बुरहानपुर में दाऊदी बोहरा समाज का स्वास्थ्य शिविर शुरू:मुंबई सैफी अस्पताल की टीम ने की जांच, पहले दिन 500 पंजीयन
बुरहानपुर में दाऊदी बोहरा समाज का स्वास्थ्य शिविर शुरू:मुंबई सैफी अस्पताल की टीम ने की जांच, पहले दिन 500 पंजीयन
बुरहानपुर में दाऊदी बोहरा समाज ने दरगाह हकीमी प्रबंधन के सहयोग से तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। मुंबई के सैफी अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने इस शिविर में मरीजों की जांच की। पहले दिन ही लगभग 500 मरीजों ने अपना पंजीयन कराया। अंजुमन जकवी जमात PRO कमेटी कोऑर्डिनेटर तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला ने बताया कि यह शिविर शहर आमिल शेख हैदर भाई साहब जमाली, दरगाह कमेटी के प्रबंधक शेख शब्बीर भाई साहब और शेख मुस्तफा भाई उज्जैनी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। दरगाह हकीमी प्रबंधन और मुख्य अतिथियों ने मुंबई से आए विशेषज्ञ डॉक्टरों का स्वागत किया। शिविर में मुंबई सैफी अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने मरीजों की निशुल्क जांच की और उन्हें उचित परामर्श दिया। बड़ी संख्या में दाऊदी बोहरा समाज के लोगों ने इस स्वास्थ्य शिविर में हिस्सा लिया। बीमारियों का बारीकी से परीक्षण
इस कार्यक्रम का आयोजन दाऊदी बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरु सैय्यदन डॉ. मुफद्दल सैफुद्दीन साहब द्वारा गठित 'उमूर सेहत' कमेटी द्वारा किया गया। इसका उद्देश्य समाज के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना था। बुरहानपुर उमूर सेहत कमेटी के कोऑर्डिनेटर मोहम्मद मर्चेंट, मंसूर सेवक और अन्य सदस्यों ने इसमें योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन मुंबई सैफी अस्पताल और अंजुमन-ए-शियातअली के शेख सैफुद्दीन कापसी, मुस्तफा बुरहानपुरवाला, मोहम्मद भाई टिनवाला और शेख मुस्तफा जावदवाला ने किया। विशेषज्ञ टीम द्वारा हर छोटी-बड़ी बीमारी का बारीकी से परीक्षण किया गया। यह स्वास्थ्य शिविर दरगाह हकीमी के विशेष सहयोग से आयोजित हुआ, जिसमें बुरहानपुर जिले के साथ-साथ जलगांव, भुसावल, अमलनेर, मलाकापुर, खंडवा, धारणी, हरदा, खामगांव, मुंदी, पाचोरा, सावदा और सिरपुर सहित आसपास के क्षेत्रों से दाऊदी बोहरा समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। दरगाह हकीमी के उप-प्रबंधक शेख मुस्तफा भाई उज्जैनी ने शिविर में आए सभी डॉक्टरों, सहयोगियों और मरीजों का आभार व्यक्त किया।
बुरहानपुर में दाऊदी बोहरा समाज ने दरगाह हकीमी प्रबंधन के सहयोग से तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। मुंबई के सैफी अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने इस शिविर में मरीजों की जांच की। पहले दिन ही लगभग 500 मरीजों ने अपना पंजीयन कराया। अंजुमन जकवी जमात PRO कमेटी कोऑर्डिनेटर तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला ने बताया कि यह शिविर शहर आमिल शेख हैदर भाई साहब जमाली, दरगाह कमेटी के प्रबंधक शेख शब्बीर भाई साहब और शेख मुस्तफा भाई उज्जैनी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। दरगाह हकीमी प्रबंधन और मुख्य अतिथियों ने मुंबई से आए विशेषज्ञ डॉक्टरों का स्वागत किया। शिविर में मुंबई सैफी अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने मरीजों की निशुल्क जांच की और उन्हें उचित परामर्श दिया। बड़ी संख्या में दाऊदी बोहरा समाज के लोगों ने इस स्वास्थ्य शिविर में हिस्सा लिया। बीमारियों का बारीकी से परीक्षण
इस कार्यक्रम का आयोजन दाऊदी बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरु सैय्यदन डॉ. मुफद्दल सैफुद्दीन साहब द्वारा गठित 'उमूर सेहत' कमेटी द्वारा किया गया। इसका उद्देश्य समाज के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना था। बुरहानपुर उमूर सेहत कमेटी के कोऑर्डिनेटर मोहम्मद मर्चेंट, मंसूर सेवक और अन्य सदस्यों ने इसमें योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन मुंबई सैफी अस्पताल और अंजुमन-ए-शियातअली के शेख सैफुद्दीन कापसी, मुस्तफा बुरहानपुरवाला, मोहम्मद भाई टिनवाला और शेख मुस्तफा जावदवाला ने किया। विशेषज्ञ टीम द्वारा हर छोटी-बड़ी बीमारी का बारीकी से परीक्षण किया गया। यह स्वास्थ्य शिविर दरगाह हकीमी के विशेष सहयोग से आयोजित हुआ, जिसमें बुरहानपुर जिले के साथ-साथ जलगांव, भुसावल, अमलनेर, मलाकापुर, खंडवा, धारणी, हरदा, खामगांव, मुंदी, पाचोरा, सावदा और सिरपुर सहित आसपास के क्षेत्रों से दाऊदी बोहरा समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। दरगाह हकीमी के उप-प्रबंधक शेख मुस्तफा भाई उज्जैनी ने शिविर में आए सभी डॉक्टरों, सहयोगियों और मरीजों का आभार व्यक्त किया।