महासमुंद के जेराभरन में डेढ़ करोड़ का धान-बारदाना घोटाला

खरीदी प्रभारी, समिति प्रबंधक के विरुद्ध होगी एफ आईआर छत्तीसगढ़ संवाददाता महासमुंद, 25 अगस्त। महासमुंद जिले की प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति जेराभरन के धान उपार्जन केन्द्र डोंगरीपाली में 4426.78 च्ंिटल धान कीमत करीब 1.37 करोड़ तथा पुराना बारदाना 10293 नग कीमत 2.57 लाख रुपए कुल करीब 1.40 करोड़ कीमती धान व बारदाने का शॉर्टेज पाया गया है। मामले में धान खरीदी प्रभारी कम्प्यूटर ऑपरेटर भारत मांझी एवं समिति प्रबंधक ओमप्रकाश नायक को संयुक्त रूप से जिम्मेदार ठहराते हुए दोनों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है। विभागीय जानकारी के अनुसार शाखा प्रबंधक जिला सहकारी बैंक शाखा सांकरा, सहकारिता निरीक्षक तथा खाद्य निरीक्षक पिथौरा ने जेराभरन सोसायटी के उपार्जन केन्द्र डोंगरीपाली की जांच की थी। जांच में 4426.78 च्ंिटल धान प्रति च्ंिटल 3100 रुपए की दर से कुल कीमत करीब 1.37 करोड़ रुपए तथा पुराना बारदाना 10293 नग कम पाया गया। प्रति नग 25 रुपए की दर से 2लाख 57 हजार 325 रुपए को मिलाकर कुल करीब 1.40 करोड़ रुपए के धान व बारदाने का शॉर्टेज मिला है। जांच के दौरान भारत मांझी उपस्थित नहीं था। समिति प्रबंधक एवं सहकर्मियों के अनुसार वह फ रार हो गया है। उपायुक्त सहकारिता द्वारिकानाथ कांत ने पहले प्राधिकृत अधिकारी सोसायटी जेराभरन को नोटिस भेजकर 7 दिन के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा था। पत्र में लिखा गया है कि निर्धारित समय सीमा के भीतर स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होता है तो विभागीय एवं दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। बाद में शाखा प्रबंधक सहकारी बैंक शाखा सांकरा को पत्र लिखकर बताया गया कि पूरे शॉर्टेज के लिये धान खरीदी प्रभारी व कम्प्यूटर ऑपरेटर भारत मांझी तथा समिति प्रबंधक ओमप्रकाश नायक संयुक्त रूप से जिम्मेदार हैं। पत्र में निर्देशित किया गया है कि कलेक्टर खाद्य शाखा के निर्देशों का पालन करते हुये भारत मांझी और ओमप्रकाश नायक के विरूद्ध संबंधित थाना में एफआईआर दर्ज कराई जाये। बीते कुछ साल में कई सहकारी समितियों व उपार्जन केन्द्रों में आर्थिक घोटाले सामने आते रहे हैं।

महासमुंद के जेराभरन में डेढ़ करोड़ का धान-बारदाना घोटाला
खरीदी प्रभारी, समिति प्रबंधक के विरुद्ध होगी एफ आईआर छत्तीसगढ़ संवाददाता महासमुंद, 25 अगस्त। महासमुंद जिले की प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति जेराभरन के धान उपार्जन केन्द्र डोंगरीपाली में 4426.78 च्ंिटल धान कीमत करीब 1.37 करोड़ तथा पुराना बारदाना 10293 नग कीमत 2.57 लाख रुपए कुल करीब 1.40 करोड़ कीमती धान व बारदाने का शॉर्टेज पाया गया है। मामले में धान खरीदी प्रभारी कम्प्यूटर ऑपरेटर भारत मांझी एवं समिति प्रबंधक ओमप्रकाश नायक को संयुक्त रूप से जिम्मेदार ठहराते हुए दोनों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है। विभागीय जानकारी के अनुसार शाखा प्रबंधक जिला सहकारी बैंक शाखा सांकरा, सहकारिता निरीक्षक तथा खाद्य निरीक्षक पिथौरा ने जेराभरन सोसायटी के उपार्जन केन्द्र डोंगरीपाली की जांच की थी। जांच में 4426.78 च्ंिटल धान प्रति च्ंिटल 3100 रुपए की दर से कुल कीमत करीब 1.37 करोड़ रुपए तथा पुराना बारदाना 10293 नग कम पाया गया। प्रति नग 25 रुपए की दर से 2लाख 57 हजार 325 रुपए को मिलाकर कुल करीब 1.40 करोड़ रुपए के धान व बारदाने का शॉर्टेज मिला है। जांच के दौरान भारत मांझी उपस्थित नहीं था। समिति प्रबंधक एवं सहकर्मियों के अनुसार वह फ रार हो गया है। उपायुक्त सहकारिता द्वारिकानाथ कांत ने पहले प्राधिकृत अधिकारी सोसायटी जेराभरन को नोटिस भेजकर 7 दिन के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा था। पत्र में लिखा गया है कि निर्धारित समय सीमा के भीतर स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होता है तो विभागीय एवं दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। बाद में शाखा प्रबंधक सहकारी बैंक शाखा सांकरा को पत्र लिखकर बताया गया कि पूरे शॉर्टेज के लिये धान खरीदी प्रभारी व कम्प्यूटर ऑपरेटर भारत मांझी तथा समिति प्रबंधक ओमप्रकाश नायक संयुक्त रूप से जिम्मेदार हैं। पत्र में निर्देशित किया गया है कि कलेक्टर खाद्य शाखा के निर्देशों का पालन करते हुये भारत मांझी और ओमप्रकाश नायक के विरूद्ध संबंधित थाना में एफआईआर दर्ज कराई जाये। बीते कुछ साल में कई सहकारी समितियों व उपार्जन केन्द्रों में आर्थिक घोटाले सामने आते रहे हैं।