रीता सोरी बनीं कोण्डागांव जिपं की पहली महिला अध्यक्ष, हीरा नेताम उपाध्यक्ष निर्वाचित
रीता सोरी बनीं कोण्डागांव जिपं की पहली महिला अध्यक्ष, हीरा नेताम उपाध्यक्ष निर्वाचित
छत्तीसगढ़ संवाददाता
कोण्डागांव, 7 मार्च।कोण्डागांव जिला पंचायत को पहली महिला अध्यक्ष मिलने से नया इतिहास रचा गया है। रीता सोरी कोण्डागांव जिपं की तीसरी अध्यक्ष बनी हैं और इस पद को संभालने वाली पहली महिला हैं। भाजपा समर्थित प्रत्याशी के रूप में रीता सोरी ने जीत हासिल की है, जिससे पहली बार कोण्डागांव जिला पंचायत में भाजपा का कब्जा हुआ है।
रीता सोरी जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 की सदस्य हैं और अब अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालेंगी। उनके नेतृत्व में जिला पंचायत के विकास कार्यों को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।
इधर, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 4 से हीरा नेताम को जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित किया गया है। उनके चयन से स्थानीय स्तर पर प्रशासनिक कार्यों में नई ऊर्जा आने की संभावना जताई जा रही है। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2025 के अंतर्गत जिला पंचायत कोण्डागांव के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद हेतु निर्वाचन कार्यक्रम आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में सम्पन्न हुआ।
जिला पंचायत के सभी 12 निर्वाचित सदस्यों में से अध्यक्ष पद के लिए चरणतीन राजेश नेताम और रीता सोरी ने नामांकन दाखिल किया था। मतदान के बाद रीता सोरी को 07 मत और चरणतीन नेताम को 05 मत मिले, जिससे बहुमत के आधार पर रीता सोरी को जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित घोषित कर प्रमाण-पत्र सौंपा गया।
इसी तरह, उपाध्यक्ष पद के लिए पांच अभ्यर्थियों ने नामांकन भरा था, जिसमें से तीन के फॉर्म विधि मान्य नहीं पाए गए। अंतिम मुकाबला रामचरण सोरी और हीरा सिंह नेताम के बीच हुआ, जिसमें हीरा सिंह नेताम को 7 मत और रामचरण सोरी को 5 मत मिले।
बहुमत के आधार पर हीरा सिंह नेताम को उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित घोषित किया गया और उन्हें प्रमाण-पत्र सौंपा गया। इस निर्वाचन प्रक्रिया का संचालन पीठासीन अधिकारी चित्रकांत चार्ली ठाकुर और सहायक पीठासीन अधिकारी एवं उप संचालक पंचायत बलराम मोरे की उपस्थिति में किया गया।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
कोण्डागांव, 7 मार्च।कोण्डागांव जिला पंचायत को पहली महिला अध्यक्ष मिलने से नया इतिहास रचा गया है। रीता सोरी कोण्डागांव जिपं की तीसरी अध्यक्ष बनी हैं और इस पद को संभालने वाली पहली महिला हैं। भाजपा समर्थित प्रत्याशी के रूप में रीता सोरी ने जीत हासिल की है, जिससे पहली बार कोण्डागांव जिला पंचायत में भाजपा का कब्जा हुआ है।
रीता सोरी जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 की सदस्य हैं और अब अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालेंगी। उनके नेतृत्व में जिला पंचायत के विकास कार्यों को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।
इधर, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 4 से हीरा नेताम को जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित किया गया है। उनके चयन से स्थानीय स्तर पर प्रशासनिक कार्यों में नई ऊर्जा आने की संभावना जताई जा रही है। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2025 के अंतर्गत जिला पंचायत कोण्डागांव के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद हेतु निर्वाचन कार्यक्रम आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में सम्पन्न हुआ।
जिला पंचायत के सभी 12 निर्वाचित सदस्यों में से अध्यक्ष पद के लिए चरणतीन राजेश नेताम और रीता सोरी ने नामांकन दाखिल किया था। मतदान के बाद रीता सोरी को 07 मत और चरणतीन नेताम को 05 मत मिले, जिससे बहुमत के आधार पर रीता सोरी को जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित घोषित कर प्रमाण-पत्र सौंपा गया।
इसी तरह, उपाध्यक्ष पद के लिए पांच अभ्यर्थियों ने नामांकन भरा था, जिसमें से तीन के फॉर्म विधि मान्य नहीं पाए गए। अंतिम मुकाबला रामचरण सोरी और हीरा सिंह नेताम के बीच हुआ, जिसमें हीरा सिंह नेताम को 7 मत और रामचरण सोरी को 5 मत मिले।
बहुमत के आधार पर हीरा सिंह नेताम को उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित घोषित किया गया और उन्हें प्रमाण-पत्र सौंपा गया। इस निर्वाचन प्रक्रिया का संचालन पीठासीन अधिकारी चित्रकांत चार्ली ठाकुर और सहायक पीठासीन अधिकारी एवं उप संचालक पंचायत बलराम मोरे की उपस्थिति में किया गया।