भोपाल के कालापीपल से पकड़ी गई लुटेरी दुल्हन:एक नहीं, 25 लोगों से की फर्जी शादी; 3 दिन में गहने-पैसे लेकर हो जाती थी फरार
भोपाल के कालापीपल से पकड़ी गई लुटेरी दुल्हन:एक नहीं, 25 लोगों से की फर्जी शादी; 3 दिन में गहने-पैसे लेकर हो जाती थी फरार
राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के मानटाउन थाना पुलिस ने फर्जी शादियों के जरिए लोगों से लाखों रुपए की ठगी करने वाली एक ‘लुटेरी दुल्हन’ को भोपाल से गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला अनुराधा पासवान अब तक करीब 25 व्यक्तियों से नकली विवाह कर उन्हें ठग चुकी है। जिसे भोपाल जिला स्थित कालापीपल इलाके से पकड़ा गया है। यह करवाई मानटाउन थाना अधिकारी सुनील कुमार गुप्ता की अगुवाई में बनाई गई विशेष टीम ने की है। शादी के 3 दिन बाद कैश, जेवर लेकर फरार हो जाती 3 मई 2025 को मानटाउन निवासी विष्णु शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसे खंडवा निवासी सुनिता और पप्पू मीना ने मनपसंद लड़की से शादी करवाने का झांसा देकर भोपाल निवासी अनुराधा का फोटो दिखाया और सवाई माधोपुर कोर्ट में फर्जी एग्रीमेंट के जरिए 2 लाख रुपए लेकर विवाह करवा दिया, लेकिन शादी के महज तीन दिन बाद ही अनुराधा घर से कैश, जेवर और मोबाइल लेकर फरार हो गई। आरोपी फर्जी शादी कर काला पीपल में रह रही थी मामले की गंभीरता को देखते हुए थाने से एसआई मीठालाल के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी। टीम ने भोपाल में स्थानीय मुखबिरों की मदद से फर्जी शादी गिरोह से संपर्क किया। टीम के एक सिपाही को अविवाहित बताकर फर्जी शादी कराने की योजना बनाई गई। इसी दौरान एजेंट द्वारा दिखाई गई तस्वीरों में फरार अनुराधा की पहचान हुई। टीम ने भोपाल के काला पीपल स्थित पन्ना खेड़ी गांव में दबिश देकर अनुराधा को गिरफ्तार कर लिया, जो हाल ही में एक और फर्जी शादी कर वहीं रह रही थी। ऐसे काम करता है गिरोह पुलिस जांच में सामने आया है कि यह गिरोह भोपाल से संचालित होता है। इसमें रोशनी, सुनिता, रघुवीर, गोलू, मजबूत सिंह यादव, अर्जन जैसे कई सदस्य शामिल हैं, जो भोपाल के अलग-अलग क्षेत्रों में सक्रिय हैं। ये लोग मोबाइल के जरिए इच्छुक लोगों से संपर्क कर महिलाओं के फर्जी फोटो दिखाते हैं और 2 से 5 लाख रुपए तक वसूल कर शादी करवाते हैं। शादी के कुछ दिनों बाद ही ‘दुल्हन’ घर से भाग जाती है। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है और ठगे गए अन्य पीड़ितों से भी संपर्क किया जा रहा है। साथ ही चोरी किए गए जेवर और नकदी की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।
राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के मानटाउन थाना पुलिस ने फर्जी शादियों के जरिए लोगों से लाखों रुपए की ठगी करने वाली एक ‘लुटेरी दुल्हन’ को भोपाल से गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला अनुराधा पासवान अब तक करीब 25 व्यक्तियों से नकली विवाह कर उन्हें ठग चुकी है। जिसे भोपाल जिला स्थित कालापीपल इलाके से पकड़ा गया है। यह करवाई मानटाउन थाना अधिकारी सुनील कुमार गुप्ता की अगुवाई में बनाई गई विशेष टीम ने की है। शादी के 3 दिन बाद कैश, जेवर लेकर फरार हो जाती 3 मई 2025 को मानटाउन निवासी विष्णु शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसे खंडवा निवासी सुनिता और पप्पू मीना ने मनपसंद लड़की से शादी करवाने का झांसा देकर भोपाल निवासी अनुराधा का फोटो दिखाया और सवाई माधोपुर कोर्ट में फर्जी एग्रीमेंट के जरिए 2 लाख रुपए लेकर विवाह करवा दिया, लेकिन शादी के महज तीन दिन बाद ही अनुराधा घर से कैश, जेवर और मोबाइल लेकर फरार हो गई। आरोपी फर्जी शादी कर काला पीपल में रह रही थी मामले की गंभीरता को देखते हुए थाने से एसआई मीठालाल के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी। टीम ने भोपाल में स्थानीय मुखबिरों की मदद से फर्जी शादी गिरोह से संपर्क किया। टीम के एक सिपाही को अविवाहित बताकर फर्जी शादी कराने की योजना बनाई गई। इसी दौरान एजेंट द्वारा दिखाई गई तस्वीरों में फरार अनुराधा की पहचान हुई। टीम ने भोपाल के काला पीपल स्थित पन्ना खेड़ी गांव में दबिश देकर अनुराधा को गिरफ्तार कर लिया, जो हाल ही में एक और फर्जी शादी कर वहीं रह रही थी। ऐसे काम करता है गिरोह पुलिस जांच में सामने आया है कि यह गिरोह भोपाल से संचालित होता है। इसमें रोशनी, सुनिता, रघुवीर, गोलू, मजबूत सिंह यादव, अर्जन जैसे कई सदस्य शामिल हैं, जो भोपाल के अलग-अलग क्षेत्रों में सक्रिय हैं। ये लोग मोबाइल के जरिए इच्छुक लोगों से संपर्क कर महिलाओं के फर्जी फोटो दिखाते हैं और 2 से 5 लाख रुपए तक वसूल कर शादी करवाते हैं। शादी के कुछ दिनों बाद ही ‘दुल्हन’ घर से भाग जाती है। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है और ठगे गए अन्य पीड़ितों से भी संपर्क किया जा रहा है। साथ ही चोरी किए गए जेवर और नकदी की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।