रीवा के सोहागी घाटी में बैक टू बैक हादसे:कार और ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, दो की हालत गंभीर
रीवा के सोहागी घाटी में बैक टू बैक हादसे:कार और ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, दो की हालत गंभीर
रीवा की सोहागी घाटी में हादसों का दौर नहीं थम रहा है। आज (गुरुवार) एक के बाद एक दो सड़क हादसे हुए। पहले अनियंत्रित होकर कार पलटी। कुछ ही देर बाद एक ट्रक भी अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना में कार और ट्रक के परखच्चे उड़ गए। घटना की सूचना पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे सोहागी थाना प्रभारी ने कार सवार को सकुशल निकलवा कर त्योंथर सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। इसी दौरान दूसरी सड़क दुर्घटना हो गई। आनन-फानन में फिर पुलिस बल मौके पर पहुंचा, ट्रक चालक को भी निकलवा कर त्योंथर अस्पताल पहुंचाया। दोनों घायलों को रेफर कर रीवा के संजय गांधी अस्पताल लाया गया है, उनकी हालत गंभीर है। स्थानीय निवासी शिवानंद द्विवेदी का कहना है कि लगातार हो रहे हादसों से आखिर कब प्रशासन की नींद खुलेगी। आखिर कब सड़क की गुणवत्ता और खामियों की जांच होगी या फिर किसी बड़ी दुर्घटना का प्रशासन को इंतजार है। थाना प्रभारी पवन शुक्ला ने बताया कि घायल कार चालक का नाम तनुज तोमर है, जबकि घायल ट्रक चालक का नाम कुलदीप कुमार है। कार चालक उत्तराखंड जबकि ट्रक चालक उत्तर प्रदेश के कर्बी का रहने वाला है। देखिए हादसे की तस्वीरें...
रीवा की सोहागी घाटी में हादसों का दौर नहीं थम रहा है। आज (गुरुवार) एक के बाद एक दो सड़क हादसे हुए। पहले अनियंत्रित होकर कार पलटी। कुछ ही देर बाद एक ट्रक भी अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना में कार और ट्रक के परखच्चे उड़ गए। घटना की सूचना पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे सोहागी थाना प्रभारी ने कार सवार को सकुशल निकलवा कर त्योंथर सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। इसी दौरान दूसरी सड़क दुर्घटना हो गई। आनन-फानन में फिर पुलिस बल मौके पर पहुंचा, ट्रक चालक को भी निकलवा कर त्योंथर अस्पताल पहुंचाया। दोनों घायलों को रेफर कर रीवा के संजय गांधी अस्पताल लाया गया है, उनकी हालत गंभीर है। स्थानीय निवासी शिवानंद द्विवेदी का कहना है कि लगातार हो रहे हादसों से आखिर कब प्रशासन की नींद खुलेगी। आखिर कब सड़क की गुणवत्ता और खामियों की जांच होगी या फिर किसी बड़ी दुर्घटना का प्रशासन को इंतजार है। थाना प्रभारी पवन शुक्ला ने बताया कि घायल कार चालक का नाम तनुज तोमर है, जबकि घायल ट्रक चालक का नाम कुलदीप कुमार है। कार चालक उत्तराखंड जबकि ट्रक चालक उत्तर प्रदेश के कर्बी का रहने वाला है। देखिए हादसे की तस्वीरें...