जेसीआई कोंडागांव स्टार को श्रेष्ठ चैप्टर सम्मान सहित कई अवॉर्ड्स
छत्तीसगढ़ संवाददाता कोण्डागांव, 30 सितंबर। जेसीआई इंडिया के सबसे बड़े जोन नाइन अंतर्गत स्थापित जेसीआई कोंडागांव स्टार के सदस्यों ने 28 एवं 29 सितंबर को नागपुर में आयोजित जोन स्तरीछत्तीसगढ़ संवाददाता कोण्डागांव, 30 सितंबर।य कांफ्रेंस में भाग लिया। कांफ्रेंस में छत्तीसगढ़, ओडिशा एवं विदर्भ महाराष्ट्र में कार्य कर रहे 90 चैप्टर सहित लगभग 300 जेसीआई सदस्यों ने भाग लिया। जेसीआई कोंडागांव स्टार का प्रतिनिधित्व अध्यक्ष डॉ. नीता मिश्रा एवम डॉ. शिल्पा देवांगन द्वारा किया गया। जेसीआई जोन कांफ्रेंस डायमंड जोनकॉन 2024 के नाम से आयोजित वर्ष का सबसे बड़ा सम्मान समारोह है जहां विभिन्न चैप्टर द्वारा वर्ष भर किए गए कार्यों हेतु उन्हे सम्मानित किया जाता है। जेसीआई कोंडागांव स्टार को वर्ष 2024 में विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठ कार्य हेतु जोन स्तरीय श्रेष्ठ चैप्टर पुरस्कार से नवाजा गया। जेसीआई राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा निर्णयित अवार्ड श्रेणी में डॉ. नीता मिश्रा को श्रेष्ठ चैप्टर प्रेसिडेंट फस्र्ट रनर अप अवार्ड, जिले के प्रथम डॉग शो आयोजित करने हेतु श्रेष्ठ संस्था विकास कार्यक्रम अवार्ड, एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम हेतु श्रेष्ठ पब्लिक रिलेशन रनर अप अवार्ड से सम्मानित किया गया। जेसीआई कोंडागांव की फाउंडर प्रेसिडेंट डॉ. शिल्पा देवांगन को आधार स्तंभ अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त जेसीआई कोंडागांव द्वारा विभिन्न क्षेत्रों जैसे ट्रेनिंग, बिजनेस, सामुदायिक विकास, स्कॉलरशिप, मैनेजमेंट क्षेत्र में कार्य करने हेतु सभी जोन डायरेक्टर द्वारा अवार्ड एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस प्रकार जेसीआई कोंडागांव ने 2024 में चैप्टर द्वारा किए गए कार्यों से विशेष पहचान बनाई है। डॉ. नीता मिश्रा द्वारा श्रेष्ठ प्रेसिडेंट सहित सभी अवार्ड प्राप्त किए जाने पर खुशी व्यक्त करते हुए जोन प्रेसिडेंट अमन शुक्ला, जोन सेक्रेटरी सह मेंटर नीलम शराफ आदि ने आभार जताया है । साथ ही जेसीआई कोंडागांव स्टार के सभी सदस्यों, सहआयोजकों एवं कोंडगांववासियों को सहयोग प्रदान करने हेतु धन्यवाद प्रेषित किया है।
छत्तीसगढ़ संवाददाता कोण्डागांव, 30 सितंबर। जेसीआई इंडिया के सबसे बड़े जोन नाइन अंतर्गत स्थापित जेसीआई कोंडागांव स्टार के सदस्यों ने 28 एवं 29 सितंबर को नागपुर में आयोजित जोन स्तरीछत्तीसगढ़ संवाददाता कोण्डागांव, 30 सितंबर।य कांफ्रेंस में भाग लिया। कांफ्रेंस में छत्तीसगढ़, ओडिशा एवं विदर्भ महाराष्ट्र में कार्य कर रहे 90 चैप्टर सहित लगभग 300 जेसीआई सदस्यों ने भाग लिया। जेसीआई कोंडागांव स्टार का प्रतिनिधित्व अध्यक्ष डॉ. नीता मिश्रा एवम डॉ. शिल्पा देवांगन द्वारा किया गया। जेसीआई जोन कांफ्रेंस डायमंड जोनकॉन 2024 के नाम से आयोजित वर्ष का सबसे बड़ा सम्मान समारोह है जहां विभिन्न चैप्टर द्वारा वर्ष भर किए गए कार्यों हेतु उन्हे सम्मानित किया जाता है। जेसीआई कोंडागांव स्टार को वर्ष 2024 में विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठ कार्य हेतु जोन स्तरीय श्रेष्ठ चैप्टर पुरस्कार से नवाजा गया। जेसीआई राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा निर्णयित अवार्ड श्रेणी में डॉ. नीता मिश्रा को श्रेष्ठ चैप्टर प्रेसिडेंट फस्र्ट रनर अप अवार्ड, जिले के प्रथम डॉग शो आयोजित करने हेतु श्रेष्ठ संस्था विकास कार्यक्रम अवार्ड, एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम हेतु श्रेष्ठ पब्लिक रिलेशन रनर अप अवार्ड से सम्मानित किया गया। जेसीआई कोंडागांव की फाउंडर प्रेसिडेंट डॉ. शिल्पा देवांगन को आधार स्तंभ अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त जेसीआई कोंडागांव द्वारा विभिन्न क्षेत्रों जैसे ट्रेनिंग, बिजनेस, सामुदायिक विकास, स्कॉलरशिप, मैनेजमेंट क्षेत्र में कार्य करने हेतु सभी जोन डायरेक्टर द्वारा अवार्ड एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस प्रकार जेसीआई कोंडागांव ने 2024 में चैप्टर द्वारा किए गए कार्यों से विशेष पहचान बनाई है। डॉ. नीता मिश्रा द्वारा श्रेष्ठ प्रेसिडेंट सहित सभी अवार्ड प्राप्त किए जाने पर खुशी व्यक्त करते हुए जोन प्रेसिडेंट अमन शुक्ला, जोन सेक्रेटरी सह मेंटर नीलम शराफ आदि ने आभार जताया है । साथ ही जेसीआई कोंडागांव स्टार के सभी सदस्यों, सहआयोजकों एवं कोंडगांववासियों को सहयोग प्रदान करने हेतु धन्यवाद प्रेषित किया है।