सावन के अंतिम सोमवार को शिवपुर धाम में उमड़ा आस्था का सैलाब, अर्धनारीश्वर बाबा का किया जलाभिषेक

छत्तीसगढ़ संवाददाता प्रतापपुर, 4 अगस्त। सावन के अंतिम सोमवार को प्रतापपुर से चार किलोमीटर दूर स्थित पौराणिक शिवपुर धाम में आस्था और श्रद्धा का अभूतपूर्व संगम देखने को मिला। श्रद्धालुओं ने अर्धनारीश्वर बाबा जलेश्वरनाथ, प्रतापपुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर (पक्की तालाब के सामने) और परदेश्वर शिव मुरली मंदिर (मिशन रोड) में गंगाजल, दूध और पुष्प से जलाभिषेक कर अपनी मनोकामनाएं अर्पित कीं। सुबह चार बजे से ही हजारों की संख्या में श्रद्धालु पैदल, बाइक और वाहनों से मंदिरों की ओर बढऩे लगे। उनके हाथों में जल कलश, बेलपत्र और फूल थे। परिवार की खुशहाली, रोग निवारण और जीवन की शांति की कामना के साथ श्रद्धालु बाबा को जल अर्पित करते नजर आए। अद्वितीय है शिवपुर धाम की महिमा यह धाम धार्मिक,आध्यात्मिक और प्राकृतिक दृष्टि से विशेष माना जाता है। यहां शिव और शक्ति के अर्धनारीश्वर स्वरूप की पूजा होती है,जो इसे अन्य शिवधामों से अलग बनाती है। जनश्रुतियों के अनुसार, यह शिवलिंग स्वयंभू रूप में प्रकट हुआ था और इसकी पूजा अर्धनारीश्वर रूप में होती है। हर हर महादेव से गूंजा नगर मंदिर प्रांगण में घंटियों, भजनों और शंखध्वनि से वातावरण भक्ति में रंग गया। महिलाओं ने पारंपरिक गीतों के साथ पूजा की, युवाओं ने जलाभिषेक किया और बुजुर्गों ने ध्यान-साधना में लीन होकर आध्यात्मिक एकाग्रता को चरम पर पहुंचाया। कांवरियों का विशाल हुजूम इस सोमवार जो दृश्य प्रतापपुर और शिवपुर धाम में देखने को मिला, वैसा पहले कभी नहीं देखा गया था। हजारों की संख्या में कांवरियों का हुजूम, डीजे की धुन पर झूमता, भगवा वस्त्र में रंगा हुआ भक्तों का सैलाब नगर की गलियों, मंदिरों और शिवपुर धाम की पगडंडियों तक फैला हुआ था। जगह-जगह लगा जाम, हजारों की भीड़ से नगर ठप प्रशासन के लिए यह भीड़ चुनौती बन गई। प्रतापपुर नगर से शिवपुर तक कई स्थानों पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन से पूरे विकासखंड की सडक़ों पर आवागमन प्रभावित रहा। 101 ग्राम पंचायतों सहित बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे गांवों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। शिवपुर रोड की अंग्रेजी शराब दुकान बना रही कलंक जहां एक ओर श्रद्धा की बयार बह रही थी,वहीं शिवपुर रोड स्थित अंग्रेजी शराब दुकान के बाहर भीड़ का नजारा शर्मसार करने वाला था। ऐसा लग रहा था मानो मिट्टी तेल की सोसाइटी में लाइन लगी हो। दुकान में दिनभर भारी बिक्री हुई, और कई लोग नशे में झूमते दिखे जिससे माहौल में असहजता फैल गई।

सावन के अंतिम सोमवार को शिवपुर धाम में उमड़ा आस्था का सैलाब, अर्धनारीश्वर बाबा का किया जलाभिषेक
छत्तीसगढ़ संवाददाता प्रतापपुर, 4 अगस्त। सावन के अंतिम सोमवार को प्रतापपुर से चार किलोमीटर दूर स्थित पौराणिक शिवपुर धाम में आस्था और श्रद्धा का अभूतपूर्व संगम देखने को मिला। श्रद्धालुओं ने अर्धनारीश्वर बाबा जलेश्वरनाथ, प्रतापपुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर (पक्की तालाब के सामने) और परदेश्वर शिव मुरली मंदिर (मिशन रोड) में गंगाजल, दूध और पुष्प से जलाभिषेक कर अपनी मनोकामनाएं अर्पित कीं। सुबह चार बजे से ही हजारों की संख्या में श्रद्धालु पैदल, बाइक और वाहनों से मंदिरों की ओर बढऩे लगे। उनके हाथों में जल कलश, बेलपत्र और फूल थे। परिवार की खुशहाली, रोग निवारण और जीवन की शांति की कामना के साथ श्रद्धालु बाबा को जल अर्पित करते नजर आए। अद्वितीय है शिवपुर धाम की महिमा यह धाम धार्मिक,आध्यात्मिक और प्राकृतिक दृष्टि से विशेष माना जाता है। यहां शिव और शक्ति के अर्धनारीश्वर स्वरूप की पूजा होती है,जो इसे अन्य शिवधामों से अलग बनाती है। जनश्रुतियों के अनुसार, यह शिवलिंग स्वयंभू रूप में प्रकट हुआ था और इसकी पूजा अर्धनारीश्वर रूप में होती है। हर हर महादेव से गूंजा नगर मंदिर प्रांगण में घंटियों, भजनों और शंखध्वनि से वातावरण भक्ति में रंग गया। महिलाओं ने पारंपरिक गीतों के साथ पूजा की, युवाओं ने जलाभिषेक किया और बुजुर्गों ने ध्यान-साधना में लीन होकर आध्यात्मिक एकाग्रता को चरम पर पहुंचाया। कांवरियों का विशाल हुजूम इस सोमवार जो दृश्य प्रतापपुर और शिवपुर धाम में देखने को मिला, वैसा पहले कभी नहीं देखा गया था। हजारों की संख्या में कांवरियों का हुजूम, डीजे की धुन पर झूमता, भगवा वस्त्र में रंगा हुआ भक्तों का सैलाब नगर की गलियों, मंदिरों और शिवपुर धाम की पगडंडियों तक फैला हुआ था। जगह-जगह लगा जाम, हजारों की भीड़ से नगर ठप प्रशासन के लिए यह भीड़ चुनौती बन गई। प्रतापपुर नगर से शिवपुर तक कई स्थानों पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन से पूरे विकासखंड की सडक़ों पर आवागमन प्रभावित रहा। 101 ग्राम पंचायतों सहित बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे गांवों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। शिवपुर रोड की अंग्रेजी शराब दुकान बना रही कलंक जहां एक ओर श्रद्धा की बयार बह रही थी,वहीं शिवपुर रोड स्थित अंग्रेजी शराब दुकान के बाहर भीड़ का नजारा शर्मसार करने वाला था। ऐसा लग रहा था मानो मिट्टी तेल की सोसाइटी में लाइन लगी हो। दुकान में दिनभर भारी बिक्री हुई, और कई लोग नशे में झूमते दिखे जिससे माहौल में असहजता फैल गई।