प्रकाश आंबेडकर के नेतृत्व वाली वीबीए अभी भी एमवीए का हिस्सा है: संजय राउत

मुंबई  शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने  कहा कि प्रकाश आंबेडकर के...

प्रकाश आंबेडकर के नेतृत्व वाली वीबीए अभी भी एमवीए का हिस्सा है: संजय राउत

मुंबई
 शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने  कहा कि प्रकाश आंबेडकर के नेतृत्व वाली वंचित बहुजन आघाडी (वीबीए) अभी भी महाविकास आघाडी का हिस्सा है और उनके साथ चर्चा अब भी जारी है।

राज्यसभा सदस्य ने संवाददाताओं को बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए एमवीए द्वारा वीबीए को दी गई चार सीट पर चुनाव लड़ने के प्रस्ताव पर चर्चा अब भी जारी है।

राउत ने कहा कि एमवीए के सहयोगियों कांग्रेस, शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा (एसपी) और शिवसेना (यूबीटी) के बीच सीट बंटवारे पर बातचीत पूरी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के उम्मीदवारों की पहली सूची  जारी की जा सकती है।

महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल से 20 मई के बीच पांच चरणों में मतदान होगा। वहीं, चार जून को मतगणना की जाएगी।

राउत ने कहा,”बालासाहेब (प्रकाश) आंबेडकर और वीबीए अभी भी एमवीए का हिस्सा है। यह एमवीए का एक महत्वपूर्ण घटक है।”

राउत ने कहा,”हमने उनसे चर्चा की है। इस दौरान बालासाहेब भी वहां मौजूद थे। कल (सोमवार) उनसे चर्चा की गई थी और आज भी उनसे बातचीत की जाएगी।”

उन्होंने जोर देकर कहा कि उनसे बातचीत जारी है, यह अभी खत्म नहीं हुई है।

आंबेडकर ने 23 मार्च को कहा था कि वह शिवसेना (यूबीटी) के साथ अपनी पार्टी का गठबंधन तोड़ रहे हैं और वह 26 मार्च को अपने अगले कदम की घोषणा करेंगे। उन्होंने सोमवार को कहा,”मैं उनकी चार सीटें उन्हें वापस कर रहा हूं।”

एमवीए के चार सीट देने के दावे का विरोध करते हुए दलित नेता ने कहा कि उनकी पार्टी को आधिकारिक तौर पर अकोला सहित केवल तीन सीटों पर ही चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया गया है।