पंचायत स्तरीय वालीबॉल स्पर्धा, भानपुरी ने गरांजीडिही को हराया

छत्तीसगढ़ संवाददाता कोंडागांव, 3 सितंबर।कोंडागांव जिले के केशकाल अनुविभाग अन्तर्गत ग्राम पंचायत बालेंगा में दो दिवसीय पंचायत स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता मां भंडारिन याया युवा संगठन बालेंगा के तत्वावधान में आयोजित किया गया था। प्रतियोगितामें कुल 32 टीमों ने भाग लिया। कोंडागांव जिले से फरसगांव, बड़ेराजपुर ब्लाक और केशकाल, माकड़ी विकासखण्ड के खिलाड़ी शामिल हुए इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले टीम को भानपुरी को 10001रु, द्वितीय स्थान गरांजीडिही को 5001रु,तृतीय स्थान केजंग टीम को 2501रु महोदयों के हाथों से और ट्राफी के साथ सम्मानित किया गया जिसमें जनपद पंचायत अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि हारने वाले को निराश होने की जरूरत नहीं है हार जीत तो लगी रहती है कोशिश करते रहे जीतने वाले टीम को भी बहुत बहुत बधाई दी समापन समारोह में शामिल मुख्य अतिथि के रूप में सुकमन नेताम जनपद अध्यक्ष बड़ेराजपुर, सुकमन मरकाम सरपंच बालेंगा, साहेब नेताम उपसरपंच ,शिवलाल मरकाम पूर्व जनपद सदस्य, दुकारसिंह नेताम,सुरेश मरकाम, मुकेश नेताम, रामजी नेताम,अजय नेताम, कमेंश मरकाम, विजय मरकाम,राजकुमार मरकाम,घासीराम मरकाम,मनोज मरकाम,नेहरू मरकाम, दस्सु राम मरकाम,पिंटू उसेंडी,बसंत सलाम,राजेश मरकाम,रमेश नेताम7 जगदीश मरकाम,प्रकाश नेताम,उमेश मंडावी,बलराम मंडावी, अमरसिंह मरकाम, घड़वा कुंजाम सूरज शोरी,बिसनाथ नेताम,रूपेश मरकाम,देवेंद्र मरकाम आदि मौजूद रहे।

पंचायत स्तरीय वालीबॉल स्पर्धा, भानपुरी ने गरांजीडिही को हराया
छत्तीसगढ़ संवाददाता कोंडागांव, 3 सितंबर।कोंडागांव जिले के केशकाल अनुविभाग अन्तर्गत ग्राम पंचायत बालेंगा में दो दिवसीय पंचायत स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता मां भंडारिन याया युवा संगठन बालेंगा के तत्वावधान में आयोजित किया गया था। प्रतियोगितामें कुल 32 टीमों ने भाग लिया। कोंडागांव जिले से फरसगांव, बड़ेराजपुर ब्लाक और केशकाल, माकड़ी विकासखण्ड के खिलाड़ी शामिल हुए इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले टीम को भानपुरी को 10001रु, द्वितीय स्थान गरांजीडिही को 5001रु,तृतीय स्थान केजंग टीम को 2501रु महोदयों के हाथों से और ट्राफी के साथ सम्मानित किया गया जिसमें जनपद पंचायत अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि हारने वाले को निराश होने की जरूरत नहीं है हार जीत तो लगी रहती है कोशिश करते रहे जीतने वाले टीम को भी बहुत बहुत बधाई दी समापन समारोह में शामिल मुख्य अतिथि के रूप में सुकमन नेताम जनपद अध्यक्ष बड़ेराजपुर, सुकमन मरकाम सरपंच बालेंगा, साहेब नेताम उपसरपंच ,शिवलाल मरकाम पूर्व जनपद सदस्य, दुकारसिंह नेताम,सुरेश मरकाम, मुकेश नेताम, रामजी नेताम,अजय नेताम, कमेंश मरकाम, विजय मरकाम,राजकुमार मरकाम,घासीराम मरकाम,मनोज मरकाम,नेहरू मरकाम, दस्सु राम मरकाम,पिंटू उसेंडी,बसंत सलाम,राजेश मरकाम,रमेश नेताम7 जगदीश मरकाम,प्रकाश नेताम,उमेश मंडावी,बलराम मंडावी, अमरसिंह मरकाम, घड़वा कुंजाम सूरज शोरी,बिसनाथ नेताम,रूपेश मरकाम,देवेंद्र मरकाम आदि मौजूद रहे।