शांति व्यवस्था और भाईचारे के साथ मनाएं त्यौहार:इंदौर में शांति समिति की बैठक; धर्मगुरुओं ने ट्रैफिक, सफाई, सुरक्षा, नशाखोरी को लेकर दिए सुझाव
शांति व्यवस्था और भाईचारे के साथ मनाएं त्यौहार:इंदौर में शांति समिति की बैठक; धर्मगुरुओं ने ट्रैफिक, सफाई, सुरक्षा, नशाखोरी को लेकर दिए सुझाव
आगामी त्यौहारों को लेकर मंगलवार को कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में सभी धर्मगुरुजनों और समाज प्रमुखों ने अपनी-अपनी बातें रखी। इस दौरान कुछ समस्याएं बताई गई और सुझाव भी दिए। बैठक में महाशिवरात्रि, रमजान, होली, धुलेंडी, रंग पंचमी आदि पर्वों की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान शहर में किस तरह से शांति व्यवस्था और भाईचारा बना रहे इसे लेकर लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं और सुझाव भी दिए। मुस्लिम समाज की ओर से बताया गया कि रमजान में देर रात तक दुकानें खुली रहती हैं। वहां पर्याप्त पुलिस बल लगाया जाए। लाइट की व्यवस्था भी बनी रहे, इसे लेकर भी सुझाव दिए गए। अधिकांश सुझाव ट्रैफिक, लाउड स्पीकर, साफ-सफाई, नशाखोरी आदि को लेकर दिए गए। साथ ही शांति समिति में नए लोगों को भी जोड़ने की मांग की गई। बैठक में बताया गया कि त्यौहारों के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। शांति और कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। सभी त्योहार आपसी सद्भाव, एकता के साथ शांतिपूर्ण रूप से मनाए जाएंगे और इंदौर की गौरवशाली परम्परा को कायम रखा जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि किसी को परेशानी नहीं हो इसका ध्यान रखें। अधिकारी मार्गों की मरम्मत पर विशेष ध्यान दें। बिजली सप्लाय की समुचित व्यवस्था बनाई जाएं। हर विभाग को त्यौहारों से पहले काम पूरे करने होंगे सिंह ने कहा कि 14 मार्च को धुलेंडी और 19 मार्च को रंग पंचमी पर आमजन की सुविधा के लिए विशेष पेयजल आपूर्ति की जाएं। शहर में जहां-जहां सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है या सीवरेज काम के लिए सड़क को खोदा गया है वहां पेचवर्क किया जाएं। हरे वृक्षों की कटाई न हो इसका ध्यान रखें। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जहां पर सरकारी वन सम्पदा रखी रहती है, उसकी सुरक्षा के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएं। वन विभाग विभिन्न काउंटरों के माध्यम से हर्बल कलरों का विक्रय करें, जिससे आम जन को अच्छे कलर उपलब्ध हो सकेंगे। साथ ही शरीर को होने वाले नुकसानों से भी बचा जा सकेगा। शराब पीकर या लापरवाही से वाहन चलाने पर कार्रवाई की जाएगी पुलिस विभाग द्वारा शांति समिति के सदस्यों के साथ समन्वय स्थापित किया जा रहा है। सभी संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस का अतिरिक्त बल तैनात रहेगा और संबंधित क्षेत्र के पुलिस अधिकारी भी पेट्रोलिंग करते रहेंगे। अन्य समाजजन ने सुझाव दिए कि शहर में अब कई पुलिस अधिकारी नए आ गए हैं। इनके नंबर समिति के हर सदस्य को दिए जाएं। बैठक में धार्मिक आयोजनों के दौरान शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की गई। इन्हें सुनने के बाज कलेक्टर ने सभी समस्याओं के निराकरण का आदेश संबधित विभाग के अधिकारियों को दिया है। बैठक में नगर निगम सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
आगामी त्यौहारों को लेकर मंगलवार को कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में सभी धर्मगुरुजनों और समाज प्रमुखों ने अपनी-अपनी बातें रखी। इस दौरान कुछ समस्याएं बताई गई और सुझाव भी दिए। बैठक में महाशिवरात्रि, रमजान, होली, धुलेंडी, रंग पंचमी आदि पर्वों की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान शहर में किस तरह से शांति व्यवस्था और भाईचारा बना रहे इसे लेकर लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं और सुझाव भी दिए। मुस्लिम समाज की ओर से बताया गया कि रमजान में देर रात तक दुकानें खुली रहती हैं। वहां पर्याप्त पुलिस बल लगाया जाए। लाइट की व्यवस्था भी बनी रहे, इसे लेकर भी सुझाव दिए गए। अधिकांश सुझाव ट्रैफिक, लाउड स्पीकर, साफ-सफाई, नशाखोरी आदि को लेकर दिए गए। साथ ही शांति समिति में नए लोगों को भी जोड़ने की मांग की गई। बैठक में बताया गया कि त्यौहारों के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। शांति और कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। सभी त्योहार आपसी सद्भाव, एकता के साथ शांतिपूर्ण रूप से मनाए जाएंगे और इंदौर की गौरवशाली परम्परा को कायम रखा जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि किसी को परेशानी नहीं हो इसका ध्यान रखें। अधिकारी मार्गों की मरम्मत पर विशेष ध्यान दें। बिजली सप्लाय की समुचित व्यवस्था बनाई जाएं। हर विभाग को त्यौहारों से पहले काम पूरे करने होंगे सिंह ने कहा कि 14 मार्च को धुलेंडी और 19 मार्च को रंग पंचमी पर आमजन की सुविधा के लिए विशेष पेयजल आपूर्ति की जाएं। शहर में जहां-जहां सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है या सीवरेज काम के लिए सड़क को खोदा गया है वहां पेचवर्क किया जाएं। हरे वृक्षों की कटाई न हो इसका ध्यान रखें। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जहां पर सरकारी वन सम्पदा रखी रहती है, उसकी सुरक्षा के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएं। वन विभाग विभिन्न काउंटरों के माध्यम से हर्बल कलरों का विक्रय करें, जिससे आम जन को अच्छे कलर उपलब्ध हो सकेंगे। साथ ही शरीर को होने वाले नुकसानों से भी बचा जा सकेगा। शराब पीकर या लापरवाही से वाहन चलाने पर कार्रवाई की जाएगी पुलिस विभाग द्वारा शांति समिति के सदस्यों के साथ समन्वय स्थापित किया जा रहा है। सभी संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस का अतिरिक्त बल तैनात रहेगा और संबंधित क्षेत्र के पुलिस अधिकारी भी पेट्रोलिंग करते रहेंगे। अन्य समाजजन ने सुझाव दिए कि शहर में अब कई पुलिस अधिकारी नए आ गए हैं। इनके नंबर समिति के हर सदस्य को दिए जाएं। बैठक में धार्मिक आयोजनों के दौरान शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की गई। इन्हें सुनने के बाज कलेक्टर ने सभी समस्याओं के निराकरण का आदेश संबधित विभाग के अधिकारियों को दिया है। बैठक में नगर निगम सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।