प्यासा बारहसिंघा पानी की तलाश में घर तक पहुंचा

महासमुंद, 4 अप्रैल. महासमुंद जिले के ग्राम कौसरा में आज सुबह एक बारहसिंघा हिरण पानी की तलाश में घर तक पहुंच गया. लह घर के भीतर तक जाकर पानी तलाशने लगा. वहीं पास ही रखी बाल्टी में से पानी पीने के बाद सुस्ताने बैठ गया. इसे देखने गांव वालों का हुजूम जमा हो गया. इसकी सूचना वन विभाग को दी गई.पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद रही. समाचार लिखते तक किसी प्रकार की कोई नुकसान की खबर नहीं है.

प्यासा बारहसिंघा पानी की तलाश में घर तक पहुंचा
महासमुंद, 4 अप्रैल. महासमुंद जिले के ग्राम कौसरा में आज सुबह एक बारहसिंघा हिरण पानी की तलाश में घर तक पहुंच गया. लह घर के भीतर तक जाकर पानी तलाशने लगा. वहीं पास ही रखी बाल्टी में से पानी पीने के बाद सुस्ताने बैठ गया. इसे देखने गांव वालों का हुजूम जमा हो गया. इसकी सूचना वन विभाग को दी गई.पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद रही. समाचार लिखते तक किसी प्रकार की कोई नुकसान की खबर नहीं है.