अवैध गर्भपात से युवती की मौत मामले में तीन गिरफ्तार:मंडला में पुलिस झोलाझाप डॉक्टर को पकड़ा, जंगल में मिला था युवती का शव
अवैध गर्भपात से युवती की मौत मामले में तीन गिरफ्तार:मंडला में पुलिस झोलाझाप डॉक्टर को पकड़ा, जंगल में मिला था युवती का शव
मंडला के घुघरी थाना अंतर्गत सलवाह चौकी क्षेत्र के तबलपानी गांव के पास दिसंबर 2025 में सड़क किनारे एक अज्ञात युवती का शव और भ्रूण मिला था। पुलिस ने बुधवार को इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में यह मामला अवैध गर्भपात का पाया गया है, जिसके कारण युवती की मौत हुई। संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था युवती का शव पुलिस को 1 दिसंबर को तबलपानी गांव के पास संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवती का शव मिला था। शव से कुछ ही दूरी पर लगभग 4 से 5 माह का एक भ्रूण भी बरामद हुआ। बाद में शव की पहचान घटना स्थल से करीब 2 किलोमीटर दूर स्थित एक नजदीकी गांव की 27 साल की युवती के रूप में हुई। वह हाल ही में राजकोट (गुजरात) से काम कर वापस लौटी थी। पीएम रिपोर्ट में युवती के गर्भवती होने का हुआ खुलासा पुलिस जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि युवती करीब 7 माह की गर्भवती थी, हालांकि उसके परिजन इस बात से अनजान थे। 28 नवंबर को युवती इलाज के लिए मंडला जाने की बात कहकर घर से निकली थी। वह नजदीकी गांव नयागांव में झोलाछाप डॉक्टर उदित पड़वार के पास गर्भपात कराने पहुंची। पुलिस ने डॉक्टर सहित तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार डॉक्टर से इलाज कराने के बाद युवती परसवाह गांव में सुनील पूशाम के घर रुक गई। जब उसकी हालत बिगड़ने लगी, तो सुनील पूशाम ने ऑटो चालक रोशन नरते के साथ मिलकर उसे जंगल में छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में झोलाछाप डॉक्टर उदित पड़वार, सुनील पूशाम और ऑटो चालक रोशन नरते को गिरफ्तार कर लिया है। चौकी प्रभारी नीलेश पटेल का कहना है कि मामले की जांच अभी जारी है। अगर इसमें किसी अन्य की संलिप्तता सामने आती है, तो उनके खिलाफ भी उचित कार्रवाई की जाएगी।
मंडला के घुघरी थाना अंतर्गत सलवाह चौकी क्षेत्र के तबलपानी गांव के पास दिसंबर 2025 में सड़क किनारे एक अज्ञात युवती का शव और भ्रूण मिला था। पुलिस ने बुधवार को इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में यह मामला अवैध गर्भपात का पाया गया है, जिसके कारण युवती की मौत हुई। संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था युवती का शव पुलिस को 1 दिसंबर को तबलपानी गांव के पास संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवती का शव मिला था। शव से कुछ ही दूरी पर लगभग 4 से 5 माह का एक भ्रूण भी बरामद हुआ। बाद में शव की पहचान घटना स्थल से करीब 2 किलोमीटर दूर स्थित एक नजदीकी गांव की 27 साल की युवती के रूप में हुई। वह हाल ही में राजकोट (गुजरात) से काम कर वापस लौटी थी। पीएम रिपोर्ट में युवती के गर्भवती होने का हुआ खुलासा पुलिस जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि युवती करीब 7 माह की गर्भवती थी, हालांकि उसके परिजन इस बात से अनजान थे। 28 नवंबर को युवती इलाज के लिए मंडला जाने की बात कहकर घर से निकली थी। वह नजदीकी गांव नयागांव में झोलाछाप डॉक्टर उदित पड़वार के पास गर्भपात कराने पहुंची। पुलिस ने डॉक्टर सहित तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार डॉक्टर से इलाज कराने के बाद युवती परसवाह गांव में सुनील पूशाम के घर रुक गई। जब उसकी हालत बिगड़ने लगी, तो सुनील पूशाम ने ऑटो चालक रोशन नरते के साथ मिलकर उसे जंगल में छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में झोलाछाप डॉक्टर उदित पड़वार, सुनील पूशाम और ऑटो चालक रोशन नरते को गिरफ्तार कर लिया है। चौकी प्रभारी नीलेश पटेल का कहना है कि मामले की जांच अभी जारी है। अगर इसमें किसी अन्य की संलिप्तता सामने आती है, तो उनके खिलाफ भी उचित कार्रवाई की जाएगी।