दलजीत कौर ने टाको बेल फाउंडेशन एंबिशन एक्सेलरेटर्स ग्रांट जीता
दलजीत कौर ने टाको बेल फाउंडेशन एंबिशन एक्सेलरेटर्स ग्रांट जीता
रायपुर, 12 नवम्बर। टाको बेल फाउंडेशन ने ग्लोबल सोशल एंट्रप्रेन्योरशिप अर्गेनाईजेशन अशोका के साथ भारत में पहले एम्बिशन एक्सेलरेटर सम्मेलन के मुख्य चेंजमेकर्स की घोषणा की। विजेताओं में छत्तीसगढ़ से 20 वर्षीय दलजीत कौर को उनकी इनोवेटिव सोशल इंपैक्ट के लिए 10 लाख रुपये की ग्रांट दी। यह पुरस्कार उन्होंने बैंगलोर में आयोजित प्रतियोगिता में जीता।
दलजीत कौर ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य स्कूलों में ड्रपआउट की दर को कम करना है। एम्बिशन एक्सेलरेटर द्वारा मुझे परिवर्तनकारी अनुभव प्राप्त हुआ है। यहाँ मुझे अपनी कल्पना को साकार करने के लिए टूल्स, सहयोग और प्रेरणा मिली। भारत में टाको बेल फाउंडेशन के एम्बिशन एक्सेलरेटर सम्मेलन में देश से 16 से 26 साल के सर्वोच्च 25 चेंजमेकर्स ने हिस्सा लिया, फाईनल पिच प्रतियोगिता में पाँच फाइनलिस्ट ने अपने विचार जजों के प्रतिष्ठित पैनल के समक्ष प्रस्तुत किए, जिनमें समीर कुमार दलाई (सीनियर वाईस प्रेसिडेंट, अपरेशंस मैनेजमेंट, टाको बेल - बर्मन हस्पिटैलिटी), सौरभ उपाध्याय (हेड ट्रेनिंग, टाको बेल - यम! रेस्टोरेंट), आकाश सिंह (अशोका यंग चेंजमेकर), अदिति गेरा (अशोका यंग चेंजमेकर) और अजीत सिंह (अशोका फैलो) शामिल थे। टाको बेल फाउंडेशन और अशोका द्वारा भारत में इस पहले सम्मेलन की सफलता भारत में युवाओं की इनोवेटिव भावना और विकसित होते हुए विचारों का प्रमाण है।
रायपुर, 12 नवम्बर। टाको बेल फाउंडेशन ने ग्लोबल सोशल एंट्रप्रेन्योरशिप अर्गेनाईजेशन अशोका के साथ भारत में पहले एम्बिशन एक्सेलरेटर सम्मेलन के मुख्य चेंजमेकर्स की घोषणा की। विजेताओं में छत्तीसगढ़ से 20 वर्षीय दलजीत कौर को उनकी इनोवेटिव सोशल इंपैक्ट के लिए 10 लाख रुपये की ग्रांट दी। यह पुरस्कार उन्होंने बैंगलोर में आयोजित प्रतियोगिता में जीता।
दलजीत कौर ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य स्कूलों में ड्रपआउट की दर को कम करना है। एम्बिशन एक्सेलरेटर द्वारा मुझे परिवर्तनकारी अनुभव प्राप्त हुआ है। यहाँ मुझे अपनी कल्पना को साकार करने के लिए टूल्स, सहयोग और प्रेरणा मिली। भारत में टाको बेल फाउंडेशन के एम्बिशन एक्सेलरेटर सम्मेलन में देश से 16 से 26 साल के सर्वोच्च 25 चेंजमेकर्स ने हिस्सा लिया, फाईनल पिच प्रतियोगिता में पाँच फाइनलिस्ट ने अपने विचार जजों के प्रतिष्ठित पैनल के समक्ष प्रस्तुत किए, जिनमें समीर कुमार दलाई (सीनियर वाईस प्रेसिडेंट, अपरेशंस मैनेजमेंट, टाको बेल - बर्मन हस्पिटैलिटी), सौरभ उपाध्याय (हेड ट्रेनिंग, टाको बेल - यम! रेस्टोरेंट), आकाश सिंह (अशोका यंग चेंजमेकर), अदिति गेरा (अशोका यंग चेंजमेकर) और अजीत सिंह (अशोका फैलो) शामिल थे। टाको बेल फाउंडेशन और अशोका द्वारा भारत में इस पहले सम्मेलन की सफलता भारत में युवाओं की इनोवेटिव भावना और विकसित होते हुए विचारों का प्रमाण है।