नेपानगर में शुरू हुआ स्वच्छता लीग क्रिकेट टूर्नामेंट:30 टीमें भाग ले रहीं, विजेता को मिलेगा 71 हजार का इनाम; पहले दिन दो मैच हुए
नेपानगर में शुरू हुआ स्वच्छता लीग क्रिकेट टूर्नामेंट:30 टीमें भाग ले रहीं, विजेता को मिलेगा 71 हजार का इनाम; पहले दिन दो मैच हुए
नेपानगर नगर पालिका ने 10 दिवसीय नेपा कप स्वच्छता लीग नाइट टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया है। टूर्नामेंट शुक्रवार रात से नेहरू स्टेडियम में शुरू हुआ। एसडीएम भागीरथ वाखला और नगर पालिका अध्यक्ष भारती विनोद पाटिल ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। बुरहानपुर जिले और आसपास के जिलों से कुल 30 टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं। विजेता टीम को 71 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। उपविजेता टीम 31 हजार रुपए जीत सकेगी। जय भवानी टीम 71 रन बनाकर जीती
पहले दिन दो मैच खेले गए। पहला मैच कांट्रेक्टर कॉलोनी नेपानगर और जय भवानी के बीच हुआ। इस मैच में जय भवानी टीम ने 71 रन बनाकर जीत हासिल की। दूसरा मैच खकनार और रूप वर्षा टीम के बीच खेला गया। खकनार की टीम ने 63 रन बनाकर 8 विकेट से विजयी रही। छोटे कस्बे में इस स्तर का आयोजन सराहनीय
एसडीएम वाखला ने कहा कि नेपा जैसे छोटे कस्बे में इस स्तर का आयोजन सराहनीय है। नगर पालिका अध्यक्ष भारती पाटिल ने बताया कि क्रिकेट प्रेमी हर साल इस आयोजन में सहयोग करते हैं। थाना प्रभारी ज्ञानू जायसवाल ने नेपानगर में खेलों के प्रति लोगों की रुचि की सराहना की। कार्यक्रम में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजेश चौहान, पार्षद योगिता पाटिल, नपा सीएमओ शैलेंद्र चौहान, नरेंद्र सिंह तंवर और नेपा मिल के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। दखिए मैच के दौरान ली गई तस्वीरें...
नेपानगर नगर पालिका ने 10 दिवसीय नेपा कप स्वच्छता लीग नाइट टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया है। टूर्नामेंट शुक्रवार रात से नेहरू स्टेडियम में शुरू हुआ। एसडीएम भागीरथ वाखला और नगर पालिका अध्यक्ष भारती विनोद पाटिल ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। बुरहानपुर जिले और आसपास के जिलों से कुल 30 टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं। विजेता टीम को 71 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। उपविजेता टीम 31 हजार रुपए जीत सकेगी। जय भवानी टीम 71 रन बनाकर जीती
पहले दिन दो मैच खेले गए। पहला मैच कांट्रेक्टर कॉलोनी नेपानगर और जय भवानी के बीच हुआ। इस मैच में जय भवानी टीम ने 71 रन बनाकर जीत हासिल की। दूसरा मैच खकनार और रूप वर्षा टीम के बीच खेला गया। खकनार की टीम ने 63 रन बनाकर 8 विकेट से विजयी रही। छोटे कस्बे में इस स्तर का आयोजन सराहनीय
एसडीएम वाखला ने कहा कि नेपा जैसे छोटे कस्बे में इस स्तर का आयोजन सराहनीय है। नगर पालिका अध्यक्ष भारती पाटिल ने बताया कि क्रिकेट प्रेमी हर साल इस आयोजन में सहयोग करते हैं। थाना प्रभारी ज्ञानू जायसवाल ने नेपानगर में खेलों के प्रति लोगों की रुचि की सराहना की। कार्यक्रम में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजेश चौहान, पार्षद योगिता पाटिल, नपा सीएमओ शैलेंद्र चौहान, नरेंद्र सिंह तंवर और नेपा मिल के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। दखिए मैच के दौरान ली गई तस्वीरें...