मेरी फैमिली की 'बिग बॉस' मेरी पत्नी सुनीता हैं : अनिल कपूर

मुंबई, 15 जून । बिग बॉस के फैंस बेसब्री से शो के ओटीटी सीजन 3 का इंतजार कर रहे हैं। इस बार सब कुछ बदलने वाला है। सलमान खान की जगह अब अनिल कपूर कमान संभालेंगे। जब एक्टर से उनके परिवार के बिग बॉस के बारे में पूछा गया तो, उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी सुनीता ही कपूर फैमिली की बिग बॉस हैं। कपूर फैमिली में बिग बॉस के बारे में बात करते हुए अनिल ने कहा, मेरी पत्नी सुनीता कपूर फैमिली में बिग बॉस की तरह हैं। मेकर्स ने अपकिंग सीजन में एक नई टैगलाइन अब सब बदलेगा के जरिए बदलाव का वादा किया है। इस पर बात करते हुए कि ऑडियंस इस सीजन से क्या उम्मीद कर सकते हैं, अनिल कपूर ने कहा, बिग बॉस का मतलब है असली एंटरटेनमेंट, ओटीटी का यह सीजन बहुत ही रियल, अनफिल्टर्ड और मजेदार होगा। घरेलू जिम्मेदारियों को लेकर एक्टर ने बताया कि वह सबसे ज्यादा घर के कामों से बचने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा, मैं दिखावा करता हूं कि मैं घर के काम कर सकता हूं, लेकिन मैं नहीं कर सकता। बिग ओटीटी 3 21 जून से जियोसिनेमा प्रीमियम पर स्ट्रीम होने वाला है। हाल ही में शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें अनिल कपूर का अलग ही स्वैग दिख रहा है। वीडियो में वह कहते हुए देखे जा सकते हैं, सब ने पूछा अब क्या ही बाकी है एके (अनिल कपूर), मैंने पूछा क्या-क्या बाकी है एके, भला-बुरा, खरा-खोटा, पानी-आग, गाली-ताली, सब देखा.. सब सुना, अब मेरी बारी...अब सब बदलेगा। इस प्रोमो को जारी करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, मौसम बदलेगा, तापमान बदलेगा, एके के आने से अब सब कुछ बदलेगा। बता दें कि बिग बॉस को कई सालों से सलमान खान होस्ट करते रहे हैं। लेकिन इस बार अनिल कपूर को होस्ट के रूप में देखना फैंस के लिए अलग एक्सपीरियंस होगा। --(आईएएनएस)

मेरी फैमिली की 'बिग बॉस' मेरी पत्नी सुनीता हैं : अनिल कपूर
मुंबई, 15 जून । बिग बॉस के फैंस बेसब्री से शो के ओटीटी सीजन 3 का इंतजार कर रहे हैं। इस बार सब कुछ बदलने वाला है। सलमान खान की जगह अब अनिल कपूर कमान संभालेंगे। जब एक्टर से उनके परिवार के बिग बॉस के बारे में पूछा गया तो, उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी सुनीता ही कपूर फैमिली की बिग बॉस हैं। कपूर फैमिली में बिग बॉस के बारे में बात करते हुए अनिल ने कहा, मेरी पत्नी सुनीता कपूर फैमिली में बिग बॉस की तरह हैं। मेकर्स ने अपकिंग सीजन में एक नई टैगलाइन अब सब बदलेगा के जरिए बदलाव का वादा किया है। इस पर बात करते हुए कि ऑडियंस इस सीजन से क्या उम्मीद कर सकते हैं, अनिल कपूर ने कहा, बिग बॉस का मतलब है असली एंटरटेनमेंट, ओटीटी का यह सीजन बहुत ही रियल, अनफिल्टर्ड और मजेदार होगा। घरेलू जिम्मेदारियों को लेकर एक्टर ने बताया कि वह सबसे ज्यादा घर के कामों से बचने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा, मैं दिखावा करता हूं कि मैं घर के काम कर सकता हूं, लेकिन मैं नहीं कर सकता। बिग ओटीटी 3 21 जून से जियोसिनेमा प्रीमियम पर स्ट्रीम होने वाला है। हाल ही में शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें अनिल कपूर का अलग ही स्वैग दिख रहा है। वीडियो में वह कहते हुए देखे जा सकते हैं, सब ने पूछा अब क्या ही बाकी है एके (अनिल कपूर), मैंने पूछा क्या-क्या बाकी है एके, भला-बुरा, खरा-खोटा, पानी-आग, गाली-ताली, सब देखा.. सब सुना, अब मेरी बारी...अब सब बदलेगा। इस प्रोमो को जारी करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, मौसम बदलेगा, तापमान बदलेगा, एके के आने से अब सब कुछ बदलेगा। बता दें कि बिग बॉस को कई सालों से सलमान खान होस्ट करते रहे हैं। लेकिन इस बार अनिल कपूर को होस्ट के रूप में देखना फैंस के लिए अलग एक्सपीरियंस होगा। --(आईएएनएस)