बॉलीवुड नेपोटिज्म पर खुलकर बोलीं अभिनेत्री अनीशा मधोक

बॉलीवुड नेपोटिज्म पर खुलकर बोलीं अभिनेत्री अनीशा मधोक मुंबई बुली हाई में अपने काम से...

बॉलीवुड नेपोटिज्म पर खुलकर बोलीं अभिनेत्री अनीशा मधोक

मुंबई
बुली हाई में अपने काम से पहचान बनाने वाली अभिनेत्री अनीशा मधोक ने कहा कि उन्हें इसकी परवाह नहीं है कि सभी भूमिकाएं स्टार किड्स को मिलती हैं। उन्होंने कहा कि वह अपने लिए मौके खुद बनाएंगी।मनोरंजन उद्योग में जब सही अवसर पाने की बात आती है तो नेटवर्किंग और संदर्भ मायने रखते हैं। योग्यता के साथ भाग्य का भी अपना मूल्य है, लेकिन प्राथमिकता के अनुसार संपर्क वाले अभिनेता को अक्सर अवसर मिलता है।

अभिनेत्री ने कहा, यदि प्रतिभा कड़ी मेहनत नहीं करती तो कड़ी मेहनत प्रतिभा को हरा देती है। हालांकि मुझे अपने देश के बजाय वैश्विक फिल्म उद्योगों में अधिक अवसर मिले हैं। मुझे नहीं लगता कि यहां मेरी प्रतिभा को महत्व दिया जाता है और मैंने उससे समझौता कर लिया है। मुझे इसकी परवाह नहीं है कि सारी भूमिकाएं भाई-भतीजावाद के पास चली जाएंगी, मैं अपने अवसर खुद बनाऊंगी।अनीशा ने साझा किया, मुझे भाई-भतीजावाद के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहना है।

यह बॉलीवुड में हर जगह है। मुझे लगता है कि मैं किसी से भी दोस्ती कर सकती हूं, इसलिए मैं कई स्टार किड्स से दोस्ती करती हूं, लेकिन मुझे लगता है कि बॉलीवुड को सीमित कलात्मक प्रयासों तक सीमित रहने के बजाय प्रतिभा खोज के वैश्विक स्तर पर कूदना चाहिए और जब तक ऐसा नहीं होता, मैं वैश्विक फिल्म उद्योगों पॉलीवुड और टॉलीवुड से जुड़ी रहूंगी।उन्होंने हाल ही में उमराव जान फेम मुजफ्फर अली के लिए एक म्यूजिकल प्ले आनंद भी किया था।उन्होंने कहा, मैं लॉस एंजिल्स में एक नाटक में अभिनय कर रही थी और दर्शकों के बीच बैठे फिल्म निर्माता बिल मैकएडम्स जूनियर की नजर मुझ पर पड़ी। उन्होंने मुझे मेरी पहली स्वतंत्र हॉलीवुड फिल्म में मुख्य भूमिका में लिया। मेरा मानना है कि व्यक्ति को वही करते रहना चाहिए जो उसे पसंद है।

साड़ी में पलक तिवारी के बोल्ड अवतार ने मचाया तहलका

मुंबई
 टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी भी ग्लैमरस दुनिया में आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. बेहद ही कम समय में पलक ने इस मुकाम को हासिल किया है. एक्ट्रेस ने अभी हाल में अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं. पलक तिवारी अपनी लेटेस्ट तस्वीरों से फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ाए हुए हैं. पीली साड़ी एयर डीप नेक ब्लाउज में उनकी कुछ तस्वीरें फैंस को काफी पसंद आ रही हैं. एक्ट्रेस अपनी अदाओं और अदाएगी से फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ाए रहती हैं. उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर धमाल मचाती हैं.

पीले कलर की साड़ी में पलक तिवारी बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं. उनके इस पोस्ट पर फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक्ट्रेस पलक तिवारी अपने कातिलाना अंदाज और मनमोहक स्माइल से सभी का दिल घायल कर देती हैं. पलक तिवारी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होती हैं. वहीं, फैंस को उनकी तस्वीरें काफी पसंद आती हैं. पंजाबी सिंगर हार्डी संधू के साथ पलक ने बिजली बिजली सॉन्?ग किया है. ये गाना इतना पॉपुलर हुआ कि उनका नाम फैंस बिजली गर्ल ही बुलाने लगे.

मलाइका ने पहनी ऐसी ट्रांसपेरेंट ड्रेस, रोशनी पड़ी तो दिख रहा….

मुंबई

बॉलीवुड अभिनेत्री मलायका अरोरा ने हाल ही में अपना नया म्यूजिक वीडियो लॉन्च किया है, जिसमें हसीना ने बेहद अश्लील कपड़े पहने हैं! मलाइका ने पहनी ऐसी स्कर्ट कि हाथ लगाते ही दिख जाए अंदर का सबकुछ! एक्ट्रेस के लुक ने सभी को हैरान कर दिया.

मलाईका अरोड़ा पहनें सी थ्रू स्कर्ट: मलायका अरोड़ा कई सालों से बॉलीवुड में हैं और आज भी यह खूबसूरती लुक और फिटनेस के मामले में टॉप एक्ट्रेसेस को कड़ी टक्कर देती है। मलाइका अरोड़ा अपने काम से ज्यादा अपने लुक्स और बोल्ड ड्रेसेस की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। आपको बता दें कि इस हसीना ने हाल ही में अपना नया म्यूजिक वीडियो (मलाइका अरोड़ा म्यूजिक वीडियो) लॉन्च किया है जिसमें उनके साथ पंजाबी सिंगर और एक्टर गुरु रंधावा हैं। इस वीडियो के लॉन्च इवेंट में गुरु और मलाइका ने अपने नए गाने पर एक साथ डांस किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस म्यूजिक वीडियो लॉन्च के लिए मलाइका ने ऐसी स्कर्ट पहनी थी जिस पर रोशनी पड़ते ही अंदर का सब कुछ नजर आ रहा था…

मलाइका अरोड़ा ने इतने पतले फैब्रिक की स्कर्ट पहनी थी
जैसा कि हमने आपको अभी बताया, अपने नए म्यूजिक वीडियो के लॉन्च पर मलाइका ने को-ऑर्ड स्कर्ट और क्रॉप टॉप पहना था। इस लुक में बेशक मलाइका बेहद खूबसूरत लग रही थीं लेकिन कुछ ऐसा हुआ जिसने सबका ध्यान खींच लिया। मलायका की स्कर्ट एक सीक्वेंस स्कर्ट थी और इसका कपड़ा काफी पतला था जिसके कारण हसीना ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गईं!

रोशनी होते ही सब कुछ दिख रहा था, नजरें एक ही जगह टिकी हुई थीं!
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि मलाइका अरोड़ा गुरु रंधावा के साथ उनके ही गाने पर डांस कर रही हैं. बैकग्राउंड में उनके गाने का वीडियो चल रहा है और दोनों सामने खड़े होकर परफॉर्म कर रहे हैं. प्रदर्शन के कारण सारी रोशनी गुरु और मलायका पर केंद्रित है; जब लाइट पत्नी मलायका की स्कर्ट पर पड़ी तो एक्ट्रेस का पहना हुआ अंडरगारमेंट नजर आ रहा था। अर्जुन कपूर की गर्लफ्रेंड का ये बोल्ड वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.