रतलाम में बकायेदारों की पांच दुकानें सील:किराया नहीं चुकाने पर निगम ने की कार्रवाई, 3.88 लाख वसूले

नगर निगम रतलाम ने बकाया किराया वसूली अभियान के तहत शहर में तीन दुकानें और दो गुमटियां सील कर दी हैं। निगम के राजस्व अमले ने हेमा पुष्पा-रणवीर सिंह, मेसर्स होम चॉइस और मेसर्स नवरत्न एम्पोरियम की दुकानों को सील किया। स्टेडियम के पीछे स्थित अमृतलाल की दुकान और न्यू रोड स्थित नरेंद्र कुमार की दुकान भी इसमें शामिल हैं। सज्जन मिल रोड पर स्थित गुमटी क्रमांक 183 आयना डेंटिग-पेंटिग और गुमटी क्रमांक 186 मां स्टील रेलिंग वर्क्स को भी सील किया गया। कार्रवाई के दौरान श्री राम ज्यूस सेंटर से बकाया राशि का चेक प्राप्त किया गया, जबकि राजाराम पन्नालाल और श्रद्धा देवी ओमप्रकाश से बकाया राशि नगद वसूल की गई। निगम स्वामित्व की विभिन्न दुकानों और गुमटियों से कुल 3,88,254 रुपये की बकाया राशि वसूल की गई है। निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट ने कहा कि बकाया राशि की वसूली का अभियान लगातार जारी रहेगा और राशि जमा नहीं करने वाली दुकानों और गुमटियों को सील करने की कार्रवाई की जाएगी।

रतलाम में बकायेदारों की पांच दुकानें सील:किराया नहीं चुकाने पर निगम ने की कार्रवाई, 3.88 लाख वसूले
नगर निगम रतलाम ने बकाया किराया वसूली अभियान के तहत शहर में तीन दुकानें और दो गुमटियां सील कर दी हैं। निगम के राजस्व अमले ने हेमा पुष्पा-रणवीर सिंह, मेसर्स होम चॉइस और मेसर्स नवरत्न एम्पोरियम की दुकानों को सील किया। स्टेडियम के पीछे स्थित अमृतलाल की दुकान और न्यू रोड स्थित नरेंद्र कुमार की दुकान भी इसमें शामिल हैं। सज्जन मिल रोड पर स्थित गुमटी क्रमांक 183 आयना डेंटिग-पेंटिग और गुमटी क्रमांक 186 मां स्टील रेलिंग वर्क्स को भी सील किया गया। कार्रवाई के दौरान श्री राम ज्यूस सेंटर से बकाया राशि का चेक प्राप्त किया गया, जबकि राजाराम पन्नालाल और श्रद्धा देवी ओमप्रकाश से बकाया राशि नगद वसूल की गई। निगम स्वामित्व की विभिन्न दुकानों और गुमटियों से कुल 3,88,254 रुपये की बकाया राशि वसूल की गई है। निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट ने कहा कि बकाया राशि की वसूली का अभियान लगातार जारी रहेगा और राशि जमा नहीं करने वाली दुकानों और गुमटियों को सील करने की कार्रवाई की जाएगी।