भोपाल में नवजात को फेंकने वाली नर्स हिरासत में:नााबालिग स्कूली छात्रा की कराई थी डिलीवरी, लड़की के प्रेमी की तलाश जारी
भोपाल में नवजात को फेंकने वाली नर्स हिरासत में:नााबालिग स्कूली छात्रा की कराई थी डिलीवरी, लड़की के प्रेमी की तलाश जारी
भोपाल में नवजात को बोरी में बंद कर बाग उमराव दुल्हा के पास रेलवे ट्रैक किनारे फेंकने वाली संदेही महिला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से उसकी पहचान हुई थी। संदेही महिला के बारे में बताया जा रहा है कि वो पेशे से नर्स है। उसने 17 साल की नाबालिग की डिलीवरी कराई थी। परिवार ने बदनामी के डर से नवजात को ठिकाने लगाने का जिम्मा नर्स को दिया था। नवजात की मां 17 साल की स्कूली छात्रा बताई जा रही है। बरखेड़ी में रहने वाले युवक से उसका प्रेम प्रसंग था। पुलिस युवक की भी तलाश कर रही है। नवजात को जन्म देने वाली किशोरी के परिजनों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। CCTV फुटेज सामने आया था देर रात बोरी में बंद कर मासूम बच्ची को फेंकने वाली महिला के फुटेज सामने आए थे। एक महिला घटनास्थल के करीब सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। फुटेज के आधार पर पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ एफआईआर की थी। ऐसे मिली थी नवजात भोपाल में बुधवार सुबह एक बोरी में बंधी नवजात बच्ची मिली। इलाके से गुजर रहे लोगों ने बच्ची की आवाज सुनकर बोरी को खोला। उसे बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची ऐशबाग पुलिस ने बच्ची को कस्टडी में लिया और कमला नेहरू अस्पताल भेजा। फिलहाल बच्ची की हालत स्थिर है। उसकी उम्र एक-दो दिन ही है। मामला राजधानी के ऐशबाग के बाग उमराव दुल्हा इलाके का है। डीसीपी प्रियंका शुक्ला ने बताया था कि बुधवार सुबह लोगों ने बच्चे के रोने की आवाज सुनी। आसपास देखा तो पीले रंग की बोरी में हलचल दिखी। इसे खोला तो बच्ची दिखाई दी। टीआई जितेंद्र गढ़वाल ने बताया था कि बाग उमराव दूल्हा में रेलवे ट्रैक के पास बच्ची मिली है।
भोपाल में नवजात को बोरी में बंद कर बाग उमराव दुल्हा के पास रेलवे ट्रैक किनारे फेंकने वाली संदेही महिला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से उसकी पहचान हुई थी। संदेही महिला के बारे में बताया जा रहा है कि वो पेशे से नर्स है। उसने 17 साल की नाबालिग की डिलीवरी कराई थी। परिवार ने बदनामी के डर से नवजात को ठिकाने लगाने का जिम्मा नर्स को दिया था। नवजात की मां 17 साल की स्कूली छात्रा बताई जा रही है। बरखेड़ी में रहने वाले युवक से उसका प्रेम प्रसंग था। पुलिस युवक की भी तलाश कर रही है। नवजात को जन्म देने वाली किशोरी के परिजनों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। CCTV फुटेज सामने आया था देर रात बोरी में बंद कर मासूम बच्ची को फेंकने वाली महिला के फुटेज सामने आए थे। एक महिला घटनास्थल के करीब सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। फुटेज के आधार पर पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ एफआईआर की थी। ऐसे मिली थी नवजात भोपाल में बुधवार सुबह एक बोरी में बंधी नवजात बच्ची मिली। इलाके से गुजर रहे लोगों ने बच्ची की आवाज सुनकर बोरी को खोला। उसे बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची ऐशबाग पुलिस ने बच्ची को कस्टडी में लिया और कमला नेहरू अस्पताल भेजा। फिलहाल बच्ची की हालत स्थिर है। उसकी उम्र एक-दो दिन ही है। मामला राजधानी के ऐशबाग के बाग उमराव दुल्हा इलाके का है। डीसीपी प्रियंका शुक्ला ने बताया था कि बुधवार सुबह लोगों ने बच्चे के रोने की आवाज सुनी। आसपास देखा तो पीले रंग की बोरी में हलचल दिखी। इसे खोला तो बच्ची दिखाई दी। टीआई जितेंद्र गढ़वाल ने बताया था कि बाग उमराव दूल्हा में रेलवे ट्रैक के पास बच्ची मिली है।