विराट कोहली ने एशिया कप 2023 से पहले पास किया यो-यो टेस्ट, जानें कितना किया स्कोर
नई दिल्ली भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आगामी एशिया कप 2023 से...
नई दिल्ली
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आगामी एशिया कप 2023 से पहले यो-यो टेस्ट पास कर लिया है। कोहली ने इसकी जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट करके दी। कोहली ने इस दौरान यह भी बताया कि उन्हें इस टेस्ट में कितना स्कोर मिला। बता दें, यो-यो टेस्ट में पास होने के लिए भारतीय खिलाड़ियों को कम से कम 17.1 स्कोर करने की आवश्यकता होती है। एशिया कप से पहले बेंगलुरु के अलूर में आगामी भारतीय टीम का कैंप लगा है जहां सभी खिलाड़ियों को यो-यो टेस्ट देना अनिवार्य है। बीसीसीआई ने हाल ही में इस टूर्नामेंट के लिए 17 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान किया था।
विराट कोहली ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर यो-यो टेस्ट पूरा करने के बाद की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा 'खतरनाक कोन के बीच यो-यो टेस्ट खत्म करने की खुशी। 17.2 डन।'विराट कोहली ने इस यो-यो टेस्ट में 17.2 स्कोर किया है, अन्य खिलाड़ियों का रिजल्ट अभी तक सामने नहीं आया है।
यो-यो टेस्ट में भारतीय खिलाड़ियों का बेस्ट प्रदर्शन
बात यो-यो टेस्ट के इतिहास में भारतीय खिलाड़ियों के रिकॉर्ड की करें तो, विराट कोहली समेत हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा अधिकतम 19-19 स्कोर कर चुके हैं। वहीं मनीष पांड्या 19.2 और अनकैप्ड खिलाड़ी मयंक डागर 19.3 स्कोर कर चुके हैं। वहीं जम्मू और कश्मीर के क्रिकेटर अहमद बंदे के नाम भारत के लिए यो-यो टेस्ट में सर्वाधिक स्कोर है। इस खिलाड़ी ने 2018 में इस टेस्ट में 19.4 स्कोर किया था।
एशिया कप स्क्वॉड में किन खिलाड़ियों पर रहेगी नजरें
चोट के बाद वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर और केएल राहुल पर इस यो-यो टेस्ट के दौरान सबसे ज्यादा नजर रहेगी। वहीं आयरलैंड दौरे पर वापसी कर चुके जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा को भी यह टेस्ट पास करना होगा।
एक रिपोर्ट के मुताबिक शीर्ष खिलाड़ियों को 13-दिवसीय फिटनेस प्रोग्राम में शामिल किया गया है, जिसमें उनके फिटनेस और ब्लड सहित पूरे शरीर का टेस्ट किया जाएगा। इस दौरान अगर वह निर्धारित मानकों को नहीं पूरा कर पाएंगे तो उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। जिन मापदंडों की जांच की जाएगी उनमें लिपिड प्रोफाइल, रक्त शर्करा (उपवास और पीपी), यूरिक एसिड, कैल्शियम, विटामिन बी12 और डी, क्रिएटिनिन, टेस्टोस्टेरोन शामिल हैं। कई बार डेक्सा परीक्षण भी होते हैं। यह हड्डियों के घनत्व की जांच करने के लिए एक प्रकार का स्कैन है। आगामी एशिया कप और विश्व कप से पहले बीसीसीआई खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर कोई रिस्त नहीं लेना चाहता।