सडक़ जर्जर, हादसे की आशंका

छत्तीसगढ़ संवाददाता दंतेवाड़ा, 29 अप्रैल। दंतेवाड़ा में कई सडक़ के जर्जर होने से दुर्घटना का अंदेशा है। ज्ञात हो कि जगदलपुर से जय स्तंभ चौक दंतेवाड़ा तक की सडक़ राष्ट्रीय राजमार्ग के बस्तर संभाग अंतर्गत 163 ए का भाग है। इस सडक़ के पुलिस लाइन कारली स्थित शिव मंदिर के विपरीत सडक़ का करीब 7 मीटर हिस्सा उखड़ चुका है। इसके साथ ही सडक़ धंस रही है। इसी क्रम में काली में ही टाटा मोटर्स के विपरीत दिशा में सडक़ का करीब 5 मीटर भाग उखड़ चुका है। इस बिंदु पर भी सडक़ धंस रही है। जिससे वाहन चालकों को आवागमन में समस्या हो रही है। वहीं विभाग द्वारा गंभीर सडक़ हादसे को आमंत्रण दिया जा रहा है। विभागीय अधिकारियों को इस दिशा में त्वरित कार्रवाई की आवश्यकता है।

सडक़ जर्जर, हादसे की आशंका
छत्तीसगढ़ संवाददाता दंतेवाड़ा, 29 अप्रैल। दंतेवाड़ा में कई सडक़ के जर्जर होने से दुर्घटना का अंदेशा है। ज्ञात हो कि जगदलपुर से जय स्तंभ चौक दंतेवाड़ा तक की सडक़ राष्ट्रीय राजमार्ग के बस्तर संभाग अंतर्गत 163 ए का भाग है। इस सडक़ के पुलिस लाइन कारली स्थित शिव मंदिर के विपरीत सडक़ का करीब 7 मीटर हिस्सा उखड़ चुका है। इसके साथ ही सडक़ धंस रही है। इसी क्रम में काली में ही टाटा मोटर्स के विपरीत दिशा में सडक़ का करीब 5 मीटर भाग उखड़ चुका है। इस बिंदु पर भी सडक़ धंस रही है। जिससे वाहन चालकों को आवागमन में समस्या हो रही है। वहीं विभाग द्वारा गंभीर सडक़ हादसे को आमंत्रण दिया जा रहा है। विभागीय अधिकारियों को इस दिशा में त्वरित कार्रवाई की आवश्यकता है।