फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन अधिकारियों पर चाकू से हमला:एक की मौत, दूसरा घायल; रुपयों से भरा बैग लूटकर आरोपी फरार, 3 पर केस दर्ज

राजगढ़ जिले के जीरापुर की सिरपोई कॉलोनी में सोमवार शाम को तीन बदमाशों ने एक फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन अधिकारी हरिओम सौंधिया (34) का रुपयों से भरा बैग लूट कर चाकू मारकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार, फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन अधिकारी हरिओम अपने दोस्त ईश्वर के साथ काम खत्म कर सोमवार शाम साढ़े 6 बजे बाइक से घर लौट रहे था। इस दौरान सिरपोई कॉलोनी के पास तीन अपराधियों ने उन्हें रोक लिया और पैसों से भरा बैग लूटने की कोशिश की। विरोध करने पर अपराधियों ने हरिओम पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उनकी आंतें बाहर आ गई। ईश्वर को भी चाकू लगे, लेकिन वह किसी तरह जान बचाकर भागने में सफल रहा। इसके बाद हमलावर उनका बैग और मोबाइल लेकर फरार हो गए। रास्ते में तोड़ा दम इसके बाद स्थानीय लोगों ने शाम करीब सवा 7 बजे हरिओम को जीरापुर के सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां से गंभीर हालत में उन्हें आगर रेफर किया गया। लेकिन, हरिओम ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। रात करीब साढ़े 9 आगर अस्पताल के डॉक्टरों ने हरिओम को मृत घोषित कर दिया। मंगलवार सुबह आगर के अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम किया गया है। पुलिस ने आरोपी दिनेश दांगी और उसके दो साथियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। हालांकि तीनों अब भी फरार हैं। घटना ने पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। 3 आरोपियों पर केस दर्ज मामले में एसडीओपी आनंद राय ने बताया कि 3 आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया गया है। सभी आरोपी अभी फरार है, पुलिस टीम उन्हें पकड़ने में लगी हुई है। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी हो जाएगी।

फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन अधिकारियों पर चाकू से हमला:एक की मौत, दूसरा घायल; रुपयों से भरा बैग लूटकर आरोपी फरार, 3 पर केस दर्ज
राजगढ़ जिले के जीरापुर की सिरपोई कॉलोनी में सोमवार शाम को तीन बदमाशों ने एक फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन अधिकारी हरिओम सौंधिया (34) का रुपयों से भरा बैग लूट कर चाकू मारकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार, फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन अधिकारी हरिओम अपने दोस्त ईश्वर के साथ काम खत्म कर सोमवार शाम साढ़े 6 बजे बाइक से घर लौट रहे था। इस दौरान सिरपोई कॉलोनी के पास तीन अपराधियों ने उन्हें रोक लिया और पैसों से भरा बैग लूटने की कोशिश की। विरोध करने पर अपराधियों ने हरिओम पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उनकी आंतें बाहर आ गई। ईश्वर को भी चाकू लगे, लेकिन वह किसी तरह जान बचाकर भागने में सफल रहा। इसके बाद हमलावर उनका बैग और मोबाइल लेकर फरार हो गए। रास्ते में तोड़ा दम इसके बाद स्थानीय लोगों ने शाम करीब सवा 7 बजे हरिओम को जीरापुर के सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां से गंभीर हालत में उन्हें आगर रेफर किया गया। लेकिन, हरिओम ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। रात करीब साढ़े 9 आगर अस्पताल के डॉक्टरों ने हरिओम को मृत घोषित कर दिया। मंगलवार सुबह आगर के अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम किया गया है। पुलिस ने आरोपी दिनेश दांगी और उसके दो साथियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। हालांकि तीनों अब भी फरार हैं। घटना ने पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। 3 आरोपियों पर केस दर्ज मामले में एसडीओपी आनंद राय ने बताया कि 3 आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया गया है। सभी आरोपी अभी फरार है, पुलिस टीम उन्हें पकड़ने में लगी हुई है। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी हो जाएगी।