मऊगंज के हनुमना चेक पोस्ट पर वसूली का आरोप:विरोध करने पर ट्रक ड्राइवर से झड़प, अधिकारियों ने तोड़ दिया फोन, घटना का वीडियो वायरल

मऊगंज जिले के हनुमना चेक पोस्ट के पास RTO अधिकारियों पर वसूली का आरोप लगा है। आज रविवार की सुबह 6 बजे एक ट्रक ड्राइवर इंजमाम मोहम्मद लोड ट्रक नंबर RJ 11GB 9981 जो कोयंबटूर से पटना लेकर जा रहा था। मऊगंज जिले के हनुमना बॉर्डर के पास चेक पोस्ट के सामने अधिकारियों ने ड्राइवर को रोककर दस्तावेज मांगे। अधिकारियों ने RTO चेकिंग का हवाला देकर गाड़ी का कागज मांगा। वीडियो बनाने पर भड़के अधिकारी, तोड़ दिया मोबाइल इसपर ड्राइवर ने अधिकारियों से सवाल किया। उसने पूछा कि बॉर्डर बंद है तो किस बात के दस्तावेज मांगे जा रहे हैं। ड्राइवर ने अधिकारियों से कहा कि वे ऑनलाइन दस्तावेज चेक कर लें। आरोप के मुताबिक इसबात पर वहां मौजूद RTO अधिकारी भड़क गए। उन्होंने ड्राइवर से झड़प की। इसके बाद ट्रक में मौजूद कंडक्टर घटना का वीडियो बनाने लगा। ये देखकर वहां मौजूद अधिकारी भड़क गए। उन्होंने वीडियो बनाने वाले व्यक्ति से मोबाइल लेकर तोड़कर दिया। इस मामले की जांच चल रही है लेकिन RTO चेकिंग के नाम पर वसूली के लगते आरोप ने प्रशासनिक अमला पर सवाल खड़ा कर दिया है। बार्डर चेक पोस्ट बंद होने का चालकों ने किया था स्वागत बता दें कि कुछ समय पहले सरकार ने अहम फैसले लेते हुए बॉर्डर के चेक पोस्ट बंद कर दिए थे। इस फैसले का ट्रक ड्राइवरों और मालिकों ने स्वागत किया था। चेकिंग के नाम पर किया जाता है परेशान- ट्रक चालक ट्रक चालक इंजमाम की मानें तो वह लगभग पूरे देश में ट्रक से आते-जाते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे कहीं भी ऐसी स्थितियां नहीं आती लेकिन एमपी में अभी भी वसूली जारी है। यहां खासतौर पर रीवा पार करने में बड़ी कठिनाइयां होती है। जगह-जगह वसूली के लिए लोग लगे रहते हैं। उन्होंने प्रशासन पर सवाल उठाते हुए पूछा कि आखिर जब सरकार ने बॉर्डर बंद कर दिया है तो दस्तावेज चेकिंग के नाम पर ट्रक चालकों से मनमानी वसूली क्यों की जाती है।

मऊगंज के हनुमना चेक पोस्ट पर वसूली का आरोप:विरोध करने पर ट्रक ड्राइवर से झड़प, अधिकारियों ने तोड़ दिया फोन, घटना का वीडियो वायरल
मऊगंज जिले के हनुमना चेक पोस्ट के पास RTO अधिकारियों पर वसूली का आरोप लगा है। आज रविवार की सुबह 6 बजे एक ट्रक ड्राइवर इंजमाम मोहम्मद लोड ट्रक नंबर RJ 11GB 9981 जो कोयंबटूर से पटना लेकर जा रहा था। मऊगंज जिले के हनुमना बॉर्डर के पास चेक पोस्ट के सामने अधिकारियों ने ड्राइवर को रोककर दस्तावेज मांगे। अधिकारियों ने RTO चेकिंग का हवाला देकर गाड़ी का कागज मांगा। वीडियो बनाने पर भड़के अधिकारी, तोड़ दिया मोबाइल इसपर ड्राइवर ने अधिकारियों से सवाल किया। उसने पूछा कि बॉर्डर बंद है तो किस बात के दस्तावेज मांगे जा रहे हैं। ड्राइवर ने अधिकारियों से कहा कि वे ऑनलाइन दस्तावेज चेक कर लें। आरोप के मुताबिक इसबात पर वहां मौजूद RTO अधिकारी भड़क गए। उन्होंने ड्राइवर से झड़प की। इसके बाद ट्रक में मौजूद कंडक्टर घटना का वीडियो बनाने लगा। ये देखकर वहां मौजूद अधिकारी भड़क गए। उन्होंने वीडियो बनाने वाले व्यक्ति से मोबाइल लेकर तोड़कर दिया। इस मामले की जांच चल रही है लेकिन RTO चेकिंग के नाम पर वसूली के लगते आरोप ने प्रशासनिक अमला पर सवाल खड़ा कर दिया है। बार्डर चेक पोस्ट बंद होने का चालकों ने किया था स्वागत बता दें कि कुछ समय पहले सरकार ने अहम फैसले लेते हुए बॉर्डर के चेक पोस्ट बंद कर दिए थे। इस फैसले का ट्रक ड्राइवरों और मालिकों ने स्वागत किया था। चेकिंग के नाम पर किया जाता है परेशान- ट्रक चालक ट्रक चालक इंजमाम की मानें तो वह लगभग पूरे देश में ट्रक से आते-जाते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे कहीं भी ऐसी स्थितियां नहीं आती लेकिन एमपी में अभी भी वसूली जारी है। यहां खासतौर पर रीवा पार करने में बड़ी कठिनाइयां होती है। जगह-जगह वसूली के लिए लोग लगे रहते हैं। उन्होंने प्रशासन पर सवाल उठाते हुए पूछा कि आखिर जब सरकार ने बॉर्डर बंद कर दिया है तो दस्तावेज चेकिंग के नाम पर ट्रक चालकों से मनमानी वसूली क्यों की जाती है।