सर मेरी मां बीमार है-मदद कीजिए:मदद के नाम पर महिलाओं का ठग गिरोह सक्रिय; VIDEO बनाकर धमकाती

जबलपुर में इन दिनों ऐसी महिलाओं का गिरोह सक्रिय है, जो राह चलते लोगों को पहले बहुत ही प्यार से रोकते हुए, अपनी मजबूरी बताती हैं और इसके बाद फिर पुलिस से शिकायत करने की धमकी देते हुए उनसे अच्छी खासी रकम ऐंठ लेती हैं। इस गिरोह के पीड़ित एक दो नहीं बल्कि दर्जनों युवक हुए हैं, बदनामी के डर से लोग आगे नहीं आए। ये महिलाएं जब बीच सड़क पर खड़े होकर मदद के नाम पर रुपए की मांग करती हैं तो इनकी साथी महिलाएं वीडियो बनाती है और फिर धमकी देती है कि अगर रुपए नहीं मिले तो तुम्हारे लिए अच्छा नहीं होगा। शोर मचाकर लोगों को इकट्ठा करना और पुलिस को बुलाने की जैसे ही ये धमकी देती है तो सामने वाला व्यक्ति तुरंत ही रुपए निकालकर दे देता है। बीते दो दिनों से शहर के धनवंतरी नगर चौक में घूम रही महिलाओं का रुपए मांगते हुए वीडियो भी अब सामने आया है। महिला सदस्यों का गैंग लगातार कर रहा वारदात सर सुनिए ना...प्लीज.. हमारी मदद कीजिए, हम बहुत परेशान है, मुस्कुराते हुए महिलाएं राह चलते हुए पहले तो लोगों को रोकती है, जब तक व्यक्ति कुछ समझ पाता है, तब तक ये रुपए की डिमांड कर चुकी होती है। पैसे नहीं देने पर ये महिलाएं शोर मचाना शुरू कर देती हैं। इसके बाद इनकी और साथी आ जाती है, जिसके बाद मजबूरी में युवक को पैसे देने होते है। पहले मंगलवार और फिर बुधवार को भी कुछ इस तरह की घटना धनवंतरी नगर में रहने वाले कुछ युवकों के साथ हुई, जिसका वीडियो भी सामने आया है। स्थानीय लोगों को कहना है कि जींस-टीशर्ट पहनी ये महिलाएं बहुत ही शातिराना अंदाज से लोगों को लूटने का काम कर रही हैं और इनका एक गिरोह है, जिसमें कि 10 से 12 महिलाएं है और लोगों को अपना शिकार बना रही हैं। पीड़ित की जुबानी, जानिए महिलाओं की कहानी आज सुबह करीब 10 बजे मैं किसी काम से अंध मूक बाइपास गया था, जब वहां से लौट रहा था, तभी मैंने देखा कि बीच सड़क पर 15 से 20 महिलाएं लोगों को रोककर उनसे पैसे की मांग कर रही हैं। मैं जैसे ही अपनी बाइक से उनके पास से गुजरा तो उन महिलाओं ने मुझे भी रोक लिया और रुपए की डिमांड करने लगी। मैंने कहा कि मेरे पास पैसे नहीं है, इस पर उनका कहना था कि 50- 100 जितने भी रुपए है, दे दो...मैंने जब मना किया तो मेरे साथ गाली-गलौज करने लगी। पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर पुलिस को सौंपा गया है। पीड़ित युवक का कहना है कि आज भी महिलाओं का गिरोह बाइपास के पास सक्रिय है, हालांकि जैसे ही पुलिस को सूचना दी गई तो टीम मौके पर पहुंची पर तब तक महिलाएं वहां से गायब हो चुकी थी। पुलिस से शिकायत का भय दिखाती है महिलाएं स्थानीय लोगों का कहना है कि जबलपुर शहर के गढ़ा, धनवंतरी नगर, अंधमूक बाइपास और तिलवारा क्षेत्र में इन महिलाओं का गिरोह बीते कुछ दिनों से अचानक ही सक्रिय हो गया हैं। ये महिलाएं अच्छे कपड़े पहनकर सड़क किनारे दूर-दूर खड़े होती है और फिर राह चलते लोगों को हाथ देकर रोकती है। जो इन महिलाओं की बातों में आकर रुक जाता है तो उनसे पहले तो मुस्कुराते हुए मदद के लिए रुपए मांगती है और जब व्यक्ति पैसा नहीं देता है तो छेड़खानी के आरोप और डर दिखाते हुए जबरन वसूली करती हैं। मेडिकल काॅलेज में भी घुस गई गैंग की सदस्य स्थानीय लोगों का ये भी कहना है कि महिलाओं के इस गिरोह को मेडिकल काॅलेज के अंदर भी घूमते हुए देखा गया है, जो कि वहां पर मरीजों के परिजनों से भी वसूली कर रही थी। लोगों का ये भी कहना था कि जो व्यक्ति इन्हें अकेला दिखता था, ये उनको टारगेट करती थी। अगर कोई इनका वीडियो बनाता था तो उनका मोबाइल तक छीन लिया करती थी। लोगों का कहना है, इन महिलाओं के बातचीत का तरीका राजस्थान का समझ में आ रहा था। भाजपा पार्षद को रोक लिया महिलाओं ने स्थानीय लोगों ने जब महिलाओं के गिरोह के जानकारी स्थानीय भाजपा पार्षद जीतू कटारे को दी तो वो भी उसी जगह पहुंचे जहां पर कि महिलाएं खड़ी हुई थी। जीतू कटारे को भी इन महिलाओं ने हाथ देकर रोक लिया और जब उनसे पूछा गया तो उनका कहना था कि कुछ पैसों की जरूरत थी इसलिए मदद मांग रहे हैं। महिलाओं ने बताया वह राजस्थान से आई हुई है। ठग महिलाओं का कहना था कि उनकी मां बीमार है, इलाज के लिए पैसों की जरूरत आन पड़ी हैं। महिलाओं ने एक आवेदन भी भाजपा पार्षद को दिया। जैसे ही पुलिस की बात सामने आई तो सभी महिलाएं वहां से भागने लगी। human representation के नाम पर रुपए गैंग की इन महिलाओं ने बाकायदा एक लेटर पेड अपने पास रखा है, जिस पर उन्होंने लिखा है कि हम रानीपुर (राजस्थान) के रहने वाले है, मानव प्रतिनिधित्व के लिए काम रही हैं। हम आपसे निवेदन करते है कि हमारी मदद कीजिए। ऐसा करते हुए इन महिलाओं ने एक हजार से लेकर दो सौ रुपए तक वसूल किए हैं। वीडियो को लिया जा रहा है संज्ञान में ठग महिलाओं का जब वीडियो सामने आया तो अब पुलिस भी इनके खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रही है। डीएसपी आकांक्षा उपाध्याय का कहना है कि सोशल मीडिया के मध्याम से पता चला है कि शहर के कुछ क्षेत्रों में महिलाओं का गिरोह है जो कि जबरन लोगों से पैसे मांग रहा है और जब कोई इनका विरोध करता है, तो उन्हें छेड़खानी का भय दिखाकर परेशान करती है। डीएसपी का कहना है कि अभी तक कोई शिकायत नहीं आई है, फिर भी संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारियों को निर्देश दिए जा रहे है कि, अगर इस तरह की महिलाएं सड़क पर दिखाई देती है, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

सर मेरी मां बीमार है-मदद कीजिए:मदद के नाम पर महिलाओं का ठग गिरोह सक्रिय; VIDEO बनाकर धमकाती
जबलपुर में इन दिनों ऐसी महिलाओं का गिरोह सक्रिय है, जो राह चलते लोगों को पहले बहुत ही प्यार से रोकते हुए, अपनी मजबूरी बताती हैं और इसके बाद फिर पुलिस से शिकायत करने की धमकी देते हुए उनसे अच्छी खासी रकम ऐंठ लेती हैं। इस गिरोह के पीड़ित एक दो नहीं बल्कि दर्जनों युवक हुए हैं, बदनामी के डर से लोग आगे नहीं आए। ये महिलाएं जब बीच सड़क पर खड़े होकर मदद के नाम पर रुपए की मांग करती हैं तो इनकी साथी महिलाएं वीडियो बनाती है और फिर धमकी देती है कि अगर रुपए नहीं मिले तो तुम्हारे लिए अच्छा नहीं होगा। शोर मचाकर लोगों को इकट्ठा करना और पुलिस को बुलाने की जैसे ही ये धमकी देती है तो सामने वाला व्यक्ति तुरंत ही रुपए निकालकर दे देता है। बीते दो दिनों से शहर के धनवंतरी नगर चौक में घूम रही महिलाओं का रुपए मांगते हुए वीडियो भी अब सामने आया है। महिला सदस्यों का गैंग लगातार कर रहा वारदात सर सुनिए ना...प्लीज.. हमारी मदद कीजिए, हम बहुत परेशान है, मुस्कुराते हुए महिलाएं राह चलते हुए पहले तो लोगों को रोकती है, जब तक व्यक्ति कुछ समझ पाता है, तब तक ये रुपए की डिमांड कर चुकी होती है। पैसे नहीं देने पर ये महिलाएं शोर मचाना शुरू कर देती हैं। इसके बाद इनकी और साथी आ जाती है, जिसके बाद मजबूरी में युवक को पैसे देने होते है। पहले मंगलवार और फिर बुधवार को भी कुछ इस तरह की घटना धनवंतरी नगर में रहने वाले कुछ युवकों के साथ हुई, जिसका वीडियो भी सामने आया है। स्थानीय लोगों को कहना है कि जींस-टीशर्ट पहनी ये महिलाएं बहुत ही शातिराना अंदाज से लोगों को लूटने का काम कर रही हैं और इनका एक गिरोह है, जिसमें कि 10 से 12 महिलाएं है और लोगों को अपना शिकार बना रही हैं। पीड़ित की जुबानी, जानिए महिलाओं की कहानी आज सुबह करीब 10 बजे मैं किसी काम से अंध मूक बाइपास गया था, जब वहां से लौट रहा था, तभी मैंने देखा कि बीच सड़क पर 15 से 20 महिलाएं लोगों को रोककर उनसे पैसे की मांग कर रही हैं। मैं जैसे ही अपनी बाइक से उनके पास से गुजरा तो उन महिलाओं ने मुझे भी रोक लिया और रुपए की डिमांड करने लगी। मैंने कहा कि मेरे पास पैसे नहीं है, इस पर उनका कहना था कि 50- 100 जितने भी रुपए है, दे दो...मैंने जब मना किया तो मेरे साथ गाली-गलौज करने लगी। पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर पुलिस को सौंपा गया है। पीड़ित युवक का कहना है कि आज भी महिलाओं का गिरोह बाइपास के पास सक्रिय है, हालांकि जैसे ही पुलिस को सूचना दी गई तो टीम मौके पर पहुंची पर तब तक महिलाएं वहां से गायब हो चुकी थी। पुलिस से शिकायत का भय दिखाती है महिलाएं स्थानीय लोगों का कहना है कि जबलपुर शहर के गढ़ा, धनवंतरी नगर, अंधमूक बाइपास और तिलवारा क्षेत्र में इन महिलाओं का गिरोह बीते कुछ दिनों से अचानक ही सक्रिय हो गया हैं। ये महिलाएं अच्छे कपड़े पहनकर सड़क किनारे दूर-दूर खड़े होती है और फिर राह चलते लोगों को हाथ देकर रोकती है। जो इन महिलाओं की बातों में आकर रुक जाता है तो उनसे पहले तो मुस्कुराते हुए मदद के लिए रुपए मांगती है और जब व्यक्ति पैसा नहीं देता है तो छेड़खानी के आरोप और डर दिखाते हुए जबरन वसूली करती हैं। मेडिकल काॅलेज में भी घुस गई गैंग की सदस्य स्थानीय लोगों का ये भी कहना है कि महिलाओं के इस गिरोह को मेडिकल काॅलेज के अंदर भी घूमते हुए देखा गया है, जो कि वहां पर मरीजों के परिजनों से भी वसूली कर रही थी। लोगों का ये भी कहना था कि जो व्यक्ति इन्हें अकेला दिखता था, ये उनको टारगेट करती थी। अगर कोई इनका वीडियो बनाता था तो उनका मोबाइल तक छीन लिया करती थी। लोगों का कहना है, इन महिलाओं के बातचीत का तरीका राजस्थान का समझ में आ रहा था। भाजपा पार्षद को रोक लिया महिलाओं ने स्थानीय लोगों ने जब महिलाओं के गिरोह के जानकारी स्थानीय भाजपा पार्षद जीतू कटारे को दी तो वो भी उसी जगह पहुंचे जहां पर कि महिलाएं खड़ी हुई थी। जीतू कटारे को भी इन महिलाओं ने हाथ देकर रोक लिया और जब उनसे पूछा गया तो उनका कहना था कि कुछ पैसों की जरूरत थी इसलिए मदद मांग रहे हैं। महिलाओं ने बताया वह राजस्थान से आई हुई है। ठग महिलाओं का कहना था कि उनकी मां बीमार है, इलाज के लिए पैसों की जरूरत आन पड़ी हैं। महिलाओं ने एक आवेदन भी भाजपा पार्षद को दिया। जैसे ही पुलिस की बात सामने आई तो सभी महिलाएं वहां से भागने लगी। human representation के नाम पर रुपए गैंग की इन महिलाओं ने बाकायदा एक लेटर पेड अपने पास रखा है, जिस पर उन्होंने लिखा है कि हम रानीपुर (राजस्थान) के रहने वाले है, मानव प्रतिनिधित्व के लिए काम रही हैं। हम आपसे निवेदन करते है कि हमारी मदद कीजिए। ऐसा करते हुए इन महिलाओं ने एक हजार से लेकर दो सौ रुपए तक वसूल किए हैं। वीडियो को लिया जा रहा है संज्ञान में ठग महिलाओं का जब वीडियो सामने आया तो अब पुलिस भी इनके खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रही है। डीएसपी आकांक्षा उपाध्याय का कहना है कि सोशल मीडिया के मध्याम से पता चला है कि शहर के कुछ क्षेत्रों में महिलाओं का गिरोह है जो कि जबरन लोगों से पैसे मांग रहा है और जब कोई इनका विरोध करता है, तो उन्हें छेड़खानी का भय दिखाकर परेशान करती है। डीएसपी का कहना है कि अभी तक कोई शिकायत नहीं आई है, फिर भी संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारियों को निर्देश दिए जा रहे है कि, अगर इस तरह की महिलाएं सड़क पर दिखाई देती है, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।