मिनी सब जूनियर शतरंज चैंपियनशिप में पारस, सिद्दी, राजवीर, अनिका, भवयम व राशि बनी विजेता

कुशल रणनीति, एकाग्रता से खेले तो जीत सुनिश्चित-रामकृष्ण साहू छत्तीसगढ़संवाददाता दुर्ग, 18 मई। छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज द्वारा एकेडमिक वल्र्ड स्कूल बेमेतरा के सहयोग से 15 एवं 16 मई को आयोजित अंडर 7, 9 एवं अंडर 11 स्पर्धा का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के मुख्य आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश शतरंज संघ के महासचिव विनोद राठी ने की। एकेडमिक वल्र्ड स्कूल बेमेतरा के सी ई ओ विनीत राजोरिया विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। स्टेट मिनी सब जूनियर में अंडर 7 के बालक वर्ग में पारस यादव /5.5अंक/ दुर्ग द्वितीय विराज वर्मा /5 अंक/ दुर्ग अंडर 7 बालिका वर्ग में प्रथम सिद्दी रेड्डी कियारा /5 अंक / राजनांदगांव द्वितीय संस्कृति नथानी/4 अंक/ रायपुर अंडर 9 वर्ग बालक वर्ग में प्रथम स्थान राजवीर आजवानी /7 अंक / रायपुर द्वितीय स्थान अरनव गोयल /5.5 अंक / रायपुर अंडर 9 बालिका वर्ग में प्रथम स्थान अनिका रेड्डी/ 6 अंक / रायपुर द्वितीय स्थान स्वर बर्खार्ड /4.5 अंक / रायगढ़ अंडर 11 बालक वर्ग में प्रथम स्थान भव्यम झावर/6 अंक / रायपुर द्वितीय स्थान वी विराट अय्यर/5.5 अंक/ दुर्ग अंडर 11 बालिका वर्ग में प्रथम स्थान राशि व वरूडकर /5अंक/ राजनांदगांव द्वितीय स्थान सावी गौरी/ 3. 5अंक/ रायपुर ने ने प्राप्त किया। ये सभी चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय स्पर्धाओं में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे। मुख्य अतिथि रामकृष्ण साहू ने सभी विजेताओं को ट्रॉफी, मोमेंटो, प्रमाण पत्र एवं भाग लेने वाले सभी खिलाडिय़ों को मेडल देकर सम्मानित किया।

मिनी सब जूनियर शतरंज चैंपियनशिप में पारस, सिद्दी, राजवीर, अनिका, भवयम व राशि बनी विजेता
कुशल रणनीति, एकाग्रता से खेले तो जीत सुनिश्चित-रामकृष्ण साहू छत्तीसगढ़संवाददाता दुर्ग, 18 मई। छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज द्वारा एकेडमिक वल्र्ड स्कूल बेमेतरा के सहयोग से 15 एवं 16 मई को आयोजित अंडर 7, 9 एवं अंडर 11 स्पर्धा का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के मुख्य आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश शतरंज संघ के महासचिव विनोद राठी ने की। एकेडमिक वल्र्ड स्कूल बेमेतरा के सी ई ओ विनीत राजोरिया विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। स्टेट मिनी सब जूनियर में अंडर 7 के बालक वर्ग में पारस यादव /5.5अंक/ दुर्ग द्वितीय विराज वर्मा /5 अंक/ दुर्ग अंडर 7 बालिका वर्ग में प्रथम सिद्दी रेड्डी कियारा /5 अंक / राजनांदगांव द्वितीय संस्कृति नथानी/4 अंक/ रायपुर अंडर 9 वर्ग बालक वर्ग में प्रथम स्थान राजवीर आजवानी /7 अंक / रायपुर द्वितीय स्थान अरनव गोयल /5.5 अंक / रायपुर अंडर 9 बालिका वर्ग में प्रथम स्थान अनिका रेड्डी/ 6 अंक / रायपुर द्वितीय स्थान स्वर बर्खार्ड /4.5 अंक / रायगढ़ अंडर 11 बालक वर्ग में प्रथम स्थान भव्यम झावर/6 अंक / रायपुर द्वितीय स्थान वी विराट अय्यर/5.5 अंक/ दुर्ग अंडर 11 बालिका वर्ग में प्रथम स्थान राशि व वरूडकर /5अंक/ राजनांदगांव द्वितीय स्थान सावी गौरी/ 3. 5अंक/ रायपुर ने ने प्राप्त किया। ये सभी चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय स्पर्धाओं में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे। मुख्य अतिथि रामकृष्ण साहू ने सभी विजेताओं को ट्रॉफी, मोमेंटो, प्रमाण पत्र एवं भाग लेने वाले सभी खिलाडिय़ों को मेडल देकर सम्मानित किया।