी अजय घीचा आवेश में आकर चंद्रबली मांझी को डंडे से गंभीर चोट कर हत्या करना स्वीकार किया गया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त डंडा जब्त किया गया है। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

पति-पत्नी के झगड़े में बीच बचाव कर रहे ग्रामीण की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ संवाददाता अंबिकापुर, 16 मई। पति-पत्नी के झगड़े में बीच बचाव एवं समझौता कराने से नाराज होकर आरोपी ने एक ग्रामीण को डंडा से गंभीर चोट कर हत्या कर दी थी। थाना कमलेश्वरपुर पुलिस टीम द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त डंडा जब्त किया गया है। पुलिस के अनुसार प्रार्थी मनमोहन घीचा निवासी बड़वापाठ लुरैना ने थाना कमलेश्वरपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उनके पिताजी चन्द्रबली मांझी सरनापारा लुरैना में परिवार के साथ निवास करते हंै, कि 15 मई की शाम को प्रार्थी का भाई बताया कि गांव का अजय घीचा अपनी पत्नी से झगड़ा मारपीट किया था। शाम को पिताजी बीच बचाव करने गये थे, उसी समय अजय घीचा पिताजी चंद्रबली मांझी को खेत में दौड़ाकर हत्या करने की नीयत से डंडे से सिर, चेहरा में मारपीट कर गंभीर चोट कारित किया था, जिससे पिता चंद्रबली मांझी की मौक़े पर मौत हो गई, आस पास के लोग घटना को देखे हैं। प्रार्थी के पिता चन्द्रबली मांझी द्वारा बीच बचाव करने से नाराज होकर आरोपी अजय धीचा डण्डा से प्राणघातक चोट पहुंचाकर हत्या की है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध थाना कमलेश्वरपुर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर शव पंचनामा कर मृतक के वारिसानों का कथन लेख किया गया। अपने कथन में आरोपी अजय घीचा द्वारा डंडा से गंभीर चोट कारित कर मृतक चंद्रबली मांझी की हत्या करना बताया। पुलिस टीम ने आरोपी अजय धीचा को पकडक़र हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी द्वारा अपना नाम अजय घीचा उर्फ बाका लुरैना सरनापारा थाना कमलेश्वरपुर का होना बताया। आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर बताया कि घटना दिनांक को आरोपी एवं उसकी पत्नी के बीच में लड़ाई-झगड़ा हुआ था। मौक़े पर गांव का चंद्रबली बीच-बचाव समझौता कराने आया था, जिस बात पर आरोपी अजय घीचा आवेश में आकर चंद्रबली मांझी को डंडे से गंभीर चोट कर हत्या करना स्वीकार किया गया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त डंडा जब्त किया गया है। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।