पुलिस गाड़ी को आईईडी विस्फोट से उड़ाने में शामिल 6 नक्सली गिरफ्तार

कोबरा के 2 जवान हुए थे शहीद, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद छत्तीसगढ़ संवाददाता सुकमा, 26 जून। जिले के थाना जगरगुण्डा क्षेत्र में 23 जून को पुलिस वाहन को आईईडी विस्फोट से उड़ाने में शामिल 6 नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना में 201 वाहिनी कोबरा के 2 जवान शहीद हुए थे। गिरफ्तार नक्सलियों से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद किया गया। सभी गिरफ्तार नक्सली थाना जगरगुण्डा क्षेत्र के निवासी हैं। 23 जून को थाना जगरगुण्डा क्षेत्र में पुलिस वाहन को आईईडी विस्फोट करने में संलिप्त आरोपियों की उपस्थिति की सूचना पर 25 जून को जिला बल एवं 201 वाहिनी कोबरा का बल की संयुक्त पार्टी नक्सल गस्त सर्चिंग हेतु रवाना हुए। अभियान के दौरान तीमापुरम एवं टेकलगुड़ेम के मध्य जंगल/पहाड़ी के पास सादे वेश-भूषा धारण कर हाथों में थैले लिए हुए कुछ संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा पुलिस पार्टी को अपने ओर आते हुए देखकर भागने/छिपने लगे, जिनमें से घेराबंदी कर 6 संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया। पकड़े गये संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम तामू भीमा निवासी तामूपारा बेदरे थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा, कोरसा दीपक पटेलपारा तीमापुरम थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा, भूने कुंजाम पटेलपारा तीमापुरम थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा, कोरसा आयतु बीचपारा तीमापुरम थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा, वेट्टी पाण्डू बीचपारा तीमापुरम थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा, कोरसा राजू कुटानपारा सिलेगर थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा का होना तथा सभी नक्सल संगठन में मिलिशिया के पद पर कार्य करना बताये। इनके कब्जे में रखे थैलों की चेकिंग करने पर 01. तामू भीमासे 225 मीटर इलेक्ट्रीक वायर, 01 नग बैटरी 01 नग स्वीच 02. कोरसा दीपक के कब्जे से 02 नग डेटोनेटर, 03 नग पेंसिल सेल, नक्सल साहित्य, 03. भूनेश कुंजाम के कब्जे से 02 नग जिलेटिन रॉड, 02 नग डेटोनेटर, 03 नग पेंसिल सेल, 04. कोरसा आयतू के कब्जे से 03 नग डेटोनेटर, 02 नग जिलेटिन रॉड, 04 नग पेंसिल सेल, 05 वेट्टी पाण्डू के कब्बे से 01 नग हंसिया, 02 नग डेटोनेटर 02 नग जिलेटिन रॉड, 03 नग पेंसिल सेल, नक्सल साहित्य एवं कोरसा राजू के कब्जे से 01 नग तेज धारदार रॉड, 02 नग डेटोनेटर, 02 नग जिलेटिन रॉड, 02 नग पेंसिल सेल बरामद किया गया। विस्फोटक पदार्थ रखे जाने के संबंध में कोई आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर गहन पूछताछ करने से बड़े नक्सली कमाण्डरों के कहने पर सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से रखना बताये तथा दिनांक 23 जून को थाना जगरगुण्डा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम तीमापुरम सुरक्षा बलों के ट्रक को आईईडी से विस्फोट करने की घटना में शामिल रहना स्वीकार किया गया है एवं घटना में शामिल अन्य फरार नक्सलियों के बारे में बताया। सभी नक्सलियों को गिरफ्तार कर 26 जून को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।

पुलिस गाड़ी को आईईडी विस्फोट से उड़ाने में शामिल 6 नक्सली गिरफ्तार
कोबरा के 2 जवान हुए थे शहीद, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद छत्तीसगढ़ संवाददाता सुकमा, 26 जून। जिले के थाना जगरगुण्डा क्षेत्र में 23 जून को पुलिस वाहन को आईईडी विस्फोट से उड़ाने में शामिल 6 नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना में 201 वाहिनी कोबरा के 2 जवान शहीद हुए थे। गिरफ्तार नक्सलियों से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद किया गया। सभी गिरफ्तार नक्सली थाना जगरगुण्डा क्षेत्र के निवासी हैं। 23 जून को थाना जगरगुण्डा क्षेत्र में पुलिस वाहन को आईईडी विस्फोट करने में संलिप्त आरोपियों की उपस्थिति की सूचना पर 25 जून को जिला बल एवं 201 वाहिनी कोबरा का बल की संयुक्त पार्टी नक्सल गस्त सर्चिंग हेतु रवाना हुए। अभियान के दौरान तीमापुरम एवं टेकलगुड़ेम के मध्य जंगल/पहाड़ी के पास सादे वेश-भूषा धारण कर हाथों में थैले लिए हुए कुछ संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा पुलिस पार्टी को अपने ओर आते हुए देखकर भागने/छिपने लगे, जिनमें से घेराबंदी कर 6 संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया। पकड़े गये संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम तामू भीमा निवासी तामूपारा बेदरे थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा, कोरसा दीपक पटेलपारा तीमापुरम थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा, भूने कुंजाम पटेलपारा तीमापुरम थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा, कोरसा आयतु बीचपारा तीमापुरम थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा, वेट्टी पाण्डू बीचपारा तीमापुरम थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा, कोरसा राजू कुटानपारा सिलेगर थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा का होना तथा सभी नक्सल संगठन में मिलिशिया के पद पर कार्य करना बताये। इनके कब्जे में रखे थैलों की चेकिंग करने पर 01. तामू भीमासे 225 मीटर इलेक्ट्रीक वायर, 01 नग बैटरी 01 नग स्वीच 02. कोरसा दीपक के कब्जे से 02 नग डेटोनेटर, 03 नग पेंसिल सेल, नक्सल साहित्य, 03. भूनेश कुंजाम के कब्जे से 02 नग जिलेटिन रॉड, 02 नग डेटोनेटर, 03 नग पेंसिल सेल, 04. कोरसा आयतू के कब्जे से 03 नग डेटोनेटर, 02 नग जिलेटिन रॉड, 04 नग पेंसिल सेल, 05 वेट्टी पाण्डू के कब्बे से 01 नग हंसिया, 02 नग डेटोनेटर 02 नग जिलेटिन रॉड, 03 नग पेंसिल सेल, नक्सल साहित्य एवं कोरसा राजू के कब्जे से 01 नग तेज धारदार रॉड, 02 नग डेटोनेटर, 02 नग जिलेटिन रॉड, 02 नग पेंसिल सेल बरामद किया गया। विस्फोटक पदार्थ रखे जाने के संबंध में कोई आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर गहन पूछताछ करने से बड़े नक्सली कमाण्डरों के कहने पर सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से रखना बताये तथा दिनांक 23 जून को थाना जगरगुण्डा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम तीमापुरम सुरक्षा बलों के ट्रक को आईईडी से विस्फोट करने की घटना में शामिल रहना स्वीकार किया गया है एवं घटना में शामिल अन्य फरार नक्सलियों के बारे में बताया। सभी नक्सलियों को गिरफ्तार कर 26 जून को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।