कुएं में गिरा 6 फीट लंबा कोबरा, रेस्क्यू कर पकड़ा:7 दिन से कुएं में था सांप, सीमेंट कन्क्रीट से बंधा होने से बैठ नहीं पा रहा था
कुएं में गिरा 6 फीट लंबा कोबरा, रेस्क्यू कर पकड़ा:7 दिन से कुएं में था सांप, सीमेंट कन्क्रीट से बंधा होने से बैठ नहीं पा रहा था
सागर में भोपाल रोड पर स्थित महर्षि स्कूल के पीछे एक कुएं में करीब 6 फीट लंबा कोबरा गिर गया। कोबरा करीब 7 दिनों से कुएं में था। कुंआ मालिक ने सांप देखा तो स्नेक कैचर बबलू पवार को सूचना दी। स्नेक कैचर मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया। लेकिन कुएं की गहराई अधिक होने के कारण रेस्क्यू में परेशानी हुई। जिसके बाद कुएं में दूसरे कुएं से पानी भरा गया। जिससे सांप थोड़ा ऊपर गया। पानी भरने के बाद दूसरे दिन फिर रेस्क्यू किया। करीब 5 घंटे के रेस्क्यू के बाद कोबरा को सुरक्षित कुएं से बाहर निकाला गया। बाहर आते ही गुस्साए कोबरा ने जमकर फुफकार मारी। स्नेक कैचर बबलू पवार ने बताया कि महर्षि स्कूल के पीछे सुरेंद्र कुमार पांडे के कुएं में कोबरा था। कोबरा करीब एक सप्ताह से कुएं में था। कुआं सीमेंट कन्क्रीट से बंधा था। जिस कारण वह बैठ नहीं पा रहा था। वहीं कुएं की गहराई होने से रेस्क्यू में दिक्कतें हुई। शनिवार को कुएं में दूसरे कुएं से पानी भरा। जिसके बाद रेस्क्यू कर सांप को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। रेस्क्यू में पकड़ाया सांप कोबरा प्रजाति का करीब 6 फीट लंबा था। सांप को जंगल में छोड़ा गया है।
सागर में भोपाल रोड पर स्थित महर्षि स्कूल के पीछे एक कुएं में करीब 6 फीट लंबा कोबरा गिर गया। कोबरा करीब 7 दिनों से कुएं में था। कुंआ मालिक ने सांप देखा तो स्नेक कैचर बबलू पवार को सूचना दी। स्नेक कैचर मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया। लेकिन कुएं की गहराई अधिक होने के कारण रेस्क्यू में परेशानी हुई। जिसके बाद कुएं में दूसरे कुएं से पानी भरा गया। जिससे सांप थोड़ा ऊपर गया। पानी भरने के बाद दूसरे दिन फिर रेस्क्यू किया। करीब 5 घंटे के रेस्क्यू के बाद कोबरा को सुरक्षित कुएं से बाहर निकाला गया। बाहर आते ही गुस्साए कोबरा ने जमकर फुफकार मारी। स्नेक कैचर बबलू पवार ने बताया कि महर्षि स्कूल के पीछे सुरेंद्र कुमार पांडे के कुएं में कोबरा था। कोबरा करीब एक सप्ताह से कुएं में था। कुआं सीमेंट कन्क्रीट से बंधा था। जिस कारण वह बैठ नहीं पा रहा था। वहीं कुएं की गहराई होने से रेस्क्यू में दिक्कतें हुई। शनिवार को कुएं में दूसरे कुएं से पानी भरा। जिसके बाद रेस्क्यू कर सांप को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। रेस्क्यू में पकड़ाया सांप कोबरा प्रजाति का करीब 6 फीट लंबा था। सांप को जंगल में छोड़ा गया है।