भारत में टी20 वर्ल्ड कप खेलने पर बांग्लादेश ने अब क्या कहा?

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के खेल सलाहकार आसिफ़ नज़रुल ने कहा है कि आईसीसी की सिक्योरिटी टीम ने बांग्लादेश के टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने पर तीन चिंताएं ज़ाहिर की हैं. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन अगले महीने भारत में होना है. बीबीसी बांग्ला के मुताबिक़, आसिफ़ नज़रुल ने कहा, आईसीसी की सिक्योरिटी टीम ने उन तीन चीज़ों के बारे में बताया है जिससे बांग्लादेश के खिलाड़ियों की सुरक्षा को ख़तरा पैदा हो सकता है. नज़रुल ने कहा, पहली वजह बांग्लादेश की टीम में मुस्तफ़िज़ुर रहमान को शामिल करना हो सकती है. दूसरी वजह ये है कि बांग्लादेशी समर्थक टीम की जर्सी में घूमते हैं. तीसरा ये है कि जैसे-जैसे चुनाव नज़दीक आएंगे, टीम की सुरक्षा संबंधी चिंताएं बढ़ जाएंगी. आसिफ़ नज़रुल ने कहा, आईसीसी की सिक्योरिटी टीम की इन बातों से यह साबित हो गया है कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए भारत में टी20 विश्व कप खेलने के हालात नहीं हैं. आसिफ़ नज़रुल ने कहा, हमने आईसीसी को दो पत्र भेजे हैं और पत्र भेजने के बाद हम आईसीसी की प्रतिक्रिया का इंतज़ार कर रहे हैं. हालिया दिनों में भारत और बांग्लादेश के रिश्तों में तनाव बढ़ा हुआ है. हाल ही में बीसीसीआई ने बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफ़िज़ुर रहमान के इस साल आईपीएल में खेलने पर भी रोक लगा दी थी.(bbc.com/hindi)

भारत में टी20 वर्ल्ड कप खेलने पर बांग्लादेश ने अब क्या कहा?
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के खेल सलाहकार आसिफ़ नज़रुल ने कहा है कि आईसीसी की सिक्योरिटी टीम ने बांग्लादेश के टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने पर तीन चिंताएं ज़ाहिर की हैं. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन अगले महीने भारत में होना है. बीबीसी बांग्ला के मुताबिक़, आसिफ़ नज़रुल ने कहा, आईसीसी की सिक्योरिटी टीम ने उन तीन चीज़ों के बारे में बताया है जिससे बांग्लादेश के खिलाड़ियों की सुरक्षा को ख़तरा पैदा हो सकता है. नज़रुल ने कहा, पहली वजह बांग्लादेश की टीम में मुस्तफ़िज़ुर रहमान को शामिल करना हो सकती है. दूसरी वजह ये है कि बांग्लादेशी समर्थक टीम की जर्सी में घूमते हैं. तीसरा ये है कि जैसे-जैसे चुनाव नज़दीक आएंगे, टीम की सुरक्षा संबंधी चिंताएं बढ़ जाएंगी. आसिफ़ नज़रुल ने कहा, आईसीसी की सिक्योरिटी टीम की इन बातों से यह साबित हो गया है कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए भारत में टी20 विश्व कप खेलने के हालात नहीं हैं. आसिफ़ नज़रुल ने कहा, हमने आईसीसी को दो पत्र भेजे हैं और पत्र भेजने के बाद हम आईसीसी की प्रतिक्रिया का इंतज़ार कर रहे हैं. हालिया दिनों में भारत और बांग्लादेश के रिश्तों में तनाव बढ़ा हुआ है. हाल ही में बीसीसीआई ने बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफ़िज़ुर रहमान के इस साल आईपीएल में खेलने पर भी रोक लगा दी थी.(bbc.com/hindi)