भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने बेल्जियम को 3-2 से हराया, दर्ज की लगातार तीसरी जीत
भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने बेल्जियम को 3-2 से हराया, दर्ज की लगातार तीसरी जीत
एंटवर्प, 13 जून । भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने बेल्जियम को 3-2 से शिकस्त देकर यूरोप दौरे में अपना लगातार तीसरा गेम जीत लिया है। हॉकी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेले गए इस मुकाबले में भारत की ओर से सोनम (4), लालथंतलुंगी (32) और कनिका सिवाच (51) ने गोल दागे, जबकि बेल्जियम के लिए मैरी गोएन्स (37) और मार्टे मैरी (40) ने गोल किए। भारत ने खेल में शुरुआती बढ़त हासिल कर ली थी। मुकाबले के चौथे मिनट में सोनम ने फील्ड गोल करके स्कोरिंग शुरू कर दी। भारत ने पहले हाफ में अपनी बढ़त बनाए रखी और फिर 32वें मिनट में लालथंतलुंगी के पेनाल्टी कॉर्नर गोल से तीसरे क्वार्टर में इस लीड को 2-0 से मजबूत कर दिया। इसके बाद बेल्जियम ने तुरंत जवाबी हमला करते हुए 37वें और 40वें मिनट में लगातार दो गोल करके खेल को 2-2 से बराबरी पर ला दिया। मैरी गोएन्स ने पेनाल्टी स्ट्रोक के जरिए टीम के लिए पहला गोल किया, इसके बाद मार्टे मैरी ने फील्ड गोल दागा।
एंटवर्प, 13 जून । भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने बेल्जियम को 3-2 से शिकस्त देकर यूरोप दौरे में अपना लगातार तीसरा गेम जीत लिया है। हॉकी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेले गए इस मुकाबले में भारत की ओर से सोनम (4), लालथंतलुंगी (32) और कनिका सिवाच (51) ने गोल दागे, जबकि बेल्जियम के लिए मैरी गोएन्स (37) और मार्टे मैरी (40) ने गोल किए। भारत ने खेल में शुरुआती बढ़त हासिल कर ली थी। मुकाबले के चौथे मिनट में सोनम ने फील्ड गोल करके स्कोरिंग शुरू कर दी। भारत ने पहले हाफ में अपनी बढ़त बनाए रखी और फिर 32वें मिनट में लालथंतलुंगी के पेनाल्टी कॉर्नर गोल से तीसरे क्वार्टर में इस लीड को 2-0 से मजबूत कर दिया। इसके बाद बेल्जियम ने तुरंत जवाबी हमला करते हुए 37वें और 40वें मिनट में लगातार दो गोल करके खेल को 2-2 से बराबरी पर ला दिया। मैरी गोएन्स ने पेनाल्टी स्ट्रोक के जरिए टीम के लिए पहला गोल किया, इसके बाद मार्टे मैरी ने फील्ड गोल दागा।