श्योपुर के मेखड़ाहेड़ी में 33 KV लाइन का टूटा पोल:किसानों की खेती में बन रहा बाधा; 2021 से नहीं हुआ सुधार
श्योपुर के मेखड़ाहेड़ी में 33 KV लाइन का टूटा पोल:किसानों की खेती में बन रहा बाधा; 2021 से नहीं हुआ सुधार
श्योपुर जिले की बड़ौदा तहसील के ग्राम मेखड़ाहेड़ी में अगस्त 2021 में आई बाढ़ से 33 केवी की बिजली लाइन का पोल क्षतिग्रस्त हो गया था। बिजली कंपनी श्योपुर ने अब तक इसकी मरम्मत नहीं की है। किसान नेता राधेश्याम मीणा मूंडला के अनुसार गंगाधर मीणा के खेत से गुजरने वाली लाइन का खंभा टूटकर झुक गए हैं। बिजली के तार नीचे लटक रहे हैं। इस कारण खेतों में काम करने वाले किसानों की जान जोखिम में है। ग्रामीण और किसान दो प्रमुख समस्याओं का सामना कर रहे हैं। बिजली आपूर्ति बाधित होने से खेती प्रभावित हो रही है। टूटे खंभों और लटकते तारों से दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। राधेश्याम मीणा ने बिजली कंपनी श्योपुर को चेताया है। उनका कहना है कि यदि कोई जनहानि होती है तो इसकी जिम्मेदारी कंपनी की होगी। एस्टीमेट तैयार, जल्द होगा काम बिजली कंपनी के पांडोला प्रभारी जेई संजय शाक्य ने बताया है कि इस मामले में जानकारी सामने आ थी। इसके बाद एस्टीमेट बनकर तैयार किया है। जल्द ही कार्य को शुरू कराया जाएगा।
श्योपुर जिले की बड़ौदा तहसील के ग्राम मेखड़ाहेड़ी में अगस्त 2021 में आई बाढ़ से 33 केवी की बिजली लाइन का पोल क्षतिग्रस्त हो गया था। बिजली कंपनी श्योपुर ने अब तक इसकी मरम्मत नहीं की है। किसान नेता राधेश्याम मीणा मूंडला के अनुसार गंगाधर मीणा के खेत से गुजरने वाली लाइन का खंभा टूटकर झुक गए हैं। बिजली के तार नीचे लटक रहे हैं। इस कारण खेतों में काम करने वाले किसानों की जान जोखिम में है। ग्रामीण और किसान दो प्रमुख समस्याओं का सामना कर रहे हैं। बिजली आपूर्ति बाधित होने से खेती प्रभावित हो रही है। टूटे खंभों और लटकते तारों से दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। राधेश्याम मीणा ने बिजली कंपनी श्योपुर को चेताया है। उनका कहना है कि यदि कोई जनहानि होती है तो इसकी जिम्मेदारी कंपनी की होगी। एस्टीमेट तैयार, जल्द होगा काम बिजली कंपनी के पांडोला प्रभारी जेई संजय शाक्य ने बताया है कि इस मामले में जानकारी सामने आ थी। इसके बाद एस्टीमेट बनकर तैयार किया है। जल्द ही कार्य को शुरू कराया जाएगा।