नोटिस पर नोटिस, फिर भी दोषी पंचायत सचिव पर कार्रवाई नहीं !

छत्तीसगढ़ संवाददाता महासमुंद, 21 मई। पंचायत सचिव के द्वारा चार साल से अधिक समय व्यतीत होने के बाबजूद पंचायत का शासकीय रिकार्ड प्रस्तुत नहीं किया है। इसकी जानकारी सीईओ जिला पंचायत महासमुंद को होने के बाद भी दोषी पंचायत सचिव की कई बार जांच हो चुकी है। कार्रवाई नहीं हो रही, न ही कार्यालय को रिकॉर्ड मिल पा रहा। मालूम हो कि यह प्रकरण ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर का है। जहां की पंचायत सचिव कुन्ती आवड़े हैं। इनका तबादला जब लक्ष्मीपुर ग्राम पंचायत से भतकुन्दा ग्राम पंचायत में हुआ था, तब लक्ष्मीपुर पंचायत सचिव मुरलीधर साव को इन्होंने पंचायत का कोई भी शासकीय रिकार्ड नहीं सौंपा था।

नोटिस पर नोटिस, फिर भी दोषी पंचायत सचिव पर कार्रवाई नहीं !
छत्तीसगढ़ संवाददाता महासमुंद, 21 मई। पंचायत सचिव के द्वारा चार साल से अधिक समय व्यतीत होने के बाबजूद पंचायत का शासकीय रिकार्ड प्रस्तुत नहीं किया है। इसकी जानकारी सीईओ जिला पंचायत महासमुंद को होने के बाद भी दोषी पंचायत सचिव की कई बार जांच हो चुकी है। कार्रवाई नहीं हो रही, न ही कार्यालय को रिकॉर्ड मिल पा रहा। मालूम हो कि यह प्रकरण ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर का है। जहां की पंचायत सचिव कुन्ती आवड़े हैं। इनका तबादला जब लक्ष्मीपुर ग्राम पंचायत से भतकुन्दा ग्राम पंचायत में हुआ था, तब लक्ष्मीपुर पंचायत सचिव मुरलीधर साव को इन्होंने पंचायत का कोई भी शासकीय रिकार्ड नहीं सौंपा था।