माचलपुर हादसे में तीसरे मजदूर ने तोड़ा दम:मकान से टकराई कार 6 किमी आगे मजदूरों पर चढ़ी थी, आरोपी गिरफ्त से बाहर
माचलपुर हादसे में तीसरे मजदूर ने तोड़ा दम:मकान से टकराई कार 6 किमी आगे मजदूरों पर चढ़ी थी, आरोपी गिरफ्त से बाहर
राजगढ़ जिले के माचलपुर क्षेत्र में रविवार-सोमवार की रात हुए भीषण सड़क हादसे में तीसरे मजदूर कैलाश (25) ने भी सोमवार देर रात राजस्थान के कोटा में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अब तक इस हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो चुकी है, जबकि एक अन्य घायल राजू (19) की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। वह आईसीयू में भर्ती है हादसे की पूरी कहानी रविवार रात तेज रफ्तार मारुति ईको कार ने पहले पोलखेड़ा गांव में एक मकान को जोरदार टक्कर मारी। हादसे के बाद चालक गाड़ी लेकर भाग निकला। करीब 6 किलोमीटर आगे मल्हारपुरा जोड़ के पास बेकाबू कार ने दो अलग-अलग बाइकों पर सवार चार मजदूरों को रौंद डाला। ये चारों मजदूर — मांगीलाल (35), हीरालाल (25), कैलाश (25) और राजू (19) — माचलपुर कृषि उपज मंडी में हम्माली का कार्य कर अपने गांव पोलखेड़ा लौट रहे थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मांगीलाल और हीरालाल की मौके पर ही मौत हो गई थी। गंभीर रूप से घायल कैलाश और राजू को पहले माचलपुर अस्पताल, फिर झालावाड़ और कोटा रेफर किया गया था। सोमवार रात इलाज के दौरान कैलाश ने भी दम तोड़ दिया, जबकि राजू जिंदगी की जंग लड़ रहा है। उसे आईसीयू में रखा गया है और हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। हादसे के बाद कार चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कार जब्त कर ली है और आरोपी की तलाश जारी है। जिस कर को पुलिस ने जप्त किया है उसके अंदर शादी के कार्ड, नॉनवेज की सब्जी, बाटी, स्टेरिंग के आसपास कार में सेव बिखरे हुए थे । गांव में पसरा मातम लगातार तीन मजदूरों की मौत से पोलखेड़ा गांव में मातम पसरा हुआ है। मृतक मजदूरों के परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने हादसे पर आक्रोश जताते हुए प्रशासन से सड़क सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने की मांग की है।
राजगढ़ जिले के माचलपुर क्षेत्र में रविवार-सोमवार की रात हुए भीषण सड़क हादसे में तीसरे मजदूर कैलाश (25) ने भी सोमवार देर रात राजस्थान के कोटा में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अब तक इस हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो चुकी है, जबकि एक अन्य घायल राजू (19) की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। वह आईसीयू में भर्ती है हादसे की पूरी कहानी रविवार रात तेज रफ्तार मारुति ईको कार ने पहले पोलखेड़ा गांव में एक मकान को जोरदार टक्कर मारी। हादसे के बाद चालक गाड़ी लेकर भाग निकला। करीब 6 किलोमीटर आगे मल्हारपुरा जोड़ के पास बेकाबू कार ने दो अलग-अलग बाइकों पर सवार चार मजदूरों को रौंद डाला। ये चारों मजदूर — मांगीलाल (35), हीरालाल (25), कैलाश (25) और राजू (19) — माचलपुर कृषि उपज मंडी में हम्माली का कार्य कर अपने गांव पोलखेड़ा लौट रहे थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मांगीलाल और हीरालाल की मौके पर ही मौत हो गई थी। गंभीर रूप से घायल कैलाश और राजू को पहले माचलपुर अस्पताल, फिर झालावाड़ और कोटा रेफर किया गया था। सोमवार रात इलाज के दौरान कैलाश ने भी दम तोड़ दिया, जबकि राजू जिंदगी की जंग लड़ रहा है। उसे आईसीयू में रखा गया है और हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। हादसे के बाद कार चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कार जब्त कर ली है और आरोपी की तलाश जारी है। जिस कर को पुलिस ने जप्त किया है उसके अंदर शादी के कार्ड, नॉनवेज की सब्जी, बाटी, स्टेरिंग के आसपास कार में सेव बिखरे हुए थे । गांव में पसरा मातम लगातार तीन मजदूरों की मौत से पोलखेड़ा गांव में मातम पसरा हुआ है। मृतक मजदूरों के परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने हादसे पर आक्रोश जताते हुए प्रशासन से सड़क सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने की मांग की है।