बाइडन मीडिया के सामने एक बार फिर लड़खड़ाए, कमला हैरिस को कह दिया 'ट्रंप'

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन गुरुवार ने को एक प्रेस कांफ़्रेंस में उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस की जगह उप-राष्ट्रपति ट्रंप कह दिया. राष्ट्रपति जो बाइडन को फ़िट दिखाने की कोशिश में यह विशेष प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई थी जिसमें बाइडन पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे. लेकिन प्रेस कांफ्रेंस ख़त्म होने के बाद बाइडन ने तीन और डेमोक्रेट नेताओं, कैलिफ़ोर्निया के कांग्रेसमैन स्कॉट पीटर्स, इलिनॉय के एरिक सोरेन और वॉशिंगटन से मैरी ग्लूसेनकैंप पेरेज़ का समर्थन खो दिया. एक घंटे तक चली इस प्रेस कांफ़्रेंस में कमला हैरिस और ट्रंप के नामों के लेकर हुई ग़लती को बाइडन भांप भी नहीं पाए. इससे पहले एक कार्यक्रम में उन्होंने यूक्रेन के नेता ज़ेलेंस्की को राष्ट्रपति पुतिन कह दिया था. हालांकि बाद में उन्होंने हंसते हुए इस ग़लती को सुधारा. बाइडन ने पत्रकारों से कहा कि वो इस चुनावी दौड़ में बने रहने को लेकर दृढ़ हैं और वो अपने प्रतिद्वंद्वी ट्रंप को दोबारा हराएंगे. पहले प्रेसिडेंशियल डिबेट में ख़राब प्रदर्शन को लेकर बाइडन ने अपने व्यस्त कार्यक्रमों का हवाला दिया था और कहा कि वो बीती बात है और वो अब पहले से अधिक तैयार हैं. राष्ट्रपति पद के लिए डमोक्रेट उम्मीदवार के तौर पर रेस में शामिल राष्ट्रपति बाइडन की सेहत को लेकर डेमोक्रेट सदस्यों में चिंता और बढ़ रही है. इस प्रेस कांफ़्रेंस के बाद डेमोक्रेट नेता, स्कॉट पीटर्स ने 81 साल के बाइडन से उम्मीदवारी वापस लेने की अपील की. इससे पहले पूर्व हाऊस स्पीकर नैंसी पेलोसी, डेमोक्रेट फ़ंडरेज़र और जाने माने हॉलीवुड अभिनेता जॉर्ज क्लूनी ने बाइडन की सेहत को लेकर सवाल उठाए थे. इसके अलावा वरमॉन्ट से अमेरिकी सीनेटर पीटर वेल्श ने वॉशिंगटन पोस्ट अख़बार में लेख लिखकर बाइडन से देश हित में उम्मीदवारी छोड़ने की अपील की थी.(bbc.com/hindi)

बाइडन मीडिया के सामने एक बार फिर लड़खड़ाए, कमला हैरिस को कह दिया 'ट्रंप'
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन गुरुवार ने को एक प्रेस कांफ़्रेंस में उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस की जगह उप-राष्ट्रपति ट्रंप कह दिया. राष्ट्रपति जो बाइडन को फ़िट दिखाने की कोशिश में यह विशेष प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई थी जिसमें बाइडन पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे. लेकिन प्रेस कांफ्रेंस ख़त्म होने के बाद बाइडन ने तीन और डेमोक्रेट नेताओं, कैलिफ़ोर्निया के कांग्रेसमैन स्कॉट पीटर्स, इलिनॉय के एरिक सोरेन और वॉशिंगटन से मैरी ग्लूसेनकैंप पेरेज़ का समर्थन खो दिया. एक घंटे तक चली इस प्रेस कांफ़्रेंस में कमला हैरिस और ट्रंप के नामों के लेकर हुई ग़लती को बाइडन भांप भी नहीं पाए. इससे पहले एक कार्यक्रम में उन्होंने यूक्रेन के नेता ज़ेलेंस्की को राष्ट्रपति पुतिन कह दिया था. हालांकि बाद में उन्होंने हंसते हुए इस ग़लती को सुधारा. बाइडन ने पत्रकारों से कहा कि वो इस चुनावी दौड़ में बने रहने को लेकर दृढ़ हैं और वो अपने प्रतिद्वंद्वी ट्रंप को दोबारा हराएंगे. पहले प्रेसिडेंशियल डिबेट में ख़राब प्रदर्शन को लेकर बाइडन ने अपने व्यस्त कार्यक्रमों का हवाला दिया था और कहा कि वो बीती बात है और वो अब पहले से अधिक तैयार हैं. राष्ट्रपति पद के लिए डमोक्रेट उम्मीदवार के तौर पर रेस में शामिल राष्ट्रपति बाइडन की सेहत को लेकर डेमोक्रेट सदस्यों में चिंता और बढ़ रही है. इस प्रेस कांफ़्रेंस के बाद डेमोक्रेट नेता, स्कॉट पीटर्स ने 81 साल के बाइडन से उम्मीदवारी वापस लेने की अपील की. इससे पहले पूर्व हाऊस स्पीकर नैंसी पेलोसी, डेमोक्रेट फ़ंडरेज़र और जाने माने हॉलीवुड अभिनेता जॉर्ज क्लूनी ने बाइडन की सेहत को लेकर सवाल उठाए थे. इसके अलावा वरमॉन्ट से अमेरिकी सीनेटर पीटर वेल्श ने वॉशिंगटन पोस्ट अख़बार में लेख लिखकर बाइडन से देश हित में उम्मीदवारी छोड़ने की अपील की थी.(bbc.com/hindi)