गुना पुलिस ने पकड़े तीन चंदन तस्कर:आगर मालवा जिले से आए थे; चंदन की लकड़ी के 12 टुकड़े मिले; एक लाख कीमत
गुना पुलिस ने पकड़े तीन चंदन तस्कर:आगर मालवा जिले से आए थे; चंदन की लकड़ी के 12 टुकड़े मिले; एक लाख कीमत
जिले की कैंट पुलिस ने तीन चंदन तस्करों को पकड़ा है। तीनों आरोपी आगर जिले के रहने वाले हैं। वह बाइक से चंदन तस्करी के लिए आए थे। पुलिस ने उनके कब्जे से चंदन की 12 लकड़ियां बरामद की हैं। इनकी कीमत लगभग एक लाख रुपए आंकी गई है। मिली जानकारी के अनुसार केन पुलिस को सूचना मिली थी कि कुशमौदा में तीन व्यक्ति एक मोटरसाइकिल से जा रहे हैं। वह एक प्लास्टिक का बोरा और एक बैग लिए हुए हैं। सूचना मिलने पर चौकी के पास चेकिंग लगाई गई। इसी दौरान मुखबिर द्वारा बताई गई बाइक पर बैठे तीन व्यक्ति आते दिखे। पुलिस ने उन्हें रोका, लेकिन वह भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया। पूछताछ में तीनों ने अपने नाम आजाद मुलतानी (29) पुत्र सुभाष मुलतानी, अकबर खान (30) पुत्र अलाउद्दीन खां और पप्पू मुलतानी (48) पुत्र धन्ने खां निवासी काकरिया तहसील बढोद, जिला आगर मालवा बताया। उनके पास मिले कट्टे को चेक किया तो उसमें चंदन की लकड़ियां भरी हुई थीं। कट्टे में चंदन के 1 से 1.5 फीट लम्बाई के 12 लकड़ी के टुकडे मिले। उनके पास मिले काले बैग में 3 कुल्हाड़ी बैट सहित, 1 आरा पत्ती, 2 कुदाली मिलीं। पुलिस ने जब संदेहियों से सामान के बारे में पूछा, तो वह गोलमोल जबाव देने लगे और कोई स्पष्ट जबाब नहीं दे पाए। पुलिस संदेहियों और जप्त सामान को लेकर थाने पहुंची। यहां वन विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम भी थाने पहुंची और अग्रिम कार्रवाई की। बरामद की गई चंदन की लकड़ी की कीमत लगभग एक लाख रुपए है। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की जा रही बाइक को भी जप्त कर लिया है।
जिले की कैंट पुलिस ने तीन चंदन तस्करों को पकड़ा है। तीनों आरोपी आगर जिले के रहने वाले हैं। वह बाइक से चंदन तस्करी के लिए आए थे। पुलिस ने उनके कब्जे से चंदन की 12 लकड़ियां बरामद की हैं। इनकी कीमत लगभग एक लाख रुपए आंकी गई है। मिली जानकारी के अनुसार केन पुलिस को सूचना मिली थी कि कुशमौदा में तीन व्यक्ति एक मोटरसाइकिल से जा रहे हैं। वह एक प्लास्टिक का बोरा और एक बैग लिए हुए हैं। सूचना मिलने पर चौकी के पास चेकिंग लगाई गई। इसी दौरान मुखबिर द्वारा बताई गई बाइक पर बैठे तीन व्यक्ति आते दिखे। पुलिस ने उन्हें रोका, लेकिन वह भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया। पूछताछ में तीनों ने अपने नाम आजाद मुलतानी (29) पुत्र सुभाष मुलतानी, अकबर खान (30) पुत्र अलाउद्दीन खां और पप्पू मुलतानी (48) पुत्र धन्ने खां निवासी काकरिया तहसील बढोद, जिला आगर मालवा बताया। उनके पास मिले कट्टे को चेक किया तो उसमें चंदन की लकड़ियां भरी हुई थीं। कट्टे में चंदन के 1 से 1.5 फीट लम्बाई के 12 लकड़ी के टुकडे मिले। उनके पास मिले काले बैग में 3 कुल्हाड़ी बैट सहित, 1 आरा पत्ती, 2 कुदाली मिलीं। पुलिस ने जब संदेहियों से सामान के बारे में पूछा, तो वह गोलमोल जबाव देने लगे और कोई स्पष्ट जबाब नहीं दे पाए। पुलिस संदेहियों और जप्त सामान को लेकर थाने पहुंची। यहां वन विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम भी थाने पहुंची और अग्रिम कार्रवाई की। बरामद की गई चंदन की लकड़ी की कीमत लगभग एक लाख रुपए है। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की जा रही बाइक को भी जप्त कर लिया है।