पैरी नदी पार कर धमतरी पहुंचा हाथी, 15 गांव में अलर्ट

छत्तीसगढ़ संवाददाता धमतरी, 5 जनवरी। गरियाबंद से होकर एक दंतैल धमतरी पहुंचा है। पैरी नदी पार कर हाथी धमतरी के उत्तर सिंगपुर होकर दक्षिण सिंगपुर पहुंच गया है। वन विभाग द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर 15 गांव में अलर्ट जारी किया। साथ ही हाथी विचरण के आसपास गांव में मुनादी भी हुई। बीती रात करीब 3 बजे सरईभदर कोटवार डोमार सिंह के बाड़ी में घुसा था। केला खाकर बाहर निकल गया। जानकारी के मुताबिक 3-4 जनवरी की आधी रात एक दंतैल हाथी पैरी नदी पार कर धमतरी जिले में पहुंचा। हाथी का लोकेशन कक्ष 226 एफआर है। दक्षिण सिंगपुर के सरईभदर, मोहरा, धीकुडिय़ा, देवगांव, मड़वापथरा, खड़मा समेत आसपास के अन्य गांव में अलर्ट जारी हुआ है। ग्रामीणों को हाथी विचरण क्षेत्र की ओर नहीं जाने की हिदायत दी है।

पैरी नदी पार कर धमतरी पहुंचा हाथी, 15 गांव में अलर्ट
छत्तीसगढ़ संवाददाता धमतरी, 5 जनवरी। गरियाबंद से होकर एक दंतैल धमतरी पहुंचा है। पैरी नदी पार कर हाथी धमतरी के उत्तर सिंगपुर होकर दक्षिण सिंगपुर पहुंच गया है। वन विभाग द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर 15 गांव में अलर्ट जारी किया। साथ ही हाथी विचरण के आसपास गांव में मुनादी भी हुई। बीती रात करीब 3 बजे सरईभदर कोटवार डोमार सिंह के बाड़ी में घुसा था। केला खाकर बाहर निकल गया। जानकारी के मुताबिक 3-4 जनवरी की आधी रात एक दंतैल हाथी पैरी नदी पार कर धमतरी जिले में पहुंचा। हाथी का लोकेशन कक्ष 226 एफआर है। दक्षिण सिंगपुर के सरईभदर, मोहरा, धीकुडिय़ा, देवगांव, मड़वापथरा, खड़मा समेत आसपास के अन्य गांव में अलर्ट जारी हुआ है। ग्रामीणों को हाथी विचरण क्षेत्र की ओर नहीं जाने की हिदायत दी है।