शिवपुरी में अवैध खनन पर कलेक्टर सख्त:मुक्तिधाम व कठमई में हो रही थी लाल मुरम की खुदाई; 3 डंपर जब्त, 6 के खिलाफ मामला दर्ज

शिवपुरी में हो रही अवैध लाल मुरम की खुदाई पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है। प्रशासन ने तीन डंपर पकड़े हैं, साथ ही बुधवार की देर शाम कोतवाली में दो नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत मामला भी दर्ज कराया है। दरअसल, शहर के फतेहपुर क्षेत्र नई पुलिस लाइन के सामने खनन माफियाओं ने मुक्तिधाम के आस-पास की जमीन से लाल मुरम खोद कर बड़े बड़े गड्डे कर दिए थे। यहां के मुक्तिधाम पर अंतिम संस्कार के लिए लाए जाने वाली शवयात्रा को खुदाई कर किये गए गड्ढों के बीच से होकर गुजरना पड़ता था। इससे आमजन को परेशानी हो रही थी। बताया गया है कि इस भूमि पर राजनितिक संरक्षण के तहत खनन माफिया अवैध रूप से जेसीबी और डंपर की मदद से खुदाई में जुटे थे। जबकि सामने बनी नई पुलिस लाइन में कई पुलिसकर्मी सहित अधिकारी निवास करते हैं। इसके अतिरिक्त कठमई क्षेत्र से भी लाल मुरम की खुदाई अवैध रूप से कई स्थानों पर की जा रही थी। जन सुनवाई में ग्रामीणों ने दर्ज कराई थी शिकायत वहीं, जनसुनवाई में भी अवैध मुरम की खुदाई पर रोक लगाने के मुडेनी के ग्रामीणों ने कलेक्टर से शिकायत दर्ज कराई गई थी। पिछले दो दिनों खनन माफियाओं के अवैध लाल मुरम के खनन और परिवहन से जुड़े कई वीडियो भी वायरल हुए थे। इसके बाद प्रशासन हरकत में आया। इस मामले में जिला कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। 2 नामजद और 4 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज शिवपुरी एसडीएम उमेश कौरव और जिला खनिज अधिकारी प्रमोद शर्मा के निर्देशन में खनिज निरीक्षक सोनू श्रीवास ने कार्रवाई करते हुए ईस्टर्न हाइट स्कूल के पीछे छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया था। यहां लाल मुरम के खनन में संलिप्त एक हाइवा और दो डंपर पकड़े गए थे। लेकिन टीम को देख जेसीबी का ड्राइवर जेसीबी को लेकर भाग गया था। मौके से तीनों डंपरों को नगर पालिका के ड्राइवरों के द्वारा यातायात थाने में रखवाया गया। बाद में खनिज निरीक्षक सोनू श्रीवास ने थाना कोतवाली में पहुंचकर बुधवार की देर शाम मामला दर्ज कराया। कोतवाली पुलिस ने गजराज रावत, भूरा रावत और चार अज्ञात के खिलाफ मध्यप्रदेश खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया हैं।

शिवपुरी में अवैध खनन पर कलेक्टर सख्त:मुक्तिधाम व कठमई में हो रही थी लाल मुरम की खुदाई; 3 डंपर जब्त, 6 के खिलाफ मामला दर्ज
शिवपुरी में हो रही अवैध लाल मुरम की खुदाई पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है। प्रशासन ने तीन डंपर पकड़े हैं, साथ ही बुधवार की देर शाम कोतवाली में दो नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत मामला भी दर्ज कराया है। दरअसल, शहर के फतेहपुर क्षेत्र नई पुलिस लाइन के सामने खनन माफियाओं ने मुक्तिधाम के आस-पास की जमीन से लाल मुरम खोद कर बड़े बड़े गड्डे कर दिए थे। यहां के मुक्तिधाम पर अंतिम संस्कार के लिए लाए जाने वाली शवयात्रा को खुदाई कर किये गए गड्ढों के बीच से होकर गुजरना पड़ता था। इससे आमजन को परेशानी हो रही थी। बताया गया है कि इस भूमि पर राजनितिक संरक्षण के तहत खनन माफिया अवैध रूप से जेसीबी और डंपर की मदद से खुदाई में जुटे थे। जबकि सामने बनी नई पुलिस लाइन में कई पुलिसकर्मी सहित अधिकारी निवास करते हैं। इसके अतिरिक्त कठमई क्षेत्र से भी लाल मुरम की खुदाई अवैध रूप से कई स्थानों पर की जा रही थी। जन सुनवाई में ग्रामीणों ने दर्ज कराई थी शिकायत वहीं, जनसुनवाई में भी अवैध मुरम की खुदाई पर रोक लगाने के मुडेनी के ग्रामीणों ने कलेक्टर से शिकायत दर्ज कराई गई थी। पिछले दो दिनों खनन माफियाओं के अवैध लाल मुरम के खनन और परिवहन से जुड़े कई वीडियो भी वायरल हुए थे। इसके बाद प्रशासन हरकत में आया। इस मामले में जिला कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। 2 नामजद और 4 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज शिवपुरी एसडीएम उमेश कौरव और जिला खनिज अधिकारी प्रमोद शर्मा के निर्देशन में खनिज निरीक्षक सोनू श्रीवास ने कार्रवाई करते हुए ईस्टर्न हाइट स्कूल के पीछे छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया था। यहां लाल मुरम के खनन में संलिप्त एक हाइवा और दो डंपर पकड़े गए थे। लेकिन टीम को देख जेसीबी का ड्राइवर जेसीबी को लेकर भाग गया था। मौके से तीनों डंपरों को नगर पालिका के ड्राइवरों के द्वारा यातायात थाने में रखवाया गया। बाद में खनिज निरीक्षक सोनू श्रीवास ने थाना कोतवाली में पहुंचकर बुधवार की देर शाम मामला दर्ज कराया। कोतवाली पुलिस ने गजराज रावत, भूरा रावत और चार अज्ञात के खिलाफ मध्यप्रदेश खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया हैं।