सब्जी के थैले से निकला जहरीला करैत, मच गया हड़कंप

छत्तीसगढ़ संवाददाता कोरबा, 19मई।छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में शनिवार की शाम एक घर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सब्जी के थैले से जहरीलाब्लैक करैतसांप निकल आया। दादर खुर्द निवासी मोहन साहू मुड़ापार बाजार से सब्जी खरीदकर घर लाया था। जैसे ही उसकी पत्नी थैले से सब्जियां निकाल रही थी,उसकी नजर एक सांप पर पड़ी,जो थैले के अंदर कुंडली मारकर बैठा था। महिला की नजर जैसे ही सांप पर पड़ी,वह चीखती हुई डर के मारे घर से बाहर भाग गई। परिवार के अन्य सदस्य भी घबरा गए। उन्होंने तत्काल रेस्क्यू टीम को सूचना दी।

सब्जी के थैले से निकला जहरीला करैत, मच गया हड़कंप
छत्तीसगढ़ संवाददाता कोरबा, 19मई।छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में शनिवार की शाम एक घर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सब्जी के थैले से जहरीलाब्लैक करैतसांप निकल आया। दादर खुर्द निवासी मोहन साहू मुड़ापार बाजार से सब्जी खरीदकर घर लाया था। जैसे ही उसकी पत्नी थैले से सब्जियां निकाल रही थी,उसकी नजर एक सांप पर पड़ी,जो थैले के अंदर कुंडली मारकर बैठा था। महिला की नजर जैसे ही सांप पर पड़ी,वह चीखती हुई डर के मारे घर से बाहर भाग गई। परिवार के अन्य सदस्य भी घबरा गए। उन्होंने तत्काल रेस्क्यू टीम को सूचना दी।