मेजबान के खिताब नहीं जीत पाने का कलंक धोने उतरेगा वेस्टइंडीज

मेजबान के खिताब नहीं जीत पाने का कलंक धोने उतरेगा वेस्टइंडीज टी20 विश्व कप के...

मेजबान के खिताब नहीं जीत पाने का कलंक धोने उतरेगा वेस्टइंडीज

मेजबान के खिताब नहीं जीत पाने का कलंक धोने उतरेगा वेस्टइंडीज

टी20 विश्व कप के लिये मैकगुर्क, शॉर्ट होंगे आस्ट्रेलिया के रिजर्व खिलाड़ी : रिपोर्ट

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज का नेतृत्व करेंगे ब्रैंडन किंग

एंटीगा
टी20 विश्व कप के इतिहास में कोई मेजबान आज तक खिताब नहीं जीत सका है लेकिन दो बार कप्तान के तौर पर वेस्टइंडीज को टी20 चैम्पियन बनाने वाले डेरेन सैमी इस बार मुख्य कोच के तौर पर इस सिलसिले को तोड़ना चाहेंगे। पिछले आठ सत्रों में कोई मेजबान टी20 विश्व कप नहीं जीत सका है। सैमी को इस बार वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टूर्नामेंट में यह मिथक तोड़ने की उम्मीद है।

श्रीलंका 2012 में कोलंबो में फाइनल में वेस्टइंडीज से हार गया था। जीत के लिये 138 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम 101 रन पर आउट हो गई थी। चार साल बाद वेस्टइंडीज ने ईडन गार्डंस पर इंग्लैंड को हराकर दूसरी बार खिताब जीता। उस समय बेन स्टोक्स के आखिरी ओवर में कार्लोस ब्रेथवेट ने चार लगातार छक्के लगाये थे। सैमी को पिछले साल वेस्टइंडीज का सीमित ओवरों का मुख्य कोच बनाया गया। उनके साथ खेल चुके जॉनसन चार्ल्स और आंद्रे रसेल ही इस टीम में हैं।

सैमी ने कैरेबियाई मीडिया से कहा, ‘‘हमें पता है कि विजयी टीम कैसे चुनी जाती है। हम पहले भी यह कर चुके हैं और इस बार भी टूर्नामेंट को लेकर काफी रोमांचित है। हमने तैयारी आस्ट्रेलिया में पिछले विश्व कप से ही शुरू कर दी थी।’’

वेस्टइंडीज की टीम यूएई में हुए 2021 टी20 विश्व कप से ग्रुप चरण में ही बाहर हो गई थी। वहीं आस्ट्रेलिया में 2022 में हुए टूर्नामेंट में भी निकोलस पूरन की कप्तानी वाली टीम मुख्य ड्रॉ के लिये क्वालीफाई नहीं कर सकी थी।

पूरन पर इस बार कप्तानी का दबाव नहीं है और वह मध्यक्रम में ट्रंपकार्ड साबित हो सकते हैं। उन्होंने आईपीएल में लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिये 499 रन बनाये। मेजबान को सुनील नारायण की कमी खलेगी जिन्होंने आईपीएल में इस सत्र में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिये शानदार प्रदर्शन किया है। सैमी उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का फैसला बदलने के लिये मना नहीं सके।

वेस्टइंडीज को पापुआ न्यू गिनीया और युगांडा के खिलाफ ग्रुप सी के पहले दो मैच दो और नौ जून को खेलने हैं। इसके बाद न्यूजीलैंड से 13 जून को और अफगानिस्तान से 18 जून को मैच होगा। हर ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर आठ में पहुंचेंगी।

 

टी20 विश्व कप के लिये मैकगुर्क, शॉर्ट होंगे आस्ट्रेलिया के रिजर्व खिलाड़ी : रिपोर्ट

नई दिल्ली
आक्रामक बल्लेबाज जैक फ्रेसर मैकगुर्क और मैथ्यू शॉर्ट एक जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप के लिये आस्ट्रेलिया के रिजर्व खिलाड़ी होंगे। बाईस वर्ष के मैकगुर्क ने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिये शानदार प्रदर्शन किया है।

अभी तक टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण नहीं कर सके मैकगुर्क को टी20 विश्व कप टीम में जगह नहीं मिली है क्योंकि आस्ट्रेलिया के पास शीर्ष तीन स्थानों के लिये डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड और कप्तान मिचेल मार्श पहले से हैं। बल्लेबाजी हरफनमौला शॉर्ट ने आस्ट्रेलिया के लिये पिछले 14 में से नौ टी20 मैच खेले हैं। इनमें से पांच में उन्होंने पारी का आगाज किया और पिछले दो सत्र में वह बिग बैश लीग भी खेल चुके हैं।

ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार, ‘‘आस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने सुझाव दिया था कि विश्व कप में एक रिजर्व साथ लेकर जायेंगे लेकिन अब वे शॉर्ट के साथ फ्रेसर मैकगुर्क को भी ले जा रहे हैं।’’ आस्ट्रेलियाई टीम बृहस्पतिवार को वेस्टइंडीज रवाना होगी। उसे त्रिनिदाद में 28 और 30 मई को नामीबिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेलने हैं।

हेड, कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल प्लेआफ खेलने के बाद टीम से जुड़ेंगे। आस्ट्रेलिया को पांच जून को बारबाडोस में ओमान के खिलाफ पहला मैच खेलना है।

 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज का नेतृत्व करेंगे ब्रैंडन किंग

एंटीगुआ
 दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तान रोवमैन पॉवेल की अनुपस्थिति में ब्रैंडन किंग वेस्टइंडीज का नेतृत्व करेंगे। पॉवेल चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और वह टीम के साथ बने रहेंगे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला के मैच 23, 25 और 26 मई को खेले जाएंगे।

पॉवेल उन खिलाड़ियों के समूह में से एक हैं जो या तो अभी भी आईपीएल में खेल रहे हैं या जिन्हें टूर्नामेंट के बाद आराम दिया गया है। आंद्रे रसेल (कोलकाता नाइट राइडर्स), शिमरोन हेटमायर (राजस्थान रॉयल्स), अल्ज़ारी जोसेफ (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) और शेरफेन रदरफोर्ड (कोलकाता नाइट राइडर्स) आईपीएल प्लऑफ में शामिल टीमों के साथ हैं, जबकि निकोलस पूरन और शाई होप, जिन्होंने क्रमशः लखनऊ सुपर जाइंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला था, को विश्राम दिया गया है। यदि जोसेफ और रदरफोर्ड की टीमें आईपीएल फाइनल में नहीं पहुंचती हैं तो उन्हें टी20 टीम में शामिल किया जाएगा। मैथ्यू फोर्ड और काइल मेयर्स, उन खिलाड़ियों में से हैं जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला में भाग लेंगे।

मुख्य चयनकर्ता डेसमंड हेन्स ने एक बयान में कहा, ये विश्व कप की शुरुआत से पहले आखिरी प्रतिस्पर्धी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में से हैं। खिलाड़ियों के पास अपने कौशल को निखारने और यह सुनिश्चित करने का अवसर है कि वे विश्व कप के लिए यथासंभव तैयार हैं, चाहे वे अंतिम टीम में हों या रिजर्व पूल में।

मुख्य कोच डेरेन सैमी ने कहा, हमने ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला के बाद से एक टीम के रूप में एक साथ नहीं खेला है, लेकिन हमने हाल ही में एंटीगुआ में एक बहुत ही गहन प्रशिक्षण शिविर पूरा किया है। अब हमारे पास आईपीएल से लौटने वाले अपने कुछ खिलाड़ियों को एकीकृत करने का मौका है। दक्षिण अफ्रीका से भिड़ने के बाद वेस्टइंडीज 30 मई को आईसीसी टी-20 विश्व कप अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया से खेलेगा।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिए वेस्टइंडीज की टीम इस प्रकार है-

ब्रैंडन किंग (कप्तान), रोस्टन चेज़, एलिक अथानाज़े, जॉनसन चार्ल्स, आंद्रे फ्लेचर, मैथ्यू फोर्ड, जेसन होल्डर, अकील होसेन, शमर जोसेफ, काइल मेयर्स, ओबेड मैकॉय, गुडाकेश मोती, रोमारियो शेफर्ड, हेडन वॉल्श।