मकर संक्रांति पर मंदसौर में छाया कोहरा:विजिबिलिटी 200 मीटर, तापमान पहुंचा 7 डिग्री; कल बूंदाबांदी की संभावना

मकर संक्रांति पर्व के दिन मंदसौर जिले में घने कोहरा छाया रहा, इससे जनजीवन प्रभावित दिखा। मंगलवार सुबह विजिबिलिटी घटकर मात्र 200 मीटर तक सीमित रह गई। इस दौरान धूप दोपहर 11 बजे के बाद निकली। मौसम विभाग के अनुसार, जिले में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। दिन और रात के तापमान में लगातार गिरावट जारी है। मौसम वैज्ञानिक प्रकाश धामले ने बताया कि 14 जनवरी से एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय हो रहा है। इस सिस्टम का प्रभाव 15 और 16 जनवरी को प्रदेश में देखने को मिल सकता है। जिससे कारण कुछ क्षेत्रों में बूंदाबांदी की संभावना है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि जैसे ही यह सिस्टम गुजरेगा, प्रदेश में ठंड का प्रकोप और बढ़ जाएगा।

मकर संक्रांति पर मंदसौर में छाया कोहरा:विजिबिलिटी 200 मीटर, तापमान पहुंचा 7 डिग्री; कल बूंदाबांदी की संभावना
मकर संक्रांति पर्व के दिन मंदसौर जिले में घने कोहरा छाया रहा, इससे जनजीवन प्रभावित दिखा। मंगलवार सुबह विजिबिलिटी घटकर मात्र 200 मीटर तक सीमित रह गई। इस दौरान धूप दोपहर 11 बजे के बाद निकली। मौसम विभाग के अनुसार, जिले में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। दिन और रात के तापमान में लगातार गिरावट जारी है। मौसम वैज्ञानिक प्रकाश धामले ने बताया कि 14 जनवरी से एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय हो रहा है। इस सिस्टम का प्रभाव 15 और 16 जनवरी को प्रदेश में देखने को मिल सकता है। जिससे कारण कुछ क्षेत्रों में बूंदाबांदी की संभावना है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि जैसे ही यह सिस्टम गुजरेगा, प्रदेश में ठंड का प्रकोप और बढ़ जाएगा।