बर्थ डे स्पेशल : टेनिस कोर्ट की 'क्वीन' थीं स्टेफी ग्राफ, एक फैन ने किया प्रपोज, दूसरे ने कर दी थी सारी हदें पार
बर्थ डे स्पेशल : टेनिस कोर्ट की 'क्वीन' थीं स्टेफी ग्राफ, एक फैन ने किया प्रपोज, दूसरे ने कर दी थी सारी हदें पार
नई दिल्ली, 13 जून । स्टेफी ग्राफ का नाम टेनिस जगत में बेहद सम्मान के साथ लिया जाता है। 14 जून 1969 को जर्मनी के मैनहेम में जन्मीं खिलाड़ी के नाम 22 ग्रैंड स्लैम खिताब हैं। स्टेफी ग्राफ ने अपने खेल से दौलत, शोहरत और जबरदस्त फैन फॉलोइंग हासिल की है। जब टेनिस कोर्ट पर स्टेफी ग्राफ मौजूद रहती थीं, तो फैंस अक्सर कुछ ऐसा कर देते, जो सभी का ध्यान खींच लेता। स्टेफी ग्राफ से जुड़ी एक ऐसी घटना है, जिसने उस दौर में सबको हक्का बक्का कर दिया। वाकया साल 1993 का है। यह वो वक्त था, जब युवा स्टेफी ग्राफ के लिए मोनिका सेलेस मुश्किल चुनौती बनती नजर आ रही थीं। 30 अप्रैल को एक मैच के दौरान स्टेफी ग्राफ के एक सिरफिरे फैन ने मोनिका सेलेस की पीठ में छुरा घोंप दिया, जिसके चलते मोनिका को काफी समय तक टेनिस कोर्ट से दूर रहना पड़ा। इस हमले ने मोनिका के करियर के ग्राफ को तेजी से नीचे ला दिया और वह फिर कभी पुराने फॉर्म में वापस नहीं लौटीं।
नई दिल्ली, 13 जून । स्टेफी ग्राफ का नाम टेनिस जगत में बेहद सम्मान के साथ लिया जाता है। 14 जून 1969 को जर्मनी के मैनहेम में जन्मीं खिलाड़ी के नाम 22 ग्रैंड स्लैम खिताब हैं। स्टेफी ग्राफ ने अपने खेल से दौलत, शोहरत और जबरदस्त फैन फॉलोइंग हासिल की है। जब टेनिस कोर्ट पर स्टेफी ग्राफ मौजूद रहती थीं, तो फैंस अक्सर कुछ ऐसा कर देते, जो सभी का ध्यान खींच लेता। स्टेफी ग्राफ से जुड़ी एक ऐसी घटना है, जिसने उस दौर में सबको हक्का बक्का कर दिया। वाकया साल 1993 का है। यह वो वक्त था, जब युवा स्टेफी ग्राफ के लिए मोनिका सेलेस मुश्किल चुनौती बनती नजर आ रही थीं। 30 अप्रैल को एक मैच के दौरान स्टेफी ग्राफ के एक सिरफिरे फैन ने मोनिका सेलेस की पीठ में छुरा घोंप दिया, जिसके चलते मोनिका को काफी समय तक टेनिस कोर्ट से दूर रहना पड़ा। इस हमले ने मोनिका के करियर के ग्राफ को तेजी से नीचे ला दिया और वह फिर कभी पुराने फॉर्म में वापस नहीं लौटीं।