विक्रम यूनिवर्सिटी में एमए की परीक्षा 9 मई तक रद्द:योगा और दर्शनशास्त्र के पेपर में गड़बड़ी, समय में भी हुआ बदलाव

उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय में एमए दूसरे और चौथे सेमेस्टर की परीक्षाओं में लगातार गड़बड़ियां सामने आ रही हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने योगा और दर्शनशास्त्र विषय की 9 मई तक की सभी परीक्षाएं रद्द कर दी हैं। सुमन मानविकी भवन में इन विषयों की परीक्षा के दौरान तीन बार गड़बड़ी की शिकायतें मिलीं। 3 मई को प्रश्न पत्र में हिंदी वर्जन नहीं था। 5 मई को योगा और दर्शनशास्त्र के प्रश्न पत्रों में गलतियां थीं। 6 मई को एमए अर्थशास्त्र के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा में 8 मई का प्रश्न पत्र बांट दिया गया। वहीं, कुलगुरु प्रो. अर्पण भारद्वाज ने बताया कि नई परीक्षा तिथियों की घोषणा बाद में की जाएगी। फिलहाल प्रश्न पत्र में हुई गड़बड़ी की जांच की जा रही है। इस मामले में उन्होंने सभी अधिकारियों और विभागाध्यक्षों के साथ बैठक भी की। परीक्षा के समय में किया गया बदलाव विश्वविद्यालय ने परीक्षा समय में भी बदलाव किया है। कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार शर्मा के मुताबिक, अब पहली पाली सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक होगी। इससे पहले यह सुबह 8 से 11 बजे और दोपहर 12 से 3 बजे का था।

विक्रम यूनिवर्सिटी में एमए की परीक्षा 9 मई तक रद्द:योगा और दर्शनशास्त्र के पेपर में गड़बड़ी, समय में भी हुआ बदलाव
उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय में एमए दूसरे और चौथे सेमेस्टर की परीक्षाओं में लगातार गड़बड़ियां सामने आ रही हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने योगा और दर्शनशास्त्र विषय की 9 मई तक की सभी परीक्षाएं रद्द कर दी हैं। सुमन मानविकी भवन में इन विषयों की परीक्षा के दौरान तीन बार गड़बड़ी की शिकायतें मिलीं। 3 मई को प्रश्न पत्र में हिंदी वर्जन नहीं था। 5 मई को योगा और दर्शनशास्त्र के प्रश्न पत्रों में गलतियां थीं। 6 मई को एमए अर्थशास्त्र के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा में 8 मई का प्रश्न पत्र बांट दिया गया। वहीं, कुलगुरु प्रो. अर्पण भारद्वाज ने बताया कि नई परीक्षा तिथियों की घोषणा बाद में की जाएगी। फिलहाल प्रश्न पत्र में हुई गड़बड़ी की जांच की जा रही है। इस मामले में उन्होंने सभी अधिकारियों और विभागाध्यक्षों के साथ बैठक भी की। परीक्षा के समय में किया गया बदलाव विश्वविद्यालय ने परीक्षा समय में भी बदलाव किया है। कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार शर्मा के मुताबिक, अब पहली पाली सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक होगी। इससे पहले यह सुबह 8 से 11 बजे और दोपहर 12 से 3 बजे का था।